Friday, January 3

समाजहित के कार्य करने में इन्नरव्हील क्लब अग्रणी:नीता पूरी
सिरसा।
(सतीश बंसल )
इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइटस द्वारा हेलन केलर ब्लाइंड स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीता पूरी विशेष रूप से उपस्थित हुई। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ. रचना अग्रवाल, सचिव निशा सर्राफ, कोषाध्यक्ष अंजु गोयल, वरिष्ठ सदस्य नेहा गुप्ता व निशा रातुसरिया सहित क्लब के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। क्लब द्वारा क्लब सदस्य नेहा गुप्ता के सहयोग से स्कूल में इंवर्टर व बैटरी प्रदान की गई व स्कूल के लगभग 80 विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ क्लब सदस्यों ने समय बिताकर उनको फल एवं मिठाइयां बांटी।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीता पूरी ने कहा कि इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइटस अभी हाल ही में गठित हुआ है और इसने शुरूआती दौर में ही समाजहित में अनेक कार्य किए हैं जोकि काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लबें समाजहित में जरूरतमंदों के साथ हमेशा खड़ी रहती है और जरूरत पडऩे पर हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती हेै। क्लब अध्यक्ष डॉ. रचना अग्रवाल ने कहा कि क्लब के गठन का मुख्य उद्देश्य समाजहित में कार्य करके अपनी एक अलग पहचान बनाना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में क्लब कार्य कर रहा है और शीघ्र ही यह क्लब समाजहित में अपने नाम के अनुरूप नई ऊंचाइयां छुएगा। उन्होंने आज के प्रोजेक्ट के लिए क्लब सदस्य नेहा गुप्ता का आभार जताया।