चंदर्मोहन ने सेक्टर 20 की बूथ मार्केट में रक्तदान शिविर का उदघाटन किया

पंचकुला:

आज सेक्टर 20 की बूथ मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया गया इस रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि भाई चन्द्रमोहन  जी(पूर्व उपमुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार) ने किया        ‌                       
चन्द्रमोहन जी ने रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा   
रक्तदान (Blood Donation) से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. हर सेकंड किसी को रक्त की जरूरत होती है और आप अपने कीमती रक्त का एक छोटा हिस्सा दान करके किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. चूंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता है, इसलिए बीमार व्यक्ति को रक्त पाने और चोट या बीमारी से उबरने के लिए डोनर्स (Blood Donor) यानी दाताओं पर निर्भर रहना होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि जिसे रक्त दिया जा रहा है, उसे ही सेहत (Health) को लेकर फायदा है. रक्त देने वाले को भी कुछ स्वास्थ्य लाभ (Health Benefit) मिलते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रक्त दान करने से कमजोरी और अन्य बीमारियां हो सकती हैं, जो कि बिल्कुल गलत है.साल में एक बार रक्तदान करना एक स्वस्थ के लिए अच्छा होता है
     चन्द्रमोहन जी ने रक्तदान  करने वाले महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। यह कन्या दान के समान है। यह रक्तदान किसी भेदभाव के समाज में एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दूसरे युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें , क्योंकि रक्त के प्रतिदान की कभी भी पैसों से तुलना नहीं की जा सकती है। रक्तदान शिविर का आयोजन रिधम गौतम  जी ने कराया  रक्तदान पी जी आई की टिम ने लिया

    इस अवसर पर आयोजक रिधम गौतम, योगेन्द्र कवातरा सेक्टर 20 कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,  एडवोकेट उदित महंदीरता प्रदेश कांग्रेस लिगल सेल के महासचिव , ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,मूकेश महंदीरता,राज किशोर, राज शर्मा अनेक कार्यकर्ता और रक्तदाता उपस्थित थे।