Wednesday, January 15

सतीश बंसल, सिरसा 6 अक्तूबर :

बीते दिनों मोहाली (पंजाब) में ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की ओर से आयोजित ‘शिक्षा पद्म सम्मान 2021’ में जिले के गांव संतनगर स्थित ‘द लिटिल स्टार स्कूल’ के निदेशक रामलाल को पूरे भारतवर्ष के निदेशकों, प्राचार्यांे व शिक्षाविदों में से चयन उपरान्त ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में किए गए भरसक प्रयासों के लिए ‘बेस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर-2021’ से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से एसोसिएशन के तहत लगभग 31 हजार से अधिक प्राचार्य, निदेशकों में से चुनिंदा 500 शिक्षाविदों को अक्तूबर माह में मोहाली में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय सहयोग देने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित करना था। इसी कड़ी में रामलाल को उनकी उपलब्धियों व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए किए गए बेहतर प्रयासों के लिए उपरोक्त सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान नवदीप भारद्वाज व उपप्रधान डॉ अतुल हंस ने रामलाल को उनके सम्मान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृ ष्ट शिक्षा के लिए किए गए आपके बेहतरीन प्रयास सदैव स्मरणीय रहेंगे तथा कहा कि केवल लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता नहीं मिलती है बल्कि सफलता प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत व निरंतर प्रयास करना होता है। गौरतलब है कि जिले के गांव संतनगर में पिछले 7 सालों से प्री-प्राइमरी व प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम संस्था को सफलतापूर्वक चला रहे रामलाल ने महज़ 15 वर्ष की आयु से ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एक अध्यापक के तौर पर पढ़ाना शुरू कर दिया था और महज़ 25 वर्ष की आयु में वह स्कूल के डायरेक्टर पर मनोनीत हो गए थे, जिसके लिए उन्हें सबसे कम उम्र में अध्यापक व सबसे कम उम्र में मैनेजिंग डायरेक्टर की उपलब्धियों के लिए ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नामांकित किया गया है, आज उनकी आयु 32 वर्ष है। रामलाल की इस उपलब्धि पर नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षाविदों व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।