सिरसा (सतीश बंसल ) :
सी. एम. के. कन्या महाविद्यालय सिरसा में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर विभाग की सहायक प्रवक्ता डा.ॅ सरोज गोयल व सुश्री नीलम रानी के दिशा-निर्देशन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं से ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गाँधी की भूमिका‘‘ विषय संबंधी प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. नीना चुघ ने किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। अत: अपने जीवन में गाँधी जी के आदर्शों व मूल्यों पर चलते हुए सदैव सत्य, अहिंसा, शांति व समानता जैसे विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में नेहा, सुनीता, मनप्रीत (एम.ए. हिन्दी द्वितीय वर्ष) व प्रियंका (बी.ए. द्वितीय) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अनुबाला, बिन्दु, पूजा (एम.ए. हिन्दी द्वितीय वर्ष) की टीम ए तथा नेहा, अनु, हिमांशी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) की टीम सी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया और कांता देवी, रश्मिदेवी व मोनिका (एम.ए. हिन्दी द्वितीय वर्ष) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन रमनजीत, बिन्दु, मुस्कान व सुनीता (एम.ए. राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष) ने किया तथा मोनिका, मुस्कान, खुशबू, पूजा व निशा ने संयोजन में भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. रति तिवारी, सुश्री जितेन्द्र कौर, डॉ. सीमा रानी व डॉ. सबीना गर्ग आदि सहायक प्रवक्ता भी मौजूद रहीं।