Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 October

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सोनू उर्फ माथू पुत्र कस्तूरी वासी खडक मगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें दिनाक 15.08.2020 को गस्त पडताल करतें हुए मुखबर खास की सूचना गस्त पडताल करते हुए खडग मगौली में फार्म के पास सें एक व्यकित को को 3 किलो 700 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया था । जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला मे एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिस आऱोपी से पुछताछ के दौरान आरोपी उपरोक्त को उपरोक्त मामलें में सलिप्त होनें पर आज दिनाक 08 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया है । और आरोपी को पेश अदालत आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकूला पुलिस कर्मचारियो नें रक्तदान करते हए मानव हित के लिए दिया सन्देश :- पंचकूला पुलिस

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माता मन्सा देवी पंचकूला में कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मचारियो के डयुटी लगी हूई है । माता मन्सा देवी पंचकूली में रेड क्रास की तरफ सें लगायें ब्लड डोनेशन कैम्प में पुलिस कर्मचारियो नें बढ-चढ कर भाग लेते हुए तकरीबन 40 पंचकूला पुलिस कर्मियों ने खून देकर पुण्य कमाया । पंचकूला पुलिस के पुलिस कर्मचारियो नें यह सन्देश दिया कि आपका दिया हुआ रक्तदान हो सकता है जीवन दान ।

आज दिनाक 09 अक्तूबर 2021 रेड क्रास रक्तदान शिविर  में इन्चार्ज राकेश संगर नें कहा कि  पुलिस कर्मचारी अपनी डयूटी करनें के बाद खुन दान के लिए कैम्प में आतें है और आज तकरीबन 15 से 20 पुलिस कर्मचारियो नें खुन दान देकर पुण्य कमाया । जिसमें में सिपाही रैंक से इन्सपैक्टर के पद के पुलिस कर्मचारियो नें भाग लेकर रक्तदान किया ।  और खुन दान करतें समय PSI कुलदीप यादव नें कहा कि रक्त दान सबसें बडा पुण्य का काम है और यह मानवता की भलाई के लिए है और हमें खुन दान करना चाहिए क्योकि आपके खुन से किसी की भी जिन्दगी बच सकती है  । और इसके साथ ही PSI सतिन्द्र नरवाल ने कहा कि “यदि आप एक रक्तदाता है तो आप किसी जीवन के लिए एक नायक है ‘ इसके साथ ही PSI सुरेश पाल नें खुन करके सन्देश देते हुए कहा कि रक्तदान करना एक मानवता हित के लिए कार्य है यहा कार्य हमें करतें रहना चाहिए औऱ खुन दान करनें से शरीर में किसी प्रकार  की कोई कमजोरी नही होती है ।

इस दौरान रक्तदाता पुलिस कर्मचारियो को रेड क्रास रक्तदान शिविर श्री राकेश सगंर की तरफ सें पंचकूला पुलिस की सराहना करतें हुए कहा कि पंचकूला पुलिस के कर्मचारी रक्दान मानव हित के कार्य में अपना योगदान देनें के बढ-चढ कर भाग लें रहें है जो राकेश संगर नें कहा कि पंचकूला पुलिस की मै सराहना करते हुए कहता हुए कि अगर हमारा हर नागरिक इस प्रकार के हित के कार्य में अपना योगदान दे तो कोई भी व्यकित खुन की कमी से अपनी जिन्दगी नही खो सकेगा और कहा कि मै पंचकूला पुलिस कर्मचारियो का धन्यवाद करते कहता हुँ कि जिन्होनें अपनी डयुटी के साथ साथ मानव हित का कार्य भी किया ।

साईबर अपराध, महिलाए रहें सावधान :- महिला पुलिस पंचकूला

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पंचकूला पुलिस साईबर अपराधो से बचनें के लिए समय समय पर जागरुक कर रही है ताकि हर नागरिक साईबर अपराधो बारें जागरुक हो सकें औऱ उनसें बच सकें । इसके साथ ही आज सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री मति ममता सौदा HPS,  नें महिलाओ को भी साईबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक होनें के लिए जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया अकाउण्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) अन्य पर अपनी निजी जानकारी यूजर नेंम व पासवर्ड से सम्बन्धित डाटा सोशल मीडिया या निजी लाईफ में किसी भी अनजान व्यकित के साथ शेयर ना करें जिससें आपकी आईडी का गल्त प्रयोग ना हो सकें ।

·       सोशल मीडिया पर प्रयोग की जानें वाली आई.डी को सुरक्षित रखनें हेतु पासवर्ड को समय समय पर बदलतें रहें । ताकि आपकी आई डी हैक होनें सें बच सकें ।

·       सभी आई.डी जिनका लिंक आपकी ईमेल अकांउट से है उस को भी समय-समय पर चेक करतें रहें । ताकि किसी प्रकार के अपडेट से आपको पता लग सकें कभी कोई आपकी आई डी का गल्त इस्तेमाल तो नही कर रहा है ।

·       फेसबुक अकाऊण्ट के सेटिंग में Security and Login. में most recent login sessions को भी चैक करतें रहें ताकि आपको पता लग सकें आपका फेसबुक अकाऊण्ट कहा कहा पर लोग इन हुआ है अगर वह किसी अन्जान सिस्टम व फोन पर है तो वहा सें लाग- आऊट करके तुरन्त अपनें फेस बुक अकाऊण्ट का पासवर्ड बदल लें ।

·       अपनी सोशल मीडिया अकाऊण्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर बनी प्रोफाईल को लॉक करे । ताकि कोई अनजान व्यकित आपकी अकाऊण्ट में कोई ताकझांक करकें आपकी निजी जानकारी को जानकर उसका गलत् इस्तेमाल ना करें ।

·       इसके अलावा कोई भी महिला व पुरुष अपनी सोशल मीडिया अकाऊण्ट पर कोई क्लोज फोटो ना शेयर करें । और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाईल को सिक्युर करें और किसी भी anyone के साथ अपनी निजी जानकारी फोटो और लोकेशन शेयर ना करें । इसके अलावा अपनें अकाऊण्ट में बनें फ्रैण्ड लिस्ट को अच्छे तरीके से चैक करें किसी किसी को आप अच्छे तरीके सें जानतें हो और किसी अन्जान व्यकित को unfriend करें ।

·       अगर कोई अनजान व्यकित आपको फोन करकें क्वीक स्पोर्ट जैसी एपलिकेशन को इन्सटाल करनें के लिए कहता है तो सावधान हो जायें यह साईबर क्रिमनल है । जो आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।