Tuesday, January 14

सिरसा। (सतीश बंसल )

बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बनाए गए पक्का मोर्चा धरनास्थल पर किसानों द्वारा यूपी लखीमपुर खीरी में हुए घटनाक्रम में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि पक्का मोर्चा पर शहीद हुए किसानों को सुबह सुखमनी साहिब का पाठ करवाकर अंतिम अरदास करवाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में जिलेभर से किसानों ने पहुंचकर शहीद किसानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसान आंदोलनरत हैं। यूपी के लखीमपुर खीरी में कुछ दिन पूर्व बीजेपी नेता के बेटे ने अपने साथियों के साथ धरनारत लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वहां बैठे चार किसान बुरी तरह कुचले गए और काफी घायल भी हुए। इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार की ओर से सहानुभूति के लिए दो शब्द भी किसानों के लिए अपने मुख से नहीं निकले। भारूखेड़ा ने कहा कि ये घटना प्रदेश के सीएम मनोहरलाल के उस बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से लठ उठाने का बयान दिया था, जोकि एक प्रदेश के मुखिया होने के नाते उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर आमजन को त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर रही है, लेकिन उसे ये नहीं पता कि जिस जनता ने उसे सत्ता में बैठाया है, वहीं जनता उसे अर्श से फर्श पर धकेलने में देर नहीं लगाएगी। जब तक तीनों कृषि कानून वापिस नहीं होते, किसान यहां से टस से मस नहीं होंगे। इस मौके पर सतपाल सिंह सिरसा, जिंदा नानूआना, हैप्पी रानियां, सुखविंद्र सिंह धर्मपुरा, लखा सिंह अलीकां, चन औलख सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।