- यूपीएससी मे 210 रैंक हासिल करने वाले पंजाबी बिरादरी से ताल्लुक़ रखने वाले सेक्टर 8 निवासी जयंत पूरी को हरियाणा पंजाबी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पंजाबी एकता मचं के संस्थापक हेमंत किंगर व अन्य पंजाबी नेताओं ने किया सम्मानित
- पचकुलां के वरिष्ठ पंजाबी बिरादरी ने सम्मानित करके परिवारजनो को दी बधाई पंजाबी बिरादरी ने कहा,हमारे लिए गर्व की बात कि पंचकूला के पंजाबी लड़के ने यूपीएससी में उत्तीर्ण किया स्थान
पचकुला:
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 210 रैंक हासिल करने वाले जयंत पूरी को उनके स्थान पर जाकर बुके देकर सम्मानित किया।पचकुलां शहर के वरिष्ठ व सम्मान के योग पंजाबी बिरादरी के सदस्य आर के ककड, मनवीर कोर गिल,बि के खुराना,विजय धीर,सुषमा खन्ना ने बच्चो को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद भी दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हेमंत किंगर के साथ पचकुलां शहर के जाने माने बहुत ही वरिष्ठ पंजाबी बिरादरी के सदस्य श्री आर के ककड जी, मेडम मनवीर कोर गिल,बि के खुराना जी, विजय धीर जी , आर बी पहुजा जी सुषमा खन्ना जी ,दिनेश साहनी जी,बबिता विनायक,अशोक नारंग,विनीत ठकुराल, धर्मवीर धीर,राजीव खन्ना,समेत अन्य लोग सम्मानित करने पहुंचे। पचकुलां के पंजाबी बिरादरी
के आने पर जयंत पूरी के परिवार ने स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
इस मौके पर सेक्टर 8 जयंत पुरी जी के वार्ड से कांग्रेस टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुकी प्रियंका सिंह हुड्डा भी ख़ास तोर पर मौजूद थी उनके साथ पुर्व पार्षद दलबीर बालमिकी,रवीन्द्र शर्मा,अनवर हुसैन,भी उनके साथ आये हुए थे
अभी कुछ दिन पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी भी जयंत पुरी जी को सम्मानित करके आये थे उनके घर पर चन्द्रमोहन जी भी सेक्टर 8 मे रहते हैं
हरियाणा पंजाबी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत किंगर
ने बताया कि यूपीएससी में चयन के लिए कठिन परिश्रम व साहस की जरूरत के साथ दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है।इस परीक्षा में उच्च स्थान लेने वाले बच्चे वर्षो से मेहनत करते है।