पंचकूला, 2 अक्तूबर:
पूर्व केंद्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि मोदी की नीतियां आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत को गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत बनाने में जुटा है। सत्य और अहिंसा गांधी जी की ताकत थी।
गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर रतन कटारिया ने महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर गांव खड़क मंगोली (पंचकूला) राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सफाई अभियान चलाकर ’एक भारत स्वच्छ भारत’ का नारा दिया।
कटारिया ने कहा कि 2014 में केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद लगभग 60 साल तक गांधी के नाम पर केंद्र की सत्ता की बागडोर संभालने वाली कांग्रेस और उसके संपर्क से बनी सरकारें जो काम नही कर सकी। उसकी शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। रतन लाल कटारिया ने कहा की गरीबों के लिए शौचालय, गरीबों के लिए आवास, बिजली गैस कनेक्शन, देने से लेकर आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज कराने की सुविधा देने जैसी मूलभूत योजनाओं का लाभ आज गरीब आदमी को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गांधी जी की वैचारिक संपदा से इतने अभिभूत थे कि वे गाहे-बगाहे उनका जिक्र करते रहते थे।
कटारिया ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री संसार में शास्त्री के नाम से प्रसिद्ध थे लेकिन परिवार के सभी लोगों ने बाबूजी कहकर पुकारा करते थे। बाबूजी सामाजिक कुरीतियों के घोर विरोधी थे । उनका सारा जीवन गलत परंपरा के विरुद्ध संघर्ष को समर्पित था। उनका जीवन चार्य का हर दिन और क्षण का राष्ट्र के लिए था।
कटारिया ने बताया कि शास्त्री जी कहते थे कि अपना काम खुद कर लेना कोई छोटी बात नहीं है जीवन की राह अंधेरी हो तो अपने पद पर प्रकाश करने के लिए अपना दीपक स्वयं बनना पड़ता है।