किसानों ने रानियां रोड पर बीजेपी नेताओं को दिखाए काले झंडे

सिरसा। (सतीश बंसल) 

 ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर रानियां रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मीटिंग करने आए भाजपा नेताओं को संयुक्त किसान मोर्चा सिरसा से जुड़े किसानों ने काले झंडे दिखाए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस मौके पर सतपाल सिंह व गुरप्रीत सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है, जिसको लेकर किसान आंदोलनरत हैं। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कानूनों को लेकर देश का अन्नदाता पिछले करीब एक साल से सड़कों पर है, लेकिन इस निर्दयी सरकार को इस बात से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में सरेआम कत्ले आम हुआ, आंदोलनरत किसानों पर भाजपा नेताओं द्वारा गाड़ी चढ़ाकर किसानों को मौत के घाट उतार दिया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है, लेकिन इस पूंजीपतियों की गुलाम हो चुकी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। किसान नेताओं ने बताया कि प्रदेशभर में किसानों द्वारा निर्णय लेकर भाजपा नेताओं को गंावों में न घुसने देेने के निर्णय लिए जा रहे हैं, ताकि कुंभकर्णी निंद्रा में सोई सरकार जाग सके। किसान नेताओं ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे गोबिंद कांडा का हर गांव में विरोध किया जाएगा। उन्हें किसी भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा, इसके लिए बकायदा गांवों में किसान नेताओं द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग इस सरकार के कारनामों को समझकर इन्हें सबक सिखा सके। इस मौके पर सतपाल सिंह सिरसा, गुरप्रीत सिंह, बलजिंद्र सिंह, गोरा धनी कान, उदय सिंह, अमनप्रीत सिंह, शाना ढिल्लो, हरभेज ढिल्लो सहित अन्य उपस्थित थे।

Exhibits by students of USOL, PU at CLKA Gallery

Chandigarh October 11, 2021

            The Photography exhibition by the students of USOL, Panjab University was inaugurated at Chandigarh Lalit Kala Akademy ’s Gallery at underpass connecting Sector 16 and 17, by Dr. Bheem Malhotra, Chairperson, Chandigarh Lalit Kala Akademy (CLKA) and Prof. Madhurima Verma, Chairperson, University School of Open Learning, PU. The exhibition is supported by CLKA. A total of 20 students pursuing PG Diploma in Photography (PGDP) from University School of Open Learning (USOL), Panjab University, Chandigarh are exhibiting their 55 works. The exhibition is open till 19th October 2021 (Tuesday).

            Prof. Madhurima Verma congratulated the students for displaying their art work for the general public and motivated the students of USOL to further hone their skills and creativity. Dr. Bheem Malhotra interacted with artists and appreciated their exhibited works.

            The photography exhibition was curated under the mentorship of Jeesu Jaskanwar Singh, Coordinator, PGDP and CLKA and in informed that this exhibition is part of the practical paper in the curriculum. The works of Amandeep Singh, Arrush Chopra, Abhinav Poonia, Deepak Gupta, Amanpreet Kaur, Tushar Narula, Suresh Kumar, Sahil Chaudhary, Vikas Kapila, Shubhangi Ambashtha, Neha Sharma, Sourav Joshi, Sarabjit Singh Bhinder, Sakshi Gaur, Vishal Chauhan, Hargobind Singh, Gagan Mittal, Jagdeep Singh, Paramdeep Singh and Jaspinder Singh are exhibited in the Group Photography Exhibition.

            During the USOL’s Personal contact Programme (PCP) students got insight into various aspects of Photography from Sh. Swadesh Talwar, Kulbhushan Kanwar, Vikas Kahol, Pradeep Tewari, Guldeep Singh, Sudhir Baweja, Shivali Raj, Praveen Jaggi, Anurag Malhotra, Neetu Katyal, Rajni Chauhan, Hitesh Vig, Sukhjit Singh, Vikram, Arun Bansal, Kamal Kishore Shankar and Pawan Sing. Besides that, students learnt about art of exhibiting the photographs from Sh. Gurdeep Dhiman, Gursharan Kaur, Michaelangelo and Jaspal Singh. The exhibited works covers wide range of topics like wildlife, nature, street photography, photojournalism, night photography, art photography, etc.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 October

डिटैक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला ने ट्रैक्टर चोरी करनें वालें आरोपी को भेजा जेल  

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 10 अक्तूबर को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुरज उम्र 33 साल उर्फ सरुपा पुत्र लालचंद वासी गाँव बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप सिह पुत्र राय सिह वासी गांव बतौड जिला पंचकूला नें दिनाक 19.09.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 18.09.2020 को समय करीब 02.00 बजे रात्री को शिकायतकर्ता नें अपना ट्रैक्टर बतौड मे खडा किया था जो ट्रैक्टर मार्का  स्वराज 855 बा रंग लाल को कोई नामालूम व्यकित् चोरी करके ले गया । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आगामी कार्यवाही डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनाक 10 अक्तूबर को गिऱफ्तार कर लिया गया । औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत में लिया गया  औऱ उपरोक्त मामलें में चोरी कियें गयें ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया ।

पंचकूला पुलिस नें 1.01 करोड रुपयें की सरकारी राषि बारे धोखाधडी के मामलें आरोपी को काबू करकें लिया पुलिस रिमाण्ड पर

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि दिनाक 18.03.2020 को नगर निगम पंचकूला के द्वारा पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम आईएचएसडीपी की योजना के बैंक खातें सें 1.04 करोड रुपये की बडी राशि के साथ लेनदेन धोखाधडी करनें बारें शिकायत प्राप्त होनें पर 406,409,419,420,467,468,471,120-बी भा0द0स0, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, निर्देशानुसार अलग से एस.आई.टी. का गठन किया गया । एस.आई.टी. टीम इन्चार्ज ए.सी.पी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा HPS, के द्वारा में मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए कल दिनाक 10 अक्तूबर को मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान हर्ष गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता वासी त्रिलोकपुर मोड रायपुररानी पंचकूला कें रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.03.2020 को नगर निगम पंचकूला के द्वारा थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत प्राप्त हुई कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम आईएचएसडीपी की योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर -2, पंचकूला में खाता खोला गया था । और अब विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ सक्षम अधिकारी द्वारा आरटीजीएस पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने के बावजूद अज्ञात व्यक्तियों के पक्ष में 1.01 करोड़ रुपये की बड़ी राशि के हस्तांतरण के विभिन्न लेनदेन धोखाधड़ी से किए गई है । और जाली आरटीजीएस की प्रतियां जारी करकें 1.01 करोड रुपयें की धोखाधडी पाई गई है । जिस मामलें में एस.आई.टी. के द्वारा दौरानें अनुसधान हेतु 3 आरोपियो को उपरोक्त मामलें में गिरफ्तार किया जा चुका है । औऱ उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी हर्ष गुप्ता को कल दिनाक 10 अक्बूर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–मामलें में तीन पहलें गिरफ्तार किया जा चुका है और चौथें आरोपी हर्ष गुप्ता को गिरफ्तार करकें पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला ने सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 10 अक्तूबर को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें घर सें सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार उम्र 38 साल पुत्र अमर सिह वासी गाँव समलहेडी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 02.10.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में ओम प्रकाश पुत्र नराता राम वासी गांव समलेहडी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला पंजाब से वर्ष 2016 में रिटायर हुआ था । और शिकायतकर्ता का मकान कपूरथला में गांव समलेहडी में है जो वह दिनाक 28.09.2021 को अपने मकान गाँव समलहेडी का बन्द करके दरवाजो में मुख्य गेट का ताला लगा कर वापिस कपूरथला चला गया था औऱ जब दिनाक 2-10-2021 को कपूरथला से वापिस अपने गांव समलेहडी अपने मकान पर देखा तो ताला नही मिला और अदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पडा हुआ मिला । औऱ जो शिकायतकर्ता के मकान सें कोई नामालूम व्यकित दो तोले का सोने का कडा , 4 अगुंठी ,1 सैट गोल्ड- 4 तोला, सोनें के कांटे -1 तोला,1 सैट गोल्ड 2 तोला, माँग टिका ,लेडिज गजरें – 4 तोला, गजरा 3 तोला, व अन्य सामान चोरी करके लें गयें । जिस बारें थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 454,380 भा.द.स.के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जौ दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 10 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया । औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

महिला पुलिस पंचकूला नें अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस गर्वमैन्ट स्कूल व बाल सदन के बच्चो के साथ मनातें हुए दिया सन्देश ।

                    आज दिंनाक 11 अक्तूबर को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS,के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री मति ममता सौदा HPS, के मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राईमरी स्कूल खड़क मंगोली  में और बाल सदन सैक्टर 12 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के माध्यम सें आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चो को डिजिटल तकनीकी जैसे मोबाईल, कम्पयुटर, टैबलेट के बारें जागरुक किया गया औऱ क्या उचित है क्या अनुचित है इस तकनीकी बारें जागरुक किया गया इसके साथ ही बच्चो को ग्रीफ कांउसलर रेणु माथुर और एएसआई करमजीत कौर के द्वारा बच्चो को डिजिटल तकनीकी और गुड टच/ बैड टच, के बारें भी जागरुक किया गया ।

इस साथ बाल सदन सैक्टर 12 पचंकूला व प्राईमरी स्कूल खडक मगौली पंचकूला में मौजूद स्टाफ को भी महिला हैल्पलाईन नम्बर व डायल 112 बारें जागरुक किया गया । एंबुलेंस सेवा, फायर या पुलिस विभाग से संबंधित तत्काल मदद के लिए 112 नम्बर डायल करेंऔर ग्रीफ कांऊसलर नें कहा कि कोविड-19 के तहत दो साल सें बच्चो की पढाई डिजिटल गैजेट पर लगाई जा रही है जैसे कि मोबाईल , लैपटाप, टैबलेंट पर जो बच्चें डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ जुड चुकें है औऱ छोटी उम्र में ही गेमिंग, इंटरनेट सर्फिंग, यू-ट्यूब पर वीडियोज प्ले करने में माहिर हो जातें है । इस तकनीक ने हमारे जीवन को आसान तो बनाया परन्तु इनके गलत् इस्तेमाल से बच्चों में कई तरह की समस्याएं भी देखने में मिलती है । जिससें जरुरत व पढाई के दौरान ही बच्चो को डिजिटल गैजेट दें और ज्यादा बच्चो को मोबाईल फोन व अन्य डिजिटल गैजेट ना दें । और अपनें बच्चो का ध्यान भी रखें की बच्चो लैपटाप,मोबाईल,टैबलेंट पर क्या कर रहें है । इसकें साथ महिला थाना पंचकूला की टीम नें भी बाल सदन सैक्टर 12 पंचकूला में पहुँचकर बच्चो के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस । इस दौरान प्राईमरी स्कूल खड़क मंगोली  के प्राधानाचार्य अक्षय नें महिला पुलिस का धन्यवाद करतें हुए कहा कि पंचकूला पुलिस के द्वारा इस प्रकार के करवायें जा रहें जागरुकता के तहत बच्चो को काफी सिखनें को मिलता है जिससें बच्चें काफी जागरुक भी होतें है ।

अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया व कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में किये माता के दर्शन

-पूजा अर्चना कर व यज्ञशाला में आहुति डाल लिया माता का आशीर्वाद

पंचकूला, 11 अक्तूबर:

अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया व कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर श्री रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी व गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया  और श्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी भी उपस्थित थी।

सांसद रतनलाल कटारिया ने देश व प्रदेशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनायें देते हुये कहा कि नवरात्रों के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम देशभर में पूरे हर्षोंल्लास से मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने से भगतजन यहां अपनी मनोकामनायें लेकर आते हैं और माता मनसा देवी उनकी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं।

उन्होंने कहा कि नवरात्रों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व्रत रख महामायी से देश की सुख व समृद्धि की कामना करते है। उन्होंने कहा कि दूसरे नवरात्रे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, पहले दिन हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व तीसरे नवरात्रे पर पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने महामायी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व देश व प्रदेश के लोगों की सुख व समृद्धि के लिये कामना की। उन्होनंे कहा कि आज उन्होंने भी अंबाला लोकसभा के प्रतिनिधि के रूप में हरियाणावासियों व देशवासियों की प्रगति व सुख समृद्धि के लिये कामना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि माता ऐसी सभी अभिलाषाओं को पूरा करेंगी।
कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज उन्होंने महामायी के दर्शन कर प्रदेश व देश के लोगों के लिये मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि साथ ही उन्होंने मां के चरणों में देश व प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन के लिये प्रार्थना की है।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सदस्य नरेंद्र जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मोबाईल मार्केट में किया 43 रक्तदानियों ने रक्तदान

चंडीगढ़ 11 अक्टूबर 2021:

नवरात्रों के उपलक्ष्य पर व ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज मोबाईल मार्केट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 43 रक्तदानियों ने दूसरों के ज़िन्दगी बचाने के लिए अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ दीपिका की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। 

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विकास कालिया, राकेश कुमारी, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी अध्यक्षता में सिरसा में मौन व्रत

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री विवेक बंसल जी , व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी अध्यक्षता में सिरसा में मौन व्रत व कांग्रेस सम्मेलन , साथ मे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी भी मौजूद थे

        लखीमपुर खीरी में भाजपा के कथित नेताओं व् कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की दिन दहाड़े की गई हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। इससे भी दुखद: यह है कि इस घटनाक्रम से पहले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी ने किसानों को मारने की खुली चुनौती दी थी। इस कृत्य के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने खुले तौर पर कहा है कि किसानों को रोंदने वाले वाहन को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू चला रहा था और वह जीप भी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अथवा उनके परिवार के नाम पर पंजीकृत है। किसानों के विरोध और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी सभी आरोपियों या मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई है। शर्म की बात तो यह है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इस नृशंस हत्या पर सांत्वना का एक शब्द भी नहीं कहा है।

         अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कि माननीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी एवं हमारे प्रिय नेता राहुल गाँधी के निर्देशानुसार इस संबंध में पार्टी ने राज्यस्तर पर
बरनाला रोड़, सिरसा में स्थित कॉटन कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यालय के सामने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को उनके पद से तत्काल बखस्ति करने की मांग को लेकर मौन व्रत किया जा रहा है

        46-ऐलनाबाद विधान सभा उपचुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पवन बेनीवाल के पक्ष मे भारी मतदान करवाने तथा कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से *हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी श्री विवेक बंसल ने हरियाणा कांग्रेस के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं की आज एक आवश्यक बैठक ली दोपहर 12:30 बजे निशुराज रिसोर्ट, हिसार रोड़, सिरसा में
उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत कराया जिस बेठक ख़ास तौर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व राम किशन गुजर जी , राजनीतिक सचिव  कुमारी सेलजा जी), डॉक्टर के वी सिंह  , वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,देवेंद्र शर्मा काला व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

Webinar on Continued Challenges of Corona Pandemic: Learning from Experience by PU

Chandigarh October 11, 2021

            The Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh organized a webinar on the topic “Continued Challenges of Corona Pandemic: Learning from Experience.”

            Prof. V.R. Sinha, Dean University Instructions, Panjab University, Chandigarh in his inaugural address accentuated the fact that though the pandemic created a havoc throughout the country it also had some underlying positive effects. It was only due to the emergence of this pandemic that the world recognized the power of Indian pharmaceuticals.

            Prof. V.M. Katoch, former Director General, Indian Council of Medical Research (ICMR) summarized the experiences of the 20 months of COVID-19 in India. He discussed the major factors which contributed to India’s success in controlling the pandemic. According to him the India’s response to COVID-19 has been stupendous and inspiring across all levels of the country. Further in his talk Prof. Katoch discussed how lethargy, negligence and undue optimism after the first wave of COVID-19 resulted in the emergence of consecutive waves. He also underlined the part which various initiatives such as “Jagrukta abhiyan” played in empowering the population for prevention and timely management of COVID affected persons and discussed the key factors relevant for such awareness programs. He also talked about the importance of Ayurveda and yoga and the role they played in combating the post COVID complications. Prof. Katoch laid an emphasis on the correct use of mask, social distancing, personal hygiene and special care of person in high risk groups since these are the only things which can help in making the entire situation a little less complicated.

            Earlier, Dr. Deepak K. Rahi, Chairman, Department of Microbiology and the organizing secretary of the webinar gave a brief overview of the program and discussed how COVID-19 has deeply affected the society, health system, economy, and government worldwide. He highlighted the fact that a year and a half later there are still so many lessons to be learned from this once-in-a-generation phenomenon.

            Prof. Prince Sharma, summarized the discussions of the webinar in his concluding remarks.

            Dr. Seema Kumari, Assistant Professor, gave vote of thanks.

श्रीराम काव्य पाठ युवा पीढ़ी में संस्कार संचार का उत्तम साधन : अमिताभ रूँगटा

पंचकूला :

राष्ट्रीय कवि संगम चंडीगढ़ द्वारा श्रीराम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय प्रभारी सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में ट्राईसिटी के जानेमाने समाजसेवी एवं मेडिटच वैलनेस के एम.डी. श्री अमिताभ रूँगटा मुख्य अतिथि रहे। संगम के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा जी की अध्यक्षता ने कार्यक्रम को ऊँचाइयाँ प्रदान की। राष्ट्रीय कवि संगम चंडीगढ़ के संरक्षक एवं ट्रस्टी श्री कुलभुषण गोयल जी के सान्निध्य में हुए इस कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के चयनित 5-5 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियाँ दी। संस्था के पदाधिकारी रमेश मित्तल, सुरेंद्र सिंगला एवं डी.के. तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ मनोज भारत भिवानी से, सुश्री ऊषा मौर्य मुम्बई से, प्रो. अलका काँसरा एवं डॉ. सुनील बहल चंडीगढ़ से, श्रीमती सुदेश नूर पंचकूला से शामिल रहे। इस प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अंजू शर्मा (मोहाली) ने 5100 रुपये की राशि के साथ प्रथम स्थान, मुदिता वशिष्ठ (पंचकूला) ने 3100 रुपये की राशि के साथ द्वितीय एवं विदुषी भारद्वाज (चंडीगढ़) ने 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त अविशी सैनी (मोहाली), तनिष्क कपूर (पंचकूला) एवं तनु कुमारी (चंडीगढ़) सभी की उत्कृष्ट प्रस्तुति (प्रांतीय) रही। इनके अतिरिक्त शेष सभी 9 प्रतिभागियों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट प्रस्तुति के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दौर में श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर निर्णायक की भूमिका में सम्बल प्रदान करने वाले सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। जिनमें उपरोक्त पाँच निर्णायकों के अलावा डॉ. अनीश गर्ग, नीरजा शर्मा, एम.एल अरोड़ा, एवं नेहा शर्मा शामिल रहे। इस तरह से पंचकूला स्थित एन. जी डायग्नोस्टिक के सौजन्य से डॉ. एस.एल गर्ग द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

चुने गए 6 प्रतिभागियों की अगली अखिल भारतीय स्तर की (प्रथम चरण) प्रतियोगिता के नवम्बर माह में आयोजित होगी जिससे प्रतियोगिता के अगले चरण में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का चयन होगा।
इस कार्यक्रम में अध्यक्षा श्रीमती संतोष गर्ग ने सभी मेहमानों का स्वागत किया, संचालन अनिल शर्मा ‘चिंतित’ ने किया। विशेष सहयोगी के तौर पर विजय गर्ग, रंजन मंगोत्रा, सविता गर्ग, दीपक, अंजू गुप्ता, श्रीमती रूँगटा, यश कंसल, डेज़ी बेदी जुनेजा एवं कबीरा पातुवासिया आदि शामिल रहे।

पंचांग, 11 अक्टूबर 2021

शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमामाद्यां जगद्व्यापिनीं ।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धाकारापाहां ॥
हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम ।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदां

नोटः आज सरस्वती आवाहन्

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है, मान्यता है कि यह माता भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं। इन्हें मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता के रूप में पूजा जाता है। स्कंदमाता का स्वरुप मन को मोह लेने वाला होता है। इनकी चार भुजाएं होती हैं, जिससे वो दो हाथों में कमल का फूल थामे दिखती हैं। एक हाथ में स्कंदजी बालरूप में बैठे होते हैं और दूसरे से माता तीर को संभाले दिखती हैं। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसीलिए इन्हें पद्मासना देवी के नाम मान से भी जाना जाता है, सिंह इनका वाहन है। शेर पर सवार होकर माता दुर्गा अपने पांचवें स्वरुप स्कन्दमाता के रुप में भक्तजनों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रिः 11.51 तक है। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा 

रात्रि कालः 12.56 तक हैं, 

योगः सौभाग्य प्रातः काल 11.49 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः वृश्चिक 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.24, सूर्यास्तः05.52 बजे।