इनेलो को भाजपा और कांग्रेस एकजुट होकर ही ऐलनाबाद में कड़ी टक्कर दे सकती हैं। अगर भितरघात हुआ तो दोनों ही दलों के समीकरण बिगड़ेंगे। दोनों पार्टियों ने बाहर से आए नेताओं को टिकट दी है, इससे पार्टी के पुराने नेताओं और टिकट के दावेदारों में अंदरखाने नाराजगी है। कांग्रेस में पवन बेनीवाल समेत कुछ छह व भाजपा में कांडा सहित 17 दावेदार थे। पुराने नेताओं ने दलबदलुओं के बजाय उन्हें ही टिकट देने की पैरवी की थी लेकिन हाईकमान के नजरिये में वे फिट नहीं बैठे। कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों बार पवन बैनीवाल इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने चुनाव लड़कर हार चुके हैं। भाजपा ने वर्ष 2014 के विधासभा चुनाव में ऐलनाबाद से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा।
सिरसा। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 24 दिन पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले पवन बैनीवाल को कांग्रेस प्रत्याशी को मैदान में उतरा है। उनके चाचा भरत सिंह बैनीवाल भी टिकट की दौड़ में थे। मगर पार्टी ने उनको टिकट न देकर उनके भतीजे के भाग्य अजमाया है।
गौरतलब है कि 13 सितंबर को पवन बैनीवाल कांग्रेस पार्टी में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सेलजा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पवन बैनीवाल भाजपा में सात साल रहने के बाद 21 अप्रैल 2021 को भाजपा पार्टी छोड़ी थी। सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी। उस समय पवन बैनीवाल ने कहा कि पिछले कई महीनों से भाजपा में घुटन महसूस कर रहा था। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने की कोई मांग रखी गई। मगर अभी तक कोई मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।
पहले दो बार लड़ा भाजपा से पवन बैनीवाल ने चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों बार पवन बैनीवाल इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने चुनाव लड़कर हार चुके हैं। भाजपा ने वर्ष 2014 के विधासभा चुनाव में ऐलनाबाद से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा। इस चुनाव में हार गये। भाजपा ने हारने के बाद हरियाणा बीज विकास निगम का चेयरमैन भी बनाया। इसके बाद फिर से वर्ष 2019 के चुनाव में इनेलो नेता अभय सिंह के सामने चुनाव में मैदान में उतरा। इस चुनाव में भी पवन बैनीवाल को हार का सामना करना पड़ा।
कल करेंगे नामांकन
पवन बैनीवाल ने बताया कि मुझे ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने टिकट दी है। जिसको लेकर शुक्रवार को सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे। नामांकन के दौरान कांग्रेस की प्रदेशाअध्यक्ष कुमारी सैलजा व भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे।