सिरसा, 08 अक्तूबर।(सतीश बंसल )
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय न्यायाधीश एवं सिरसा सत्र संभाग के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्रीमती मंजरी नेहरू कौल ने वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय के नए भवन के प्रांगण में पौधारोपण किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला न्यायालय परिसर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश जेएस कुंड्डïु, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. चंद्रहास, अनिल कुमार, पीके लाल, कुलदीप सिंह, राजेश शर्मा, सिविल जज सीनियर डिविजन विनय शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूजा सिंगला, सीजेएम अनुराधा सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद थे। न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल ने अधिवक्ताओं से भी बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के निवारण का आश्वासन भी दिया।