हिन्दू जागरण ही देश और धर्म को बचा सकता है : बृजमोहन शर्मा
सतीश बंसल, सिरसा 5 अक्तूबर :
विश्व हिन्दू परिषद् की ‘कार्य विस्तार योजना’ के अन्तर्गत सिरसा के महाराणा प्रताप प्रखण्ड के गणमान्य नागरिकों और विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों की बैठक गत सायं फैंडस कॉलोनी के पंचेश्वर धाम मन्दिर में ट्रस्ट के प्रधान राकेश कटारिया की अध्यक्षता और रमन गिल्होत्रा के प्रयासों से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिकिशन गोयल, जिला मंत्री सतीश कुमार निर्मल, नगर मंत्री गौरव शर्मा, बजरंग दल संयोजक संदीप शर्मा, संदीप मेहता, राज पंडित, जयन्त शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता विहिप हिसार विभाग अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दू जागरण ही देश और धर्म को बचा सकता है और इसके लिए इस्लामी और ईसाई धर्मांतरण रोकना जरूरी हैै।
जिलाध्यक्ष हरिकिशन गोयल ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् का मुख्य उद्देश्य बिना किसी जाति-भेद किये पूरे सनातन हिन्दू समाज को जागृत करना है। इस कार्य को पूरा करने हेतु विहिप द्वारा जिले की सभी प्रखण्ड समितियां दिसम्बर माह के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। बैठक में मौजूद गणमान्य लोग और विहिप के कार्यकर्ता इस बात पर सहमत दिखे कि हिन्दुत्व पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है और इसे रोकने का कार्य विहिप ही योजनाबद्ध ढंग से कर सकती है, इसलिए विहिप का मजबूत होना जरूरी है। इसके कार्य को गति और विस्तार देने के लिए समितियां बनाई जाएं।
बैठक में चंदन कुमार, मनोहर सिंह राठौर, उदय कुमार शुक्ला, मनदीप सिंह, राजेन्द्र शर्मा, मांगेराम बिपासु गौतम, पवन शर्मा, बृज लाल, राहुल शर्मा, गौरव सोनी, नितिन सोनी, चन्दन सोनी, कपिल सोनी, दीपक लाट, हरीश, रोहित शर्मा, संदीप कुमार, संदीप अठवाल आदि मौजूद थे।