किसानों ने रानियां रोड पर बीजेपी नेताओं को दिखाए काले झंडे
सिरसा। (सतीश बंसल)
ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर रानियां रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मीटिंग करने आए भाजपा नेताओं को संयुक्त किसान मोर्चा सिरसा से जुड़े किसानों ने काले झंडे दिखाए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस मौके पर सतपाल सिंह व गुरप्रीत सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है, जिसको लेकर किसान आंदोलनरत हैं। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कानूनों को लेकर देश का अन्नदाता पिछले करीब एक साल से सड़कों पर है, लेकिन इस निर्दयी सरकार को इस बात से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में सरेआम कत्ले आम हुआ, आंदोलनरत किसानों पर भाजपा नेताओं द्वारा गाड़ी चढ़ाकर किसानों को मौत के घाट उतार दिया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है, लेकिन इस पूंजीपतियों की गुलाम हो चुकी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसान नेताओं ने बताया कि प्रदेशभर में किसानों द्वारा निर्णय लेकर भाजपा नेताओं को गंावों में न घुसने देेने के निर्णय लिए जा रहे हैं, ताकि कुंभकर्णी निंद्रा में सोई सरकार जाग सके। किसान नेताओं ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे गोबिंद कांडा का हर गांव में विरोध किया जाएगा। उन्हें किसी भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा, इसके लिए बकायदा गांवों में किसान नेताओं द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग इस सरकार के कारनामों को समझकर इन्हें सबक सिखा सके। इस मौके पर सतपाल सिंह सिरसा, गुरप्रीत सिंह, बलजिंद्र सिंह, गोरा धनी कान, उदय सिंह, अमनप्रीत सिंह, शाना ढिल्लो, हरभेज ढिल्लो सहित अन्य उपस्थित थे।