Wednesday, January 15

जीवन के लिए करें यातायात नियमों की पालना : ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा आम नागरिको व वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें समय समय पर अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमो की पालना करनें बारें जागरुक किया जा रहा है इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपैक्टर बिजेन्द्र सिह नें कहा ट्रैफिक में किसी भी प्रकार का वाहन का चलातें समय किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें । क्योकि आपकी एक छोटी लापरवाही से किसी भी तरह की जान माल का नुकसान न हो । इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

 ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि पुलिस का कर्तव्य नहीं है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें । हर व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें । और इसके साथ ही कहा कि आज कल शुरुआती दिनों में सावधानी पूर्वक वाहन को प्रयोग करें और ट्रैफिक में चलतें समय जल्दबाजी ना करें । ध्यानपूर्वक व नियमानुसार अपनें वाहनो का प्रयोग करें

उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग यातायात नियमों की पालना चालान के डर से करते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है । हमें यातायात नियमों की पालना जागरुकता के साथ करनी चाहिए । हम जिन विकसित देशों का उदाहरण देते हैं कि वहां कि यातायात व्यवस्था बहुत बढि़या है इसका मुख्य कारण भी यही है कि वहां के निवासी अपने देश के नियमों की पालना दिल से करते हैं फिर चाहे वे यातायात नियम हो या दूसरे कोई नियम । हमें यातायात नियमों का पालन सड़क पर चलने वाले हर उस व्यक्ति के लिए करना है, जिसका परिवार घर पर उसका इंतजार कर रहा है । आज की तारीख में इतने लोगों की मृत्यु बीमारी या अन्य किसी कारण से नहीं होती, जितनी संख्या में हादसों से मौत होती है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अनुशासन मे रहकर अच्छे नागरिक बन सकते हैं उसी प्रकार सड़कों पर अनुशासन से हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे ।

पंचकूला पुलिस नें वाहनों के साईलन्सर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू । 

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दो पहिया वाहन , चार पहिया वाहनों से साईलन्सर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान हर्षदीप सिह उर्फ हन्नी पुत्र अनुप सिह वासी गाँव फिरोजपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कुमार पुत्र रोशन लाल वासी गाँव शाहपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उनके पास गाडीयो है जो मकान के बाहर खडी रहती है । जो दिनाक 06.10.2021 की देर रात्री को उठकर देखा तो वहा गेट के पास तीन व्यकित जो कि शिकायतकर्ता की गाडियो के पास खडें है । जो लडकें कुछ देर बाद भाग गयें । तभी वह गाडियो के पास देखा तो गाडियो के साईलैन्सर खुलें पडें थे जो वहा पर बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल को छोडकर भाग गयें । तभी इस बारे पुलिस को सूचना प्राप्त करनें पर धारा  457/380/411 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए साईलैन्सर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।