Wednesday, January 15

सतीश बंसल  सिरसा :

 कश्मीर में धर्म के आधार पर दो टीचरों की निर्ममता से की गई हत्या के विरोध में शहर के सुभाष चौक पर विश्व हिंदु परिषद-बजरंग दल सिरसा इकाई ने शनिवार की सुबह पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम नगर अध्यक्ष विहिप जसबीर सिंह नामधारी व नगर संयोजक संदीप शर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल की सिरसा इकाई ने किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरी कृष्ण गोयल ने कहा कि दो दिन पूर्व कश्मीर में हिंदु टीचर दीपक चंद और सिख मुख्याध्यापिका सुपिंद्र कौर की जिहादियों द्वारा उनके आई कार्ड देखकर धर्म के आधार पर निर्ममता से हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि सुपिंद्र कौर एक नेकदिल टीचर थीं और वे मुस्लिम बच्चों को गोद लेकर उन्हें अक्षर ज्ञान देती थी, लेकिन बावजूद इसके उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। गोयल ने कहा कि पिछले तीन दिनों के दौरान कश्मीर में करीब 9 लोगों की हत्या हो चुकी हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इन घटनाओं पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिससे जिहादियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। नगर मंत्री गौरव शर्मा ने पाकिस्तान पर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने और इस प्रकार की घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरीकृष्ण गोयल, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप शर्मा, नगर मिलन केंद्र प्रमुख संदीप मेहता, भगवान परशुराम प्रखंड मंत्री राज पंडित, नगर मंत्री गौरव शर्मा, जनकराज शेरपुरा, सुरेश पंवार, हरीश शर्मा, जयंत शर्मा, सुखविंद्र बराड़, जसबीर सिंह नामधारी, बलबीर शर्मा, सुरेश गोयल, विपाशु गौतम, अमन राजपूत, हर्ष मरोदिया, नीरज मरोदिया, योगेश, जय भारत, मनोज भारत, नवीन रोड़ी, कृष्ण सिहाग बालासर सहित अन्य उपस्थित थे।