Tuesday, January 14

डिटैक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला ने ट्रैक्टर चोरी करनें वालें आरोपी को भेजा जेल  

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 10 अक्तूबर को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुरज उम्र 33 साल उर्फ सरुपा पुत्र लालचंद वासी गाँव बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप सिह पुत्र राय सिह वासी गांव बतौड जिला पंचकूला नें दिनाक 19.09.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 18.09.2020 को समय करीब 02.00 बजे रात्री को शिकायतकर्ता नें अपना ट्रैक्टर बतौड मे खडा किया था जो ट्रैक्टर मार्का  स्वराज 855 बा रंग लाल को कोई नामालूम व्यकित् चोरी करके ले गया । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आगामी कार्यवाही डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनाक 10 अक्तूबर को गिऱफ्तार कर लिया गया । औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत में लिया गया  औऱ उपरोक्त मामलें में चोरी कियें गयें ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया ।

पंचकूला पुलिस नें 1.01 करोड रुपयें की सरकारी राषि बारे धोखाधडी के मामलें आरोपी को काबू करकें लिया पुलिस रिमाण्ड पर

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि दिनाक 18.03.2020 को नगर निगम पंचकूला के द्वारा पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम आईएचएसडीपी की योजना के बैंक खातें सें 1.04 करोड रुपये की बडी राशि के साथ लेनदेन धोखाधडी करनें बारें शिकायत प्राप्त होनें पर 406,409,419,420,467,468,471,120-बी भा0द0स0, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, निर्देशानुसार अलग से एस.आई.टी. का गठन किया गया । एस.आई.टी. टीम इन्चार्ज ए.सी.पी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा HPS, के द्वारा में मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए कल दिनाक 10 अक्तूबर को मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान हर्ष गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता वासी त्रिलोकपुर मोड रायपुररानी पंचकूला कें रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.03.2020 को नगर निगम पंचकूला के द्वारा थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत प्राप्त हुई कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम आईएचएसडीपी की योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर -2, पंचकूला में खाता खोला गया था । और अब विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ सक्षम अधिकारी द्वारा आरटीजीएस पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने के बावजूद अज्ञात व्यक्तियों के पक्ष में 1.01 करोड़ रुपये की बड़ी राशि के हस्तांतरण के विभिन्न लेनदेन धोखाधड़ी से किए गई है । और जाली आरटीजीएस की प्रतियां जारी करकें 1.01 करोड रुपयें की धोखाधडी पाई गई है । जिस मामलें में एस.आई.टी. के द्वारा दौरानें अनुसधान हेतु 3 आरोपियो को उपरोक्त मामलें में गिरफ्तार किया जा चुका है । औऱ उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी हर्ष गुप्ता को कल दिनाक 10 अक्बूर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–मामलें में तीन पहलें गिरफ्तार किया जा चुका है और चौथें आरोपी हर्ष गुप्ता को गिरफ्तार करकें पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला ने सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 10 अक्तूबर को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें घर सें सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार उम्र 38 साल पुत्र अमर सिह वासी गाँव समलहेडी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 02.10.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में ओम प्रकाश पुत्र नराता राम वासी गांव समलेहडी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला पंजाब से वर्ष 2016 में रिटायर हुआ था । और शिकायतकर्ता का मकान कपूरथला में गांव समलेहडी में है जो वह दिनाक 28.09.2021 को अपने मकान गाँव समलहेडी का बन्द करके दरवाजो में मुख्य गेट का ताला लगा कर वापिस कपूरथला चला गया था औऱ जब दिनाक 2-10-2021 को कपूरथला से वापिस अपने गांव समलेहडी अपने मकान पर देखा तो ताला नही मिला और अदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पडा हुआ मिला । औऱ जो शिकायतकर्ता के मकान सें कोई नामालूम व्यकित दो तोले का सोने का कडा , 4 अगुंठी ,1 सैट गोल्ड- 4 तोला, सोनें के कांटे -1 तोला,1 सैट गोल्ड 2 तोला, माँग टिका ,लेडिज गजरें – 4 तोला, गजरा 3 तोला, व अन्य सामान चोरी करके लें गयें । जिस बारें थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 454,380 भा.द.स.के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जौ दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 10 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया । औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

महिला पुलिस पंचकूला नें अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस गर्वमैन्ट स्कूल व बाल सदन के बच्चो के साथ मनातें हुए दिया सन्देश ।

                    आज दिंनाक 11 अक्तूबर को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS,के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री मति ममता सौदा HPS, के मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राईमरी स्कूल खड़क मंगोली  में और बाल सदन सैक्टर 12 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के माध्यम सें आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चो को डिजिटल तकनीकी जैसे मोबाईल, कम्पयुटर, टैबलेट के बारें जागरुक किया गया औऱ क्या उचित है क्या अनुचित है इस तकनीकी बारें जागरुक किया गया इसके साथ ही बच्चो को ग्रीफ कांउसलर रेणु माथुर और एएसआई करमजीत कौर के द्वारा बच्चो को डिजिटल तकनीकी और गुड टच/ बैड टच, के बारें भी जागरुक किया गया ।

इस साथ बाल सदन सैक्टर 12 पचंकूला व प्राईमरी स्कूल खडक मगौली पंचकूला में मौजूद स्टाफ को भी महिला हैल्पलाईन नम्बर व डायल 112 बारें जागरुक किया गया । एंबुलेंस सेवा, फायर या पुलिस विभाग से संबंधित तत्काल मदद के लिए 112 नम्बर डायल करेंऔर ग्रीफ कांऊसलर नें कहा कि कोविड-19 के तहत दो साल सें बच्चो की पढाई डिजिटल गैजेट पर लगाई जा रही है जैसे कि मोबाईल , लैपटाप, टैबलेंट पर जो बच्चें डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ जुड चुकें है औऱ छोटी उम्र में ही गेमिंग, इंटरनेट सर्फिंग, यू-ट्यूब पर वीडियोज प्ले करने में माहिर हो जातें है । इस तकनीक ने हमारे जीवन को आसान तो बनाया परन्तु इनके गलत् इस्तेमाल से बच्चों में कई तरह की समस्याएं भी देखने में मिलती है । जिससें जरुरत व पढाई के दौरान ही बच्चो को डिजिटल गैजेट दें और ज्यादा बच्चो को मोबाईल फोन व अन्य डिजिटल गैजेट ना दें । और अपनें बच्चो का ध्यान भी रखें की बच्चो लैपटाप,मोबाईल,टैबलेंट पर क्या कर रहें है । इसकें साथ महिला थाना पंचकूला की टीम नें भी बाल सदन सैक्टर 12 पंचकूला में पहुँचकर बच्चो के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस । इस दौरान प्राईमरी स्कूल खड़क मंगोली  के प्राधानाचार्य अक्षय नें महिला पुलिस का धन्यवाद करतें हुए कहा कि पंचकूला पुलिस के द्वारा इस प्रकार के करवायें जा रहें जागरुकता के तहत बच्चो को काफी सिखनें को मिलता है जिससें बच्चें काफी जागरुक भी होतें है ।