अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया व कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में किये माता के दर्शन

-पूजा अर्चना कर व यज्ञशाला में आहुति डाल लिया माता का आशीर्वाद

पंचकूला, 11 अक्तूबर:

अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया व कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर श्री रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी व गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया  और श्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी भी उपस्थित थी।

सांसद रतनलाल कटारिया ने देश व प्रदेशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनायें देते हुये कहा कि नवरात्रों के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम देशभर में पूरे हर्षोंल्लास से मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने से भगतजन यहां अपनी मनोकामनायें लेकर आते हैं और माता मनसा देवी उनकी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं।

उन्होंने कहा कि नवरात्रों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व्रत रख महामायी से देश की सुख व समृद्धि की कामना करते है। उन्होंने कहा कि दूसरे नवरात्रे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, पहले दिन हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व तीसरे नवरात्रे पर पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने महामायी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व देश व प्रदेश के लोगों की सुख व समृद्धि के लिये कामना की। उन्होनंे कहा कि आज उन्होंने भी अंबाला लोकसभा के प्रतिनिधि के रूप में हरियाणावासियों व देशवासियों की प्रगति व सुख समृद्धि के लिये कामना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि माता ऐसी सभी अभिलाषाओं को पूरा करेंगी।
कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज उन्होंने महामायी के दर्शन कर प्रदेश व देश के लोगों के लिये मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि साथ ही उन्होंने मां के चरणों में देश व प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन के लिये प्रार्थना की है।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सदस्य नरेंद्र जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।