Wednesday, January 15

 सतीश बंसल  सिरसा :

नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। भगवान शनिदेव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आयोजित हवन यज्ञ में समाजसेवी पदम जैन, जोगेंद्र सेतिया,  अमित कुमार ने यजमान के रूप में आहुति दी। पंडित नीरज भारद्वाज ने विधि विधान पूर्वक हवन करवाया। शनि भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए विधि विधान से प्रार्थना की। इस मौके पर मंदिर पुजारी दीपक भार्गव ने बताया कि नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर करीब सवा दो सौ साल पुराना है। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। मंदिर में भव्य दरबार, शनिदेव की तेल स्नान की प्रतिमा, भगवान शनिदेव के नौ वाहनों पर स्वरूप व नवग्रह दरबार, सत्संग पंडाल का विस्तार व भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग देना अति शुभ होता है। भगवान शनिदेव जी का यह मंदिर शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है, जहां हजारों श्रद्धालु आते हैं। मंदिर पुजारी ने कहा कि क्षेत्रवासी इस पुण्य कार्य में अपना योगदान अवश्य दें।

समाजसेवी पदम जैन ने कहा कि श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर चंद्रमोहन भृगुवंशी, राजकुमार, सुरजीत, आनंद भार्गव, अजय भार्गव, योगेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।