निर्माण स्थलों पर सूचना बोर्ड लगने से भृष्टाचार पर लगेगा अंकुश- विरेन्द्र कुमार
सतीश बंसल सिरसा :
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, महिला अध्यक्ष स्वर्ण कौर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त महोदय सिरसा को नगर में पार्को में व निर्माणाधीन गलियों में सूचना बोर्ड लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें सूचना बोर्ड पर ठेकेदार, फर्म का नाम, जांच अधिकारी का नाम, पद मोबाइल नम्बर, कार्य की राशि, एस्टीमेट के अनुसार निर्माण सामग्री, करार के अनुसार गारन्टी पीरियड की जानकारी सूचना का वर्णन हो। ज्ञापन के बारे में जानकारी देेते हुए जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2021 में नगरपरिषद में सिरसा शहर के विकास कार्यो के लिए 167.5 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है परन्तु नगरपरिषद सिरसा के अधिकारी इस 167.5 करोड़ की राशि को बगैर किसी पायलट प्रोजेक्ट के खर्च कर रहे हैं। अधिकारी दर्जनों ठेकेदारों को अलग-अलग गलियों के टेंडर करके अपनी कमीशनखोरी के लिए आवंटित कर रहे है। ठेकेदारों द्वारा बगैर किसी लेवल के शहर का ज्यादातर गलियों की उखाडक़र छोड दिया गया है जिससे शहर के हालात नारकीय बन गए है। नवनिर्मित और निर्माणाधीन गलियों में सिर्फ बालू मिट्टी के ऊपर घटिया इंटरलॉक टाइलें लगाई जा रही हैं। एस्टीमेट के अनुसार कागजी कार्यवाही में गलियां क्रैशर, रेता, बजरी, पत्थर व तय मानकों की इंटरलॉकिंग टाइलों से बनाई जा रही है परन्तु नगरपरिषद के अधिकारी कथित तौर पर विकास कार्यों में क्रेशर ,सीमेंट, रेता, पत्थर गायब करके 167.5 करोड़ की राशि को हजम करने में लगे है। बहुत-सी गलियां निर्माण के दो दिन बाद ही टूट कर, उखड़ गई हंै। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए नवनिर्मित वा निर्माणाधीन गलियों में, पार्को में सरकार के हिदायत व हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगवाकर स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया जाए ताकि नागरिक स्वयं अपने वार्ड व एरिया में हो रहे विकास कार्यों पर निगरानी रख सकंे व भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा की जा रही सरेआम लूट पर अंकुश लगा कर शहर का वास्तविक विकास किया जा सके और 167.5 करोड़ रूपये को भ्रष्ट अधिकारियों के हाथों लुटने से बचाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरबंस लाल, वरिष्ठ नेता राजकुमार नागर, जिला महासचिव ताराचन्द फौजी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश जैन, एस. सी. विंग अध्यक्ष सुन्दर लाल, जिला युवा अध्यक्ष राजन हिंदुस्तानी, हल्का सिरसा संगठन मंत्री महाबीर चौबुर्जा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद वधवा, उपाध्यक्ष मिलखराज, वरिष्ठ नेता प्रकाश कपडेवाला, जतिन ,आयुष, कांशी राम आदि उपस्थित थे।