हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी अध्यक्षता में सिरसा में मौन व्रत

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री विवेक बंसल जी , व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी अध्यक्षता में सिरसा में मौन व्रत व कांग्रेस सम्मेलन , साथ मे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी भी मौजूद थे

        लखीमपुर खीरी में भाजपा के कथित नेताओं व् कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की दिन दहाड़े की गई हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। इससे भी दुखद: यह है कि इस घटनाक्रम से पहले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी ने किसानों को मारने की खुली चुनौती दी थी। इस कृत्य के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने खुले तौर पर कहा है कि किसानों को रोंदने वाले वाहन को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू चला रहा था और वह जीप भी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अथवा उनके परिवार के नाम पर पंजीकृत है। किसानों के विरोध और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी सभी आरोपियों या मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई है। शर्म की बात तो यह है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इस नृशंस हत्या पर सांत्वना का एक शब्द भी नहीं कहा है।

         अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कि माननीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी एवं हमारे प्रिय नेता राहुल गाँधी के निर्देशानुसार इस संबंध में पार्टी ने राज्यस्तर पर
बरनाला रोड़, सिरसा में स्थित कॉटन कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यालय के सामने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को उनके पद से तत्काल बखस्ति करने की मांग को लेकर मौन व्रत किया जा रहा है

        46-ऐलनाबाद विधान सभा उपचुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पवन बेनीवाल के पक्ष मे भारी मतदान करवाने तथा कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से *हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी श्री विवेक बंसल ने हरियाणा कांग्रेस के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं की आज एक आवश्यक बैठक ली दोपहर 12:30 बजे निशुराज रिसोर्ट, हिसार रोड़, सिरसा में
उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत कराया जिस बेठक ख़ास तौर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व राम किशन गुजर जी , राजनीतिक सचिव  कुमारी सेलजा जी), डॉक्टर के वी सिंह  , वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,देवेंद्र शर्मा काला व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे