Wednesday, January 15

हर्षाल्लास से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंति
सिरसा (सतीश बंसल ):

श्री अग्रवाल सभा (रजि.) द्वारा स्थानीय महाराजा अग्रसैन पार्क में अग्रसैन महाराज की जयंति बड़ी धूमधाम से मनाई गई। सभा के प्रधान नीरज बंसल ने बताया कि सुबह सवा 8 बजे ध्वजारोहण व माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सवा 9 बजे महाराजा अग्रसैन पार्क में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों अग्र बंधुओं ने आहूति डाली। इसके बाद सुबह सवा 11 बजे से लंगर-भंडारा शुरू किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुमेर चंद गर्ग व कीर्ति गर्ग सहित समाज के कई महानुभावों ने शिरकत की। इस मौके पर नीरज बंसल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया था कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक सिक्का व एक ईंट देगा, जिससे आने वाला परिवार स्वयं के लिए मकान व व्यापार का प्रबंध कर सके। महाराजा अग्रसेन ने शासन प्रणाली में एक नई व्यवस्था को जन्म दिया था। उन्होंने वैदिक सनातन आर्य सस्कृंति की मूल मान्यताओं को लागू कर राज्य में कृषि-व्यापार, उद्योग, गौपालन के विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की स्थापना की थी।

महाराजा अग्रसेन एक सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे। जिन्होंने प्रजा की भलाई के लिए वणिक धर्म अपना लिया था। वहीं जजपा अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, भाजपा नेता सुभाष बराला, खेल मंत्री संदीप सिंह व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने भी पार्क में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर महासचिव सुभाष तलवाडिय़ा, कोषाध्यक्ष यशपाल बंसल, सरंक्षक कृष्ण सिंगला, राजेंद्र गनेरीवाला, सुशील रोहतक वाले, नवीन केडिया, प्रदीप रातुसरिया, नरेश जिंदल, नरेश गोयल, पवन बंसल, बृजलाल जिंदल, पवन बंसल, मनमोहन गोयल, संजय, हरीकिशन गोयल, बिहारी लाल बंसल, पविकांत मित्तल, रितेश लंबोरिया, पदम बंसल, हरीश वैद्य, रमेश गोटे वाले, निर्मल कंदोई, एडवोकेट मनीष गुप्ता, जयदीप गर्ग, एडवोकेट अमित गोयल, ललित मित्तल, गौरव जिंदल, योगेश गर्ग, अजय शेरपुरा, जनक शेरपुरा, ललित सिंगला, मनीष सिंगला, कीर्ति गर्ग , सुनील सिंगला  , सन्नी बंसल , आशु बंसल ,  सुशील मित्तल, दिनेश सिंघानियां, अरविंद बांसल, राजकुमार सिंघानियां, सचिन एडवोकेट सहित समाज के लोग उपस्थित थे।