मिठाई चोरी पर जज ने कहा- “माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे।” मामले की एफआईआर करने वाले हरनौत प्रखंड के चेरो थानाध्यक्ष को चेताते हुए कहा कि छोटे-मोटे अपराध में किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से बचें। उसे समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने केस दर्ज कराने वाली महिला को भी बच्चों के प्रति सहिष्णु व सहनशील बनने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगर उसका अपना बेटा मिठाई, मोबाइल या पैसे चुराता तो क्या पुलिस को सौंप देती या उसे समझाती।
नालंदा:
यदि कोई बच्चा भूख से अकुला कर गरीबी के कारण मिठाई चुरा कर खाने को मजबूर है तो यकीन जानिए यह समाज की असफलता है। समाज को अपने दोहरे चरित्र पर एक बार चिंतन अवश्य करना चाहिए। बिहार के हरनौत में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब नालंदा के दंडाधिकारी ने उदाहरणबना दिया सुलझाया।
ननिहाल आए 15 वर्षीय किशोर के विरुद्ध मिठाई व मोबाइल चोरी मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने किशोर को रिहा कर दिया। किशोर की दर्द भरी दास्तां सुनकर जज ने न सिर्फ रिहाई दी, बल्कि आरा की जिला बाल संरक्षण इकाई को बच्चे का उचित मूल्यांकन करते हुए देखभाल योजना से लाभ दिलाकर अपराध से रोकने का निर्देश दिया है। महज 15 दिनों में इस मामले की सुनवाई पूरी की गयी।
मामला बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के चेरो ओपी के एक गाँव से जुड़ा हुआ था। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार घटना सात सितंबर की थी। बच्चे ने कोर्ट में भूख लगने की वजह से मिठाई चुरा कर खाने और गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद प्रधान दंडाधिकारी ने बच्चे को आरोप मुक्त करते हुए आरा जिला बाल संरक्षण इकाई को उसकी उचित देखभाल का निर्देश दिया।
प्रधान दंडाधिकारी ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे।” साथ ही मामले में FIR दर्ज करने वाले चेरो थानाध्यक्ष को चेताते हुए कहा कि छोटे-मोटे अपराध में किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से बचें। उसे समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने केस दर्ज कराने वाली महिला को भी बच्चों के प्रति सहिष्णु और सहनशील बनने की नसीहत दी। कहा कि अगर उसका अपना बेटा मिठाई, मोबाइल या पैसे चुराता तो वह उसे पुलिस को सौंप देती या उसे समझाती।
आरोपित किशोर भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है। घटना के समय वह अपने ननिहाल हरनौत आया हुआ था। गुरुवार (23 सितंबर, 2021) को किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र ने मामले की सुनवाई करते हुए किशोर से पूरे मामले पर पूछताछ की। इस दौरान किशोर काफी डरा और सहमा हुआ था। जब उसे समझाया गया तो वह फफक-फफक कर रोने लगा। रोते हुए अपने परिवार की स्थिति बयाँ की।
किशोर के पिता रोग ग्रस्त हैं। वहीं माँ मानसिक रूप से विक्षिप्त है। परिवार की आमदनी का कोई साधन नहीं है। घटना के समय वह ननिहाल में था। मामा और नाना की भी मौत हो चुकी है। वह काफी भूखा था और पड़ोस की मामी के घर चला गया। वहाँ भूख मिटाने के लिए फ्रीज में रखी मिठाई खा ली। बालपन के कारण फ्रीज पर रखा मोबाइल लेकर गेम खेलने लगा। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि शिकायतकर्ता ने मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पुलिस के समक्ष पेश किया।
प्रधान दंडाधिकारी ने कहा कहा कि सनातन संस्कृति में भगवान श्रीकृष्ण को दूसरों के घर से माखन खाने और हांडी फोड़ने की बातें कही गई है। इसे हमारी संस्कृति ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला बताई। वहीं आज भूख के कारण एक किशोर के मिठाई चुराने को अपराध कैसे माना जाये। सरकारी अभियोजन पदाधिकारी ने भी बच्चे को सुधार के लिए एक अवसर दिए जाने का समर्थन किया। इस फैसले पर किशोर न्याय परिषद की सदस्य उषा कुमारी ने भी सहमति दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/Eic7CZSU4AA9ohG.jpg640487Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 14:18:462021-09-24 14:20:37“माखन चोरी बाल लीला तो मिठाई चोरी अपराध कैसे।” किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र
नई दिल्ली नदीम खान को आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने एन एस यू आई का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। नदीम खान के साथ एन एस यू आई पंजाब के सोशल मीडिया प्रभार है। साथ ही कर्मठता के चलते नदीम उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में राष्ट्रीय संग़ठन की ओर से प्रवास पर भी जाते हैं और समन्वयक के रूप में भी भूमिका निभाते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-24-at-5.30.31-PM.jpeg13861600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 12:58:392021-09-24 12:59:07नदीम खान बने एनएसयूआई के राष्ट्रिय प्रवक्ता
पिछले दिनों पुराना नांगल के एक श्मशान घाट पर वाटर कूलर से पानी पीने पहुंची नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद राहुल गांधी उसके परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पीड़ित बच्ची के माता-पिता से मिलने वाली तस्वीर डाली। इस मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए पिछले 4 अगस्त को राहुल गांधी को ट्वीट हटाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद ट्विटर ने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था।
नई दिल्ली, 22 सितंबर (ब्यूरो):
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पुराना नांगल दुष्कर्म मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) तलब की है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने 29 सितंबर को अगली सुनवाई करने का निर्देश दिया।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिंदल ने राहुल गाँधी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत 14 अगस्त को बाराखंबा रोड थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कार्रवाई के लिए नई दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त से 19 अगस्त को पुनः अनुरोध किया गया था। इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर मामले की शिकायत अदालत में की गई। इस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट 29 सितंबर तक देने को कहा है।
शिकायतकर्ता नवीन कुमार जिंदल ने राउज एवेन्यू अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पूरी कॉन्ग्रेस पार्टी ही महिला विरोधी है। कॉन्ग्रेस के नेता कानून और संविधान का मजाक उड़ाना अपना अधिकार समझते हैं। राहुल गाँधी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि इस मामले में एनसीपीसीआर ने ट्विटर को पत्र लिख कर कहा था कि अगर खुद राहुल गाँधी अपना ट्वीट नहीं हटाते हैं, तो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 24 घंटे के भीतर इसे हटा दे। इसके बाद ट्विटर ने ट्वीट को हटा दिया और राहुल गाँधी के खाते को बंद कर दिया था। नियमों के मुताबिक, पहली बार अपराध करने के कारण उनके अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद किया गया था। हालाँकि, बाद में इस दावे के बाद कि उन्हें पीड़िता के माता-पिता से तस्वीर का उपयोग करने की ‘अनुमति’ मिली थी, ट्विटर ने पलक झपकते ही राहुल गाँधी के अकाउंट को बहाल कर दिया था।
बता दें कि बीजेपी ने तस्वीरें साझा करने को कानून का उल्लंघन बताते हुए उनके खिलाफ NCPCR से संज्ञान लेने और कार्रवाई करने का निवेदन किया था। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में पीड़िता के परिजनों का चेहरा सार्वजनिक किया है, जो पॉक्सो एक्ट की धारा 23 जुवेनाइल जस्टिस केयर के तहत चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 74 का उल्लंघन है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/raga111.jpg431491Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 12:46:182021-09-24 12:48:37नांगल दुष्कर्म मामले में अदालत ने राहुल गांधी पर ATR की तलब
The Department of Defence and National Security Studies, Panjab University, Chandigarh organized a special lecture on the theme ‘India’s National Security Futures’ by Lt Gen Raj Shukla YSM,SM, GOC-in-C Army Training Command, Shimla through online mode.
Gen Shukla in his address brought out the seven key postulates that can shape and define the national security futures viz information, role of technology, Artificial Intelligence, digitalization, R&D, foreign policy and economic buildup, capacity building, Border Management, climatic issues and civil-military fusion. He mentioned how everything happening around us is linked to the domain of National Security. He first brought out the effects of pandemic and how it has affectively disturbed the health services, economic buildup, social structure and the geo-politics of the world. He further highlighted the role of information in national security wherein sharing and assimilating the right information at the right time is key to secure your domain at the larger perspective.
He further added that the nation has to strengthen its Artificial Intelligence (AI) vis-a-vis its neighbours and beyond. In addition to enhance our AI, the nation also has to work profusely on technological research and development. The changing technology has changed the parameters of war fighting and the future of armed forces is not limited to the borders but has to look beyond their area of interest and reach. The strategic depth is what the nations are looking for and that can only be achieved by enhancing our assets.
The speaker aptly emphasized on the significance of foreign policy too. The present world order has called for a more strong yet supple foreign policy wherein country’s national interest should not be compromised. The Geo-political, geo-economic conditions define country’s stature in conjunction with its foreign policy and decision making.
Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor Panjab University graced the event as Chief Guest and shared his views on the role, contribution and the supreme sacrifice the armed forces have made in the security of the nation. He highlighted the significance of discipline like national security in raising the consciousness amongst the masses, to acknowledge the hardship of the forces and contribute to nation building.
Earlier, Dr Jaskaran Singh Waraich, Chairperson, introduced the speaker to the audience and welcomed all the distinguished dignitaries who joined the special lecture.
Later Gen. Shukla answered the various queries raised by the audience. The lecture was presided by Prof Rakesh Datta. The webinar was attended by various notable personalities like Lt. Gen K J Singh (Retd) former Army Commander, Western Command; Maj Gen Amarjit Singh (Retd) Director Gyan Chakra, members of Gyan Chakra and Gyan Setu think tanks, Senior veterans, serving armed forces personnel, university faculty, research scholars and students from various departments of the University.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/Press-note-2-Photo.png9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 11:47:272021-09-24 11:47:30DDNSS organized a webinar on India’s National Security Futures
A book entitled ‘Intellectual Property: A Primer for Academia’ authored by Professor Rupinder Tewari, IPR-Chair Professor, PU and Ms Mamta Bhardwaj, Scientist-C, DST-Centre for Policy Research, PU, was released by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh today. He remarked that that this book has come at a right time as IP is gaining strong foothold in higher education because we are living in a Technology-led era. Intellectual Property, especially patents, is a crucial vertical of Technology driven innovations.
PU VC acknowledged the academic and administrative contributions of Professor Tewari on his retirement after serving the alma mater for over 42 years. He appreciated the efforts put in by Professor Tewari in enhancing the innovation ecosystem of PU by bringing many schemes/programmes from the funding agencies of the government of India.
The authors stated that the present book offers a clear and focused view on all categories of IP such as patents, copyrights, trademarks, geographical indications, plant varieties etc. The book is unique as it provides additional information on national/international agencies dealing with IP, IP &Technology portals, institutions offering IP courses and patent status of higher education institutes in India.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/Press-note-1-Photo-1.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 11:40:422021-09-24 11:40:45PU VC releases a Book on Intellectual Property
आज बहन शैलजा के जन्मदिन पर कुरुक्षेत्र मॉडल पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्षा निशी गुप्ता ने अपनी टीम के साथ तथा बच्चों के साथ उनकी लंबी आयु के लिए एक तुलसी जी का पौधा लगाया इस मौके पर जिला महामंत्री बबली जी ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश जी कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा कांग्रेस नेत्री अंजू शर्मा परमजीत कौर तथा युवा नेता आशीष शर्मा भी मौजूद थे इस मौके पर बहन निशी गुप्ता ने अपनी अध्यक्षा की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि आज तुलसी जी का पौधा लगाने का एक विशेष महत्व है जिस प्रकार से तुलसी जी हमारे वातावरण को शुद्ध करती है और गंदगी को हटा देती है उसी प्रकार से भगवान से प्रार्थना है की बहन शैलजा जी समाज में जो बुराइयां पल रही हैं और जो भारतीय जनता पार्टी आज लोगों को गुमराह कर रही है उनमें जो बुराइयां हैं उन्हें हटाकर अपनी पार्टी कांग्रेस को मजबूत करेंगे और ऑक्सीजन का काम करेंगे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-24-at-5.00.09-PM.jpeg1152520Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 11:36:092021-09-24 11:36:27बहन शैलजा के जन्मदिन पर कुरुक्षेत्र मॉडल पब्लिक स्कूल में पौधारोपण
दिल्ली पुलिस गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ को लेकर एक मामले की सुनवाई के लिए रोहिणी कोर्ट आई थी। इसी दौरान वकील की ड्रेस में आए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया। वहीं गोगी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जितेंद्र गोगी के खिलाफ हत्या और लूट समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। वह तिहाड़ जेल में बंद था, जहां से उसे एक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान उससे रंजिश रखने वाले टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जो वकील के वेश में आए हुए थे।
नयी दिल्ली (ब्यूरो):
देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। शुक्रवार दोपहर को कोर्ट में अचानक फायरिंग होने लगी, फायरिंग की घटना होते ही सनसनी फैल गई। दरअसल, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पेशी पर आया था, इसी दौरान वकील बनकर आए दो बदमाशों ने गोगी पर हमला कर दिया। गोलीबारी में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बदमाश शामिल हैं। यह घटना कोर्ट रूम नंबर 207 में हुई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार कोर्ट रूप में 35 से 40 राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस ने दो हमलावरों को मार गिराया है। गोलीबारी के दौरान कोर्ट में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। गोलियों की आवाज के बीच लोग चीखने चिल्लाने लगे। घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा था। शूटआउट में एक महिला वकील भी घायल हुई है। घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर टिल्लू गैंग के थे।
दिल्ली पुलिस के कमिश्रर राकेश अस्थाना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘दो बदमाशों ने उस वक्त गोगी पर फायरिंग कर दी, जब उसे रोहिणी कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया था। इसके जवाब में पुलिस ने दोनों बदमाशों पर फायरिंग की और वे मारे गए। इन दो बदमाशों में से एक पर 50,000 रुपये का इनाम था।’ यह घटना कोर्ट के चेंबर नंबर 206 में हुई, जब गोगी को जज के सामने पेश किया जाना था। अचानक फायरिंग होने से अफराफरी मच गई। कई चेंबर्स में भारी संख्या में लोग मौजूद थे और दिनदहाड़े इस तरह से फायरिंग की घटना होने से लोग दहशत में आ गए।
एक साल पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा था जितेंद्र गोगी
बता दें कि करीब 1 साल पहले दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गिरफ्तारी के लिए गुड़गांव के सेक्टर 83 में छापा मारा था। इस दौरान गोगी के साथ उसके गैंग के तीन साथी कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित उर्फ मोई और कपिल उर्फ गौरव भी फ्लैट में थे. पुलिस से घिरने के बाद जितेंद्र गोगी ने फोन पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। उसका आरोप था कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी और वो सरेंडर करना चाहता है. साथ ही उसने कहा था कि मैं अपने साथियों कुलदीप और मोई के साथ सरेंडर करना चाहता हूं। हमारे पास कोई हथियार नहीं है। दिल्ली के अलीपुर के रहने वाले गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गिरफ्तारी के समय लगभग 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। गोगी बेहद कुख्यात बदमाश था, जिस पर हत्या, जबरन उगाही और पुलिस पर हमला करने जैसे तमाम मामले दर्ज थे। बता दें कि कुछ महीने पहले जितेंद्र गोगी के खास माने जाने वाले कुलदीप मान उर्फ फज्जा का दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। यह एनकाउंटर रोहिणी के एक फ्लैट में हुआ था।
बहुत पुरानी है टिल्लू और जितेंद्र की दुश्मनी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र गोगी दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज के स्टूडेंट थे.जबकि कॉलेज के समय से ही दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई। यही नहीं, गोगी गैंग और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच पिछले 3-4 वर्षों में 20 से ज्यादा गैंगवार हुई हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भी इन दोनों गैंग के बीच फायरिंग हुई थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/rohni-firing-1.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 11:19:472021-09-24 11:20:54शूट आउट @ रोहिणी
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि गरीबों की आवाज और प्रदेश के लोगों की सेवा का संकल्प धारण करने वाली कांग्रेस की निष्ठावान कार्यकर्ता और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने का जो संकल्प लिया है उसके शीघ्र ही सार्थक परिणाम लोगों के सामने आयेंगे।
यह उदगार चन्द्र मोहन ने आज यहां कुमारी सैलजा के जन्म दिवस पर बच्चों का आशियाना सैक्टर 16, सैक्टर 12 ए बाल सदन में आयोजित फल एवं मिठाई वितरण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कुमारी सैलजा को उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों, मजदूरों और किसानों और आम आदमी के प्रति समर्पित पार्टी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किस प्रकार से एक साधारण कार्यकर्ता गरीब और अनुसूचित जाति से सम्बन्धित चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने देश में सभी योजनाएं केवल और केवल मात्र गरीब लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही बनाई गई है। जिसका लाभ सदैव से ही गरीबों को मिलता रहा है। उन्होंने अफसोस व्यक्त किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीबों, श्रमिकों और किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए, कारपोरेट घरानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है। किसानों के लिए जहां तीन काले क़ानून बनाए गए हैं वहीं श्रमिकों के अधिकारों को कूचलने के लिए भी हड़ताल पर पाबंदी लगाई गई है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि हड़ताल पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ देश में रक्षा उत्पादन का सामान बनाने वाली इकाइयों का भी निगमीकरण किया जा रहा है। इन इकाइयों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।इन इकाइयों में हड़ताल पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ कानून में संशोधन करके श्रमिकों को जेल भेजे जाने का भी प्रावधान किया गया है। देश के लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि हड़ताल करने वाले और चंदा देकर उन श्रमिकों की सहायता करने वाले के लिए भी जेल भेजे जाने का प्रावधान किया गया है। अफसोस की बात यह है किलोकतंत्र में शान्ति पूर्ण तरीके से हड़ताल करने का अधिकार भी छीन लिया गया है।
आज आम आदमी महंगाई डायन की मार से त्रस्त है। देश में जी एस टी लागू करने के नाम पर देश के भोले-भाले लोगों को ठगा गया और मंहगाई कम होने का वायदा किया गया था, लेकिन केन्द्र सरकार ने पेट्रोल डीजल रसोई गैस और दालों के रेट बढ़ाने के साथ-साथ मंहगाई का चाबुक चला कर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा के शासनकाल में गरीब, आम आदमी और किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। देश के भविष्य की नीतियां और कार्यक्रम बड़े- बड़े औद्योगिक घरानों की सलाह को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही हैं ।यही कारण है कि देश में 45 सालों के मुकाबले में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक पहुंच गई है। भाजपा के शासनकाल में लगभग 7 करोड़ 50 लाख लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं और हैंगर इंडैक्स में भारत का स्थान मोदी सरकार के शासन काल में बढ़कर 117 वें नंबर पर पहुंच गया है जबकि 2014 में भारत का स्थान 97 नम्बर पर था, यह है देश के विकास की असली तस्वीर।
चन्द्र मोहन ने कहा कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी,भृष्टाचार , किसानों की दुर्दशा, दयनीय कानून और व्यवस्था और प्रदेश के लोगों पर बढ़ते हुए अनावश्यक क़र्ज़ का मामला, बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक सहित अनेक ज्वलंत मुद्दों के साथ कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के बीच जाएगी और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी हरियाणा प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जिस प्रकार से कुमारी सैलजा को अन्तर्राष्टीय, आर्थिक, संसदीय मामलों के साथ साथ राज्य की समस्याओं के बारे में भी पूरी जानकारी है उसका लाभ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिलेगा। केन्द्र सरकार में मंत्री, लोकसभा सांसद और राज्य सभा की सदस्य रहने के साथ ही उन्हें राजनीति के क्षेत्र में विस्तृत अनुभव है उसका लाभ भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को अवश्य ही मिलेगा।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल , वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालिया , दीवान हेमन्त किगंर ( राजनीतिक सचिव) पार्षद संदीप सोही,पार्षद गौतम प्रसाद, पार्षद गुरमेल कोर, पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका सिंह,ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुषमा खन्ना,गुरजटं सिंह,क़ाविश रावल, दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल , राजु धिमान,प्रदीप शर्मा,संदीप जलोली,मनदीप सिंह, सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना संदेश दिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/image-8.png9581280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 09:48:482021-09-24 09:49:12आज आम आदमी महंगाई डायन की मार से त्रस्त है: चन्द्र मोहन
24 सितंबर, 2021: योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर,, 2021: आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
24 सितंबर,2021: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: सेहत अच्छी रहेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 सितंबर, 2021: योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 01:57:262021-09-24 01:58:32राशिफल, 24 सितंबर
नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। तथा चतुर्थी का श्राद्ध है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/shuकरवार.jpg309512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-24 01:29:542021-09-24 01:30:54पंचांग, 24 सितंबर 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.