चंडीगढ़ में बनने चाहिए एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम- ओलयम्पियन सुखबीर गिल

  • चंडीगढ़ में केवल एक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, कैसे बनेंगे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी,    सुविधाएं न होने से खिलाड़ी और खेलों की ओर रुख – राजपाल सिंह
  • एस एस पी कुलदीप चहल  ने   प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के साथ ओलयम्पियन रुपिंदर पाल को किया सम्मानित

चंडीगढ़:
चंडीगढ़ में केवल एक ही एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम है। शहर में क्रिकेट के मैदान बैडमिंटन कोर्ट से लेकर टेनिस और फुटबॉल तक के ग्राउंड बड़ी संख्या में हैं लेकिन हॉकी के मैदान काफी कम है। ऐसे में सवाल यह है कि इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी कैसे बनेंगे। शुक्रवार को ओलयम्पियन रुपिंदर पाल सिंह के सम्मान समारोह के दौरान ऐसी चर्चा रही सरगर्म ।
कुलदीप सिंह एस एस पी चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ से  भारतीय  हॉकी  को कई इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी मिलने पर खुशी जाहिर की व उपस्थित पूर्व खिलाड़ियों से भविष्य में भी ऐसे खिलाड़ियों की फौज तैयार करने की बात कही व इस मौके पर 
 एक सुर से उपस्थित सभी पूर्व खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ में हॉकी की सुविधाओं में बढ़ावे की मांग की । प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों  में शामिल  एसोसिएशन की ओर से तरलोचन सिंह बिट्टू  चेयरमैन व प्रेसिडेंट कमल गुप्ता ने हरसम्भव माली सहायता की पेशकश की । पूर्व खिलाड़ियों सहित ,असोसिएशन के  जनरल सेक्रेटरी व पूर्व नेशनल हाकी प्लेयर जतिंदर सिंह का कहना था कि आज से तीस साल पहले लगभग 300 खिलाड़ी चंडीगढ़ के स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करते थे बल्कि आज यह गिनती 10 से भी कम रह गयी है ।
इस मौके पर कुलदीप चहल ने परमिंदर सिंह व कैप्टेन चिमनी के  ग्लेन व्यू विलाज कसौली प्रोजेक्ट का अनावरण कियाओलयम्पियन रुपिंदर पाल ने कहा कि ट्राई सिटी ने भारतीय हाकी को कई हीरे दिए है , व तराशने वाले  कोच भी मौजूद हैं कमी है तो इंफ्रास्ट्रक्चर की ,आज इसको बढ़ाने की जरूरत है , व एसोसिएशन यदि मदद को तैयार है तो जल्द ही एक नया मंच बनाकर सरकारी तंत्र के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ताकि भारतीय टीम में ट्राई सिटी के खिलाड़ी फिर से चमकें।

एसोसिएशन के चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, प्रेसिडेंट कमल गुप्ता , वाईस चेयरमैन सुनील कुमार, जनरल सेक्रेटरी जतिंदर सिंह व फाइनेंस सेक्रेटरी मनप्रीत सिंह ने  ओलयम्पियन रुपिंदर पाल , एस एस पी  कुलदीप चहल , राज पाल हुंडल , सुखबीर सिंह गिल का धन्यवाद किया गया।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 29 अक्टूबर

पंचकूला पुलिस नें अवैध खनन के मामलें पाँच आरोपियो को किया काबू

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध खनन के मामलें पाँच आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नैब गिरी पुत्र शम्भू गिरी वासी गाँव खोखरा पिन्जौर, बालक राम पुत्र  आशु राम वासी खोखरा पिन्जौर पंचकूला , गुरदास पुरी पुत्र स्व. अजमेर गिरी वासी गाँव खोखरा पंचकूला , श्याम सिह पुत्र दर्शन सिह वासी गाँव नवाँ नगर पिन्जोर पंचकूला तथा गुरबच्चन सिह पुत्र स्व. छोटा सिह वासी गाँव नवाँ नगर पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 15.07.2021 को पुलिस चौकी मढावाला पंचकूला में  खनन अधिकारी के द्वारा एक डम्पर व पाँच ट्रैक्टरो मार्का कम्पनी के द्वारा अवैध खनन चोरी के मामलें में शिकायत प्राप्त हुई थी । जिस शिकायत पर तत्पर्ता से कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त शिकायत पर  दिनाँक 15.07.2021 को उपरोक्त आरोपी व अन्य के खिलाफ धारा 21(4) Of Mines And Minerals ( Development And Regulation) Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।

पंचकूला पुलिस नें पुलिस झण्डा दिवस पर पुलिस शहीदो की याद मे पंचकूला क्षेत्र में जगह जगह किया पुलिस बैण्ड शो

                     आज दिनांक 28 अक्तूबर 2021 को सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 व डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की अध्यक्षता में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह0पु0से0 एंव वैलफेयर इन्सपेक्टर यशदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहीदो के याद में पुलिस लाईन पंचकूला, गर्वमैन्ट गर्ल्ज कालेज सैक्टर 14 पंचकूला में,  गर्वमैन्ट पी.जी कालेज कालका में , सैक्टर 09 पंचकूला की मार्किट और यवनिका पार्क सैक्टर 05 पंचकूला में बैण्ड शो का क्रायक्रम का आयोजन करकें मौजूदा व्यक्तियो को एसीपी पंचकूला श्री ममता सौदा HPS नें कॉलेज के विधार्थियो व अन्य बच्चो को पुलिस झण्डा लगाकर सन्देश देते हुए कहा कि यह दिन पुलिस झण्डा दिवस पर  21 से 31 अक्तबूर तक पुलिस शहीदो की याद में मनाया जातें है औऱ इन दिनों में पुलिस पुलिस शहीदो पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करती है और पुलिस झण्डा दिवस पर कहा कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है । जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा व गर्व का संचार होता है ।

इस बैण्ड शो के दौरान श्री मति रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर, ASI शिवानी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें मर्डर के मामलें में तीसरे मुख्य आरोपी को लिया रिमाण्ड पर

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिहं व उसकी टीम नें 26 सितम्बर की रात्रि को माजरी चौक के पास मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ जोनी पुत्र राम कुमार वासी गाँव खंगेशरा जिला पंचकूला कें रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रिन्कू पुत्र सुरजभान वासी पावर कालौनी की शिकायत दर्ज करवाई जिसनें कहा कि दिनाकं 26.09.2021 की रात्री को जब वह अपनी साथी रिन्कू पुत्र अमरजीत वासी रोपड तथा आन्नद के साथ होटल जीरकपुर मे खाना खाकर अपनी कार में सवार होकर माजरी चौक की तरफ आ रहे थे । जब माजरी चौक के बस स्टाप के पास रूके तो समय करीब 11.30 PM पर हमारी कार के पास आकर 2 गाडियां वा 2 मोटरसाईकल आकर रूकी जिसमे करीब 10/12 आदमी नीचे उतरे तथा उनके हाथ मे तलवार, गडंसी वा डन्डे थे जिन्होने आते ही मेरी कार पर अपने हथियारो से तोडफोड करने लगे तो हम तीनो कार से निकलकर अपनी जान बचाने के लिये भागने लगे तो उनमे से एक लडका ने ललकारा मारते हुये कहा कि यह सभी बचने नही चाहिये । आज इनका काम तमाम कर देते है । जो उनके साथ आये लडके जोनी उर्फ प्रदीप, वकीली, मनीष उर्फ बहादुर, बब्बी, बडा बहादुर वा अन्य 7/8 लडको ने मिल कर रिन्कु पुत्र अमरजीत के घेरकर सभी ने अपने हथियारो से हमला करके मुहं वा सिर पर चोटे पहुंचाई तथा हम सभी अपनी जान बचाने के लिये कलौनी की तरफ भागे तो मैने भागते हुये देखा कि रिन्कु नीचे गिरा हुआ था तथा सभी उस पर हथियारो से वार कर रहे थे । उस वक्त हम अपनी जान बचाते हुये खडक मगोंली मे घुस गये करीब 10/15 मिनट बाद जब वापिस मौका पर आये तो हमने देखा कि रिन्कु मृत अवस्था मे जमीन पर पडा हुआ था तथा मौका पर काफी खून बिखरा हुआ था । रिन्कु पुत्र अमरजीत को उपरोक्त सभी व्यक्तियो ने मिलकर तलवार गन्डासी वा डंडो से मारा । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,302,307,427 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर-7 पचंकुला मामला दर्ज किया गया । मामलें की आगामी कार्यवाही डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

–आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

डीसीपी पंचकूला नें दीपावाली पर्व को लेकर बजारों में सुरक्षा हेतु सभी  एसीपी पंचकूला व थाना प्रबंधको को टेलिकान्फ्रेश के तहत मीटिंग लेकर दियें निर्देश               

                आज दिंनाक 29 अक्तूबर को डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें जिलावासियों को दीवाली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जिला में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग की अपील करते हुए सभी एसीपी पंचकूला व थाना प्रबंधको के साथ टेलिकान्फ्रेश के द्वारा मीटिग लेते हुए त्यौहार दीवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, विश्वकर्मा पर्व को लेकर सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रबंधक अपनें- थाना अधीन क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, बस स्टैड, सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गस्त पडताल करेंगें और नाक पर आनें जानें वालें पर निगरानी हेतु चैकिग करेंगें इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें , शराब पीना व शराब का अवैध धन्धा,  चोरी और छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी ताकि किसी प्रकार से कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

इसके अलावा डीसीपी पचंकूला नें कहा कि मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जिला पुलिस की सभी राइडर व पीसीआर टीम निरंतर मुस्तैदी पूर्वक गश्त करते हुए अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी और दीवाली व त्योहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल को अलग सें तैनात किया गया है, जिनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादा कपड़ों में डयूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे और मनचले युवकों, चैन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कडी नजर रखेगें ।

डीसीपी पंचकूला ने बताया कि दीवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जो त्योहार के ²ष्टिगत कपड़े, मिठाइयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदी की दुकानों पर देर रात तक खरीदारी करती है । इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को गस्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है, जिनको सक्षम अधिकारियों द्वारा निरंतर चैक किया जा रहा है । इस दौरान दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है,

इसके साथ पंचकूला पुलिस की क्राईम युनिट (क्राईम ब्रांच सैक्टर 26,क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 व डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला ) को अलर्ट किया गया ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो औऱ किसी प्रकार से शरारती तत्वो के द्वारा शरारत करनें वालों के खिलाफ की कडी कार्यवाही की जायेगी ।

–इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें सभी थाना प्रबंधको को  टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग लेते हुए निर्देश दिए गयें कि थाना में किसी भी प्रकार की क्राईम सें सम्बन्धित सूचना प्राप्त होनें पर जल्द सें जल्द मौका पर पहुँचकर कार्यवाही करेंगें इसके साथ ही बच्चो व महिला विरुद्व अपराधो बारें सज्ञांन लेते हुए कहा कि इस महिला विरुद्व अपराधो पर जल्द सें जल्द कार्यवाही करेंगें ।

–डीसीपी पंचकूला नें कहा कि मामलों में पी.ओ. / बेल जम्पर व मोस्ट वांटेड अपराधियो पकडनें हेतु योजना बनाकर कार्यवाही करनें बारें निर्देश ।

–त्यौहारो के दिनों में बाजारों, मार्किटों में डायल 112 ERV व्हीकल भी रहेगी ।

–बाजारों में राईडर, सडको पर ट्रैफिक जाम की स्थिति के समाधान हेतु सडक हाईवें पर QRT राईडर रहेंगी मौजूद ।

–अवैध हथियार व अवैध शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्यवाही ।

–सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीनें वालों को बख्शा नही जायेगा ।

इस मीटिंग के दौरान टेलिकान्फ्रेश पर सभी थाना प्रबंधक व मीटिंग के दौरान एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, एसीपी पंचकूला श्री उमेद सिह, एसीपी पंचकूला श्री सतीश कुमार, एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार, कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला सें एस.आई.एस, ओ.एस.आई, सी.आर.ओ, डी.आर.ओ (कन्ट्रोल रुम), रीडर व अन्य मौजूद रहें ।

ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटनें के लिए डीसीपी पंचकूला नें मौका पर पहुंचकर लिया संज्ञान

                आज दिंनाक 29 अक्तूबर को डीसीपी पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें माजरी चौक पर ट्रैफिक जाम के स्थिति को के समाधान हेतु कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री रमेंश गुलिया , एसीपी श्री सतीश कुमार, ट्रैफिक इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 05 पंचकूला निरिक्षक दलीप सिह व इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 उप0नि0 मलकीत सिह के साथ मीटिंग लेते हुए ट्रैफिक जाम के स्थिति के समाधान हेतु निर्देश दिये गयें ।

इसके साथ डीसीपी पंचकूला नें माजरी चौक पर पहुँचकर सज्ञांन लेते हुए निर्देश देते हुए कहा कि माजरी चौक के पास अवैध पार्किग वाहन व गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश दिए गयें और माजरी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग के पर कट के पास बैरिगेट लगाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की डयुटी तैनात करकें गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालो निगरानी करकें कडी कार्यवाही करनें बारें निर्देश दिए गयें ।

इसके सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि कुछ लोग जो सडक के किनारें या गल्त जगह पर अपना वाहन को पार्क करतें है जो एक वाहन को गल्त जगह पर पार्क करनें की वजह सें पीछें ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है । औऱ कुछ आटोचालक व अन्य वाहनो को गल्त जगह पर पार्क या सडक के किनारें पार्क करतें है जिससें सडक पर यातायात प्रभावित होती है जिसके कारण जाम की स्थिति बना जाती है इसके अलावा कुछ छोटे-बडे वाहन चालक गल्त रास्तो का प्रयोग करतें है जिससें पीछे सें आ रही ट्रैफिक प्रभावित होती है जो जाम की स्थिति बन जाती है जिसके समाधान हेतु यहा पर कट के पास बैरिगेड लगायें जायेंगें और अलग से ट्रैफिक डयुटी तैनात की जायेगी ।

–डीसीपी पंचकूला सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुँचें मौके पर

–एसीपी ट्रैफिक श्री रमेश गुलिया HPS, एसीपी श्री सतीश कुमार HPS, एसीपी श्री उमेद सिह HPS, एसीपी श्री विजय कुमार HPS, इन्सपेक्टर ट्रैफिक पंचकूला श्री बिजेन्द्र सिह , प्रबंधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक दलीप सिह , इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें ।

अमीर चंद कला को पूर्ण जीवन समर्पित कर गए

संस्कार भारती, पंचकुला

कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संगठन संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अमीरचंद जी का देहावसान 16 अक्टूबर 2021 को अरुणाचल प्रदेश की तवांग वैली में ऑक्सीजन की कमी होने से हृदयाघात के कारण हो गई थी। अमीर चंद जी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। 1981 में वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता बने और 1987 में उन्हें संस्कार भारती में उत्तर पूर्व का दायित्व गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन कला एवं संस्कृति के उत्थान विकास एवं संरक्षण के लिए समर्पित कर रखा था। उनके निधन से कला जगत को भारी क्षति पहुंची है। वह जीवन पर्यन्त संस्कार भारती के विस्तार और विकास के लिए लगे रहे। आज संस्कार भारती की पंचकूला इकाई द्वारा भारत विकास परिषद भवन, सेक्टर-12 ए , पंचकुला में आज दिनांक 29.10.2021 स्मृति एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के मंत्री सतीश अवस्थी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे महान लोग सदियों में पैदा होते हैं जिनका उद्देश्य चिंता और चिंतन केवल कला व कलाकारों के उत्थान के लिए रहा। इस मौके पर संरक्षक श्री कैलाश चंद मित्तल, श्री कुसुम कुमार गुप्ता, श्री तेजपाल गुप्ता एवं श्री लक्ष्मी कांत स्वामी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभा का प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं गजल गायक श्री कुंवर जगमोहन जी के द्वारा श्रद्धांजलि भजन से किया गया। उत्तर क्षेत्र सह प्रमुख श्री नवीन शर्मा जी ने माननीय स्व. अमीर चंद जी के भारतीय कला एवं संस्कृति को समर्पित जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अमीरचंदजी कला संरक्षक होने के साथ कलाकारों के मार्गदर्शक थे। वे भारत की कला- संस्कृति के सच्चे साधक थे। उनके द्वारा पूर्वोत्तर में किया गया कलात्मक कार्य पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को भारत की सकारात्मक वैचारिक धारा में जोड़ने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, जिसके अंतर्गत 2012 में पूर्वोत्तर में आयोजित बालकला संगम, 2015 में दिल्ली में आयोजित *अपना पूर्वोत्तर प्रमुख कार्यक्रम थे। अध्यक्ष श्री सुरेश गोयल, उपाध्यक्ष श्री एस. गोपालाकृष्णन, अश्वनि सचदेवा, अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष, मीनाक्षी जैन, राजेश सिवाच, मीनू अलावादी, राजी राजलक्ष्मी, भारती शर्मा तथा भारत विकास परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंचकूला: आम आदमी पार्टी घर घर जाकर बनवाएगी वोट: सुरेंद्र राठी

पंचकूला, 29 अक्तूबर :

आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने बताया कि आम आदमी पार्टी घर घर जाकर वोट बनवाएगी। एक नवंबर से हरियाणा में सरकार नए वोट बनने जा रही है। इस कडी में आम पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने अपने गांव और मोहल्लों में जाकर लोगों की वोट बनवाने में सहायता करेगा। जिन लोगों के किसी कारण से वोट कट गए है, उन लोगों के वोट भी बनवाने के लिए कार्यकर्ता सहायता करेगें। जो लोग पंचकूला से ट्रांसफर होकर दूसरी जगह चले गए है उनकी लिस्ट भी ब्लॉक लेवल आफिसर को देगें। जिसको लेकर शुक्रवार के आम आदमी पार्टी पंचकूला की एक मीटिंग हुई। जिसमें पंचकूला जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसी कड़ी के तहत आम आदमी पार्टी ब्लॉक लेवल एजेंट भी जल्दी ही नियुक्त करेगी। सुरेंद्र राठी ने बताया कि कई बार वोट कार्ड तो वोटर के पास होता है लेकिन लिस्ट में उसका नाम नहीं होता है। इस बात को लेकर भी पिछले दिनों एक मीटिंग में अधिकारियों को अवगत कराया था। कोई भी वोटर वोट देने के अधिकार से वंचित ना रहे। इस मीटिंग में श्री राठी ने बताया कि आने वाले समय में हमारी पार्टी नगर पालिका नगर परिषद सभी इलेक्शन चंबल पर लड़ेगी। पार्टी सभी इलेक्शन बड़े जोर शोर से लड़ेगी। नगर परिषद कालका के इलेक्शन होने वाले हैं उसके लिए पार्टी ने लगभग सभी वार्डों में कैंडिडेट तैयार कर लिए है। इस मीटिंग में मुख्यत: व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण हुड्डा जी, जिला उपाध्यक्ष नसीब सिंह,जगमोहन, साहिल शर्मा,सुभाष,मनीषा गुप्ता, जगमोहन सिंह, राकेश पंडित, सोशल मीडिया प्रधान नसीब सिंह, चेयरमैन राहुल गुप्ता, पवन,अखिलेश,पिंटू राजभर, विक्की पटेल आर्य सिंह आदि वर्करों ने भाग लिया।

वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के बाहर किसी ग्रह के चिन्ह कैसे खोजे?

विजय गर्ग :

नासा के लूनर एक्स-रे टेलीस्कोप द्वारा खोजा गया संभावित शनि के आकार का ग्रह आकाशगंगा मेसियर 51 में है।

खगोलविदों के अनुसार उन्हें पहली बार हमारी आकाशगंगा के बाहर किसी ग्रह के संकेत मिले हैं। इससे पहले कि हम और आगे बढ़ें, हम यह समझ लें कि हमारे सूर्य के अलावा किसी अन्य तारे की परिक्रमा करने वाले ग्रह एक्सोप्लैनेट कहलाते हैं।अब तक लगभग पांच हजार ऐसे एक्सोप्लैनेट की खोज की जा चुकी है। हमारी आकाशगंगा में अब तक खोजे गए एकमात्र एक्सोप्लैनेट मिल्की वे कहलाते हैं।

दावा किया जाता है कि शनि के समान नए ग्रह की खोज मिल्की वे के बाहर की गई थी।

नासा के लूनर एक्स-रे टेलीस्कोप द्वारा मेसियर 51 आकाशगंगा में नए संभावित ग्रह की खोज की गई है। यह आकाशगंगा आकाशगंगा से लगभग 28 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है। यह नई खोज क्षेत्र में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली पारगमन पद्धति पर आधारित है। क्या होता है जब कोई ग्रह किसी तारे और उसके प्रेक्षक के बीच आ जाता है और उसके प्रकाश को अवरुद्ध कर देता है? चूंकि सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है लेकिन कभी-कभी यह सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है जबकि एक्सोप्लैनेट के मामले में ऐसा नहीं होता है। बल्कि ग्रह तारों की रोशनी में खो जाता है। इस तकनीक का उपयोग करके हजारों एक्सोप्लैनेट की खोज की जा चुकी है।

डॉ. रोसेन डी स्टेफानो और उनके सहयोगी एक्स-रे ब्राइट बाइनरी नामक वस्तु से आने वाली एक्स-रे किरणों में कमी की तलाश कर रहे थे। अक्सर इन वस्तुओं में एक न्यूट्रॉन तारा या एक ब्लैक होल होता है जो इसकी परिक्रमा करने वाले तारों से गैसों को आकर्षित करता है। इस न्यूरॉन तारे के पास की वस्तुएँ इतनी गर्म हो जाती हैं कि वे एक्स-रे तरंग दैर्ध्य पर चमकने लगती हैं। अब जबकि एक्स-रे उत्पादन का क्षेत्र इतना छोटा है, किसी के लिए यह संभव है कि वह गुजरे और प्रकाश को ढँक दे। इससे पारगमन को पकड़ना आसान हो जाता है।

भविष्य के ग्रहों की खोज करें

इस बाइनरी में एक ब्लैक होल या न्यूट्रॉन तारा होता है जो सूर्य के द्रव्यमान के 20 गुना के साथ एक साथी तारे की परिक्रमा करता है। एक न्यूट्रॉन तारे का अपना टूटा हुआ कोर होता है जो कभी एक विशाल तारा था। पारगमन लगभग तीन घंटे तक चला, जिसके दौरान एक्स-रे उत्सर्जन शून्य हो गया। इस अधिक जानकारी के आधार पर, खगोलविदों का अनुमान है कि उम्मीदवार शनि के आकार के बारे में होगा और शनि से लगभग दोगुने दूरी पर एक न्यूट्रॉन स्टार या ब्लैक होल की परिक्रमा करेगा।

डॉ। डी स्टेफानो ने कहा है कि आकाशगंगा में एक्सोप्लैनेट खोजने की ऐसी सफल तकनीक अन्य आकाशगंगाओं को देखने पर टूट जाती है। यह आंशिक रूप से इसलिए है क्योंकि इसमें शामिल लंबी दूरी की दूरबीनें प्रकाश की मात्रा को कम कर देती हैं और इसका मतलब यह है कि बहुत सी वस्तुएं एक छोटी सी जगह में भीड़ होती हैं (जैसा कि पृथ्वी से देखा जाता है)। जिससे विभिन्न सितारों को हल करना मुश्किल हो जाता है।

एक्स-रे के साथ, उन्होंने कहा, “पूरी आकाशगंगा में केवल कुछ दर्जन स्रोत बिखरे हुए हो सकते हैं, इसलिए हम उन्हें हल कर सकते हैं।” इसके अलावा, इनमें से एक उपसमूह एक्स-रे में इतना चमकीला है कि हम उनके प्रकाश वक्रों को माप सकते हैं। “अंत में, बड़े पैमाने पर एक्स-रे उत्सर्जन एक छोटे से क्षेत्र से आता है जो एक गुजरते ग्रह द्वारा बड़े पैमाने पर या पूरी तरह से अवरुद्ध हो सकता है।”

शोधकर्ता स्वतंत्र रूप से स्वीकार करते हैं कि उनकी व्याख्याओं को मान्य करने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है।

एक चुनौती यह है कि ग्रहों के उम्मीदवार की बड़ी कक्षा का मतलब है कि वह लगभग 70 वर्षों तक अपने द्विआधारी साथी के सामने फिर से पार नहीं करेगा, निकट अवधि में अनुवर्ती अवलोकन करने के प्रयासों को रद्द कर देगा। खगोलविदों द्वारा स्वीकार की गई एक अन्य संभावित व्याख्या यह है कि एक्स-रे को स्रोत के सामने से गुजरने वाली गैस और धूल के बादल द्वारा संचालित किया जाता है।

हालांकि, उन्हें लगता है कि यह असंभव है, क्योंकि घटना की विशेषताएं गैस क्लाउड की विशेषताओं से मेल नहीं खाती हैं।

“हम जानते हैं कि हम एक दिलचस्प और साहसी दावा कर रहे हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि अन्य खगोलविद करीब से देखेंगे,” प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, न्यू जर्सी के सह-लेखक जूलिया बर्नडसन ने कहा।

“हमें लगता है कि हमारे पास एक मजबूत तर्क है, और यही प्रक्रिया है कि विज्ञान कैसे काम करता है।”

विजय गर्ग पूर्व पीईएस-1

सेवानिवृत्त प्राचार्य

मलोट

पंजाब में अवैध और नकली शराब के व्यापार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं

  • पंजाब में अवैध और नकली शराब के व्यापार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं; सरकार के साथ जुड़ने और भागीदारी करने के लिए तैयारः आई.एस.डब्ल्यू.ऐ.आई.
  • आई.एस.डब्ल्यू.ऐ.आई. ने अनौपचारिक शराब बाजार को नियंत्रित करने के लिए उत्पाद शुल्क, प्रवर्तन और शिक्षा के 3ई ढांचे का सुझाव दिया

चंडीगढ़, 29अक्तूबर, 2021:

त्योहारों के इस सीजन की शुरुआत के साथ, इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आई.एस.डब्ल्यू.ऐ.आई.), जो प्रीमियम एल्कोबेव सेक्टर की एक शीर्ष संस्था है, ने अवैध व नकली शराब के व्यापर को रोकने के लिए राज्य सरकार से सख्त जाँच और प्रवर्तन का आग्रह किया। इस एसोसिएशन ने राज्य में एल्कोबेव व्यवसाय के लिए संतुलित, व्यावहारिक और पारदर्शी दृष्टिकोण पर जोर दिया ताकि जिम्मेदार खपत को बढ़ावा दिया जा सके और राज्य में आर्थिक अवसरों का निर्माण किया जा सके।

पंजाब में वर्ष 2020 के दौरान अवैध और नकली शराब के सेवन से कई मौतें हुई हैं। अवैध या नकली शराब के सेवन से न केवल राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि सरकारों की कानूनी रूप से उत्पादित शराब पर कर लगाने और नियंत्रित करने की क्षमता भी बाधित होती है।

पंजाब सरकार के प्रवर्तन उपायों और प्रगतिशील शराब नीति की सराहना करते हुए, आई.एस.डब्ल्यू.ए.आई. की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुश्री नीता कपूर ने कहा, “आई.एस.डब्ल्यू.ए.आई. नकली शराब बाजार की जांच के लिए कड़े प्रवर्तन उपायों को लागू करने और उत्पाद शुल्क में बदलाव लाने हेतु राज्य सरकार की साहसिक पहल की सराहना करती है और उसका समर्थन करती है।” सुश्री नीता कपूर ने आगे कहा, “हम राज्य सरकार से एक परामर्शी और प्रगतिशील नीति-निर्माण का आग्रह करते हैं ताकि जिम्मेदार खपत और व्यवसाय करने को सुविधाजनक बनाया जा सके। आई.एस.डब्ल्यू.ऐ.आई. को इस अभ्यास में पंजाब सरकार के साथ जुड़ने और भागीदारी करने में बहुत खुशी होगी।”

राज्य में अनौपचारिक शराब के बाजार को नियंत्रित करने के लिए 3ई फ्रेमवर्क पर प्रकाश डालते हुए, सुश्री नीता कपूर ने आबकारी कर कार्यान्वयन (जिसे शराब की तस्करी के प्रोत्साहन को रोकने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है) तैयार करके दीर्घकालिक समाधान पर जोर दिया जो एक जिम्मेदार खपत की संस्कृति का निर्माण करके प्रभावी प्रवर्तन तंत्र और आवश्यक शिक्षा में योगदान देगा।

अवैध और नकली शराब के कारोबार से राज्य की आमदनी को नुकसान होता है। सामान्य अनुमान के अनुसार और बाजार की रिपोर्टों के आधार पर, वर्ष 2019-20 में, अवैध और नकली शराब के व्यापार के कारण राज्य की आमदन को देशी शराब से लगभग 55 करोड़ रुपये और भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आई.एम.एफ.एल.) से लगभग 355 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पंजाब के तीन जिलों अर्थात् तरनतारन, अमृतसर ग्रामीण और गुरदासपुर में जहरीली शराब की त्रासदी के बाद राज्य सरकार ने अवैध शराब व्यापार और उत्पाद शुल्क से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए ष्ऑपरेशन रेड रोज़श् जैसे कई सख्त प्रवर्तन उपाय किए और इसके साथ ही सटीक ट्रैकिंग सिस्टम और प्रशासनिक समन्वय ने भी अवैध रूप से शराब बनाने, शराब की तस्करी और नकली शराब के व्यापार को रोकने में मदद की। लेकिन राज्य में अनौपचारिक शराब बाजार के खतरे को कम करने के लिए सख्त जाँच और उपायों को नियंत्रित करने की जरूरत है।
आई.एस.डब्ल्यू.ऐ.आई. के महासचिव श्री सुरेश मेनन ने कहा, “हमने पंजाब राज्य में एल्कोबेव सेक्टर की तीन व्यापक समस्याओं को देखा है जिनमें मुख्य रूप से अवैध, नकली शराब और इसका व्यापार शामिल हैं। इससे न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि राज्य की आमदन में भी नुकसान होता है।”

मेनन ने आगे कहा कि ष्प्रीमियम ब्रांडेड बोतलों में नकली उत्पाद बेचने वाले न केवल उपभोक्ताओं के लिए जोखिम पैदा करते हैं, बल्कि ब्रांड की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाते हैं, कंपनियों द्वारा भविष्य के निवेश को प्रतिबंधित करते हैं और कानूनी बिक्री को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए, शराब के अवैध उत्पादन, बिक्री और वितरण को समाप्त करने के साथ-साथ अनौपचारिक शराब को रोकने के लिए नीतियों को अपनाना और लागू करना राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”

भारतीय रिजर्व बैंक (श्राज्य वित्तः 2019-20 के बजट का एक अध्ययनश्) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चलता है कि शराब पर राज्य उत्पाद शुल्क अधिकांश राज्यों के स्वयं की कर आमदन का लगभग 10-15 प्रतिशत है। आर.बी.आई. की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, राज्य सरकारों ने वित्तीय वर्ष 2020 में उत्पाद शुल्क से लगभग 1.75 ट्रिलियन रुपये की आमदन हासिल की थी, जिनमें से अधिकांश कमाई शराब की बिक्री से हुई थी। पंजाब में एल्कोबेव से आमदन का हिस्सा इसकी अपनी कर आमदन (6,200 करोड़ रुपये) का 16.5 फीसदी था।

वेद मनुष्यों को सेवा, समर्पण एवं परोपकार के साथ जीवन जीना सिखाता हैै : स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती

आर्य समाज, सेक्टर 7-बी, चण्डीगढ़ का 63वां वार्षिक उत्सव शुरू

चण्डीगढ़ :

आर्य समाज, सेक्टर 7-बी, चण्डीगढ़ के 63वें वार्षिक उत्सव का आज शुभारम्भ हुआ जिसमें करनाल से पधारे स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती जी ने कहा कि प्रत्येक मानव सद्गुणों को धारण कर तथा शुभ कर्मों को करते हुए अपने जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि कर सकता है। चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की सिद्धि कर अपने जीवन को सफल कर सकता है। मनुष्यों को आलस्य और  प्रमाद को छोड़कर, दृढ़ संकल्प के साथ उत्तम कर्म करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को बुराइयों को छोड़कर सत्य निष्ठा के साथ शुभ कर्म करने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति का सम्मान अर्थात पर्यावरण की शुद्धि का ध्यान रखना होगा तभी हम प्रदूषण मुक्त जीवन को उत्साह एवं आरोग्यता के साथ जी सकते हैं। पवित्र वेद हम सभी मनुष्यों को यज्ञ भावना के साथ सेवा समर्पण एवं परोपकार के साथ जीवन जीना सिखाता हैै। आर्य समाज के संस्थापक  महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने स्पष्ट बताया है कि प्रत्येक को अपनी ही उन्नति से संतुष्ट नहीं रहना चाहिए किंतु सब की उन्नति में अपने उन्नति समझनी चाहिए। मानव जीवन की उन्नति शुभ कर्म पर ही आधारित है सांसारिक जीवन के कर्तव्य तथा आध्यात्मिक जीवन के सत्य पथ पर समर्पण, भक्ति, ज्ञान तथा उपासना ही मानव जीवन की उन्नति के उपाय हैं। बरेली से पधारे भानु प्रकाश शास्त्री ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित आर्य जनों को आत्म विभोर कर दिया। आर्य समाज के प्रेस सचिव डॉ विनोद शर्मा ने इस धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का आग्रह किया।

The third and the last day of the 41st INCA International Conference hosted by Geography Department,

Chandigarh October 29, 2021

            The third and the last day of the 41st INCA International Conference hosted by Geography Department, Panjab University, Chandigarh started with three parallel technical sessions from 9:30-11:00 am in offline and online mode; poster presentation from 11:30-12:30pm in online and offline mode; and concluded with the valedictory function from 12:45-01:45 pm.

            Valedictory function began at 12:30 pm with the report of the conference by Prof. Gaurav Kalotra, Organising Secretary, INCA 2021. Valedictory address was delivered by Dr. Brijendra Pateriya, Director, Punjab Remote Sensing Centre (PRSC), Government of Punjab. He remarked that for real development of our nation a bottom-top approach with panchayats as a unit needs to be adopted. Local assets/amenities need to be mapped accurately for development and planning.

            The guest of honour address was given by Dr. Pramod K Satyawali, Director, Defence Geoinformatics Research, Establishment (DGRE) Government of India. He stressed that India has wealth of human resource which needs to be channelised and such conferences can go a long way in empowering citizens of the country to reap benefits of GIS. He also said that GIS is poised to contribute to the vision of aatmanirbharta.

            Chief guest Professor VR Sinha (Dean of University Instruction, PanjabUniversity, Chandigarh) addressed the audience and expressed his happiness that this conference was the first offline conference during the pandemic times that the University has hosted. He also said that cartography and GIS find use in day- to -day life and can be used for betterment of humans.

            Dr. Pramod Kumar from Departmentof Space, ISRO thanked the audience and moderated the felicitation of Prof. Gaurav Kalotra by Prof. Krishan Mohan. All the volunteers of the Conference were facilitated by Prof Krishna Mohan, President, INCA. At the end, Dr. Vishwa B.S. Chandel extended the vote of thanks. The conference concluded with the National Anthem.

पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा डयूल हैड गैमा कैमरा सुविधा की शुरूआत

पंचकूला, 29 अक्तूबर :

पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा डयूल हैड गैमा कैमरा सुविधा की शुरूआत की है। पारस अस्पताल द्वारा शुरू की गई यह सुविधा एक आधुनिक मशीन डयूल हैड गैमा कैमरा द्वारा की जा रही है, जो अपने आप में एक अलग सुविधा है, जिससे मानव शरीर के बहुत सारे अंगों गुर्दों, थायराइड, हड्डियों, दिमाग तथा दिल की गहराई से जांच की जा सकती है।
इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से डाक्टरों को शारीरिक अंगों की कार्यप्रणाली की ज्यादा बारीकी से पता लगाने की सुविधा होगी। यह गैमा कैमरा न्यूक्लियर मेडीसन विभाग द्वारा स्थापित किया गया है। इस से अंगों की स्थित का पता लग जाता है।
हरियाणा मेडीकल कौंसल के अध्यक्ष डा. आर.के. अनेजा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह अति-आधुनिक सुविधा सिर्फ पंचकूला वासियों के लिए नहीं बल्कि चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के साथ लगते इलाके के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। पारस अस्पताल के न्यूकिलर मेडीसन विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनुपम गाबा ने डयूल हैड गैमा कैमरा की अलग अलग विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे डाक्टरों को बीमारी की जड़ तक पहुंचने में मदद मिलेगी तथा वह बिल्कुल सही इलाज के समर्थ होंगे।
पारस अस्पताल के फैसिल्टी डायरेक्टर डा. जतिन्द्र अरोड़ा ने कहा कि बीमारियों के सर्वोत्तम इलाज के लिए पारस अस्पताल पंचकूला का विशेष स्थान है, जिसके पास अनुभवी डाक्टर, उत्तम मैडीकल टेक्लॉजी तथा मरीजों की अच्छी देखरेख की सुविधा है।

rashifal

राशिफल, 28 अक्टूबर, 2021

aries
aries

28 अक्टूबर, 2021:   मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

28 अक्टूबर, 2021:   आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

28 अक्टूबर, 2021:  चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

28 अक्टूबर, 2021:   सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

28 अक्टूबर, 2021:   अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

28 अक्टूबर, 2021:  अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

28 अक्टूबर, 2021:  आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

28 अक्टूबर, 2021:  आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

28 अक्टूबर, 2021:   शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

28 अक्टूबर, 2021:   आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

28 अक्टूबर, 2021:  अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

28 अक्टूबर, 2021:   आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327