सतीश बंसल सिरसा :
हरियाणा राइफल एसोसिएशन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में ईग्गल आई शूटिंग अकादमी सिरसा के 16 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सिरसा स्कूल में स्थित अकादमी संचालक जगमिंद्र सिंह व कोच गुरविंद्र सिंह ने बताया कि शुभप्रीत सिंह ने हरियाणा व पंजाब चैंपियनशिप में 10 मीटर ऐयर राइफल में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
इस चैंपियनशिप में विभिन्न प्रदेशों से करीब 3 हजार खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें सिरसा के हरजोत सिंह रंधावा, मनीष, लक्ष्य, जतिन, अनमोल, मेहुल, आर्यन, पंकज, अभिषेक, कुनाल, इश्मीत कौर, जतिन पुनिया, कर्मवीर सहित 16 बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा और सभी क्वालिफाई हुए है जोकि अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे। बच्चों की उपलब्धि से जिला सिरसा स्वयं को गौरवान्वित है।