Wednesday, January 15

वर्मा, जालंधर:

आज क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) के सिनियर वॉयस प्रधान पंजाब अनिल वर्मा जी ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर जो SI नरिंदर मोहन की गुंडागर्दी हरासमेंट ब्लैकमेल वा झूठे पर्चों से परेशान थे। बड़े अफ्सरों को काफ़ी बार शिकायत करने पर भी कुछ इन्साफ नहीं मिल रहा था। फिर क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाने के लिए आगे आए जो आम जनता की निरपख आवाज है.

अनिल वर्मा जी ने पहले MP संतोख सिंह चौधरी के घर का घेराव किया वहां पर ACP हैडकुआटर सुभाष अरोड़ा जी ने SI नरिंदर मोहन पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर हमे DCP गुरमीत सिंह जी के पास भेजा और वहां पर भी क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) जब जालंधर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव करने पहुंचे तो कारन जालंधर पुलिस कमिश्नर जी हर वक़्त अपने दफ्तर में गैर हाजिर रहते हैं। जो एक पब्लिक सर्वेंट है। और वहीं पर DCP गुरमीत सिंह जी ने तुरंत थाना नंबर 1 जालंधर के SI नरिंदर मोहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उनकी आम जनता पर गुंडागर्दी हरासमेंट वा 5000 हजार रुपये रिश्वत लेने का देश लगने के संबध मे लाइन हाजिर कर उनको सस्पेंड कर दिया गया है। और उनकी विभागी पड़ताल भी शुरू कर दी गई है DCP गुरमीत सिंह जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक SI नरिंदर मोहन की विभागी पड़ताल खत्म नहीं हो जाती तब तक SI नरिंदर मोहन सस्पेंड रहेंगे और पीड़ित परिवार विपण कुमार पर किए गए झूठे पर्चे रद्द करने का आश्वासन भी दिया है।

अनिल वर्मा ने कहा कि वहीं पर ACP निर्मल सिंह जी वा ऐस ऐच ओ बारादरी रविंद्र कुमार जी भी अपनी पूरी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहें हैं। क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) ने सभी नेक अफसरों का धन्यवाद किया। इस संघर्ष में क्रांतिकारी प्रेस क्लब (रजि) के सिनियर वॉयस प्रधान पंजाब अनिल वर्मा जी, सैक्टरी जालंधर अंजू डैविड जी, पी आर ओ मंजीत सिंह भोगपुर जी, वॉयस प्रधान जालंधर वरुण अरोड़ा जी, और पीड़ित परिवारिक समुह मैबर खास तोर पर पहुंचे।