PU to Re-Open in Phased Manner

Chandigarh September 9, 2021

            The Panjab University, in its first step of opening for the students in the phased manner, it has decided to first allow Post Graduate Students of final year of Department of Physics, Chemistry, University Institute of Pharmaceutical Sciences and Dental College.

            Prof. S.K. Tomar, Dean Student Welfare, PU informed that keeping in mind the limited accommodation in the hostel (single accommodation rule due to corona), PU has allowed limited students to stay in the hostels w.e.f. 13.9.2021 with the following conditions:

a.            Consent from parents mentioning that their ward will follow all the SOPs/directions issued by the Government of India and University from time to time.

b.            to submit an undertaking through Chairperson of the Department that if the situation demands, they will vacate the hostel and leave the University accommodation.

c.            Students must have either received both doses of vaccines or at least one dose of vaccine with a negative COVID-19 RTPCR test report not older than 72 hours of reporting in hostel for accommodation.

d.            While recommending the application for hostel seekers, take care that for the time being single accommodation will be provided and as and when the situation will be normal, rooms will be allotted as per previous practice on merit basis.

            He further added that in view of the government’s direction, single room accommodation will be provided to the students.  Therefore, it may not be possible to provide hostel accommodation to all hostel seekers.

            Also, facilities of shops (barber/beauty parlour, tailor, tuck-shops, washer man/washer woman etc.)  will not be provided till further orders.

            It was further clarified that the entry of Guests/visitors will not be allowed till further orders. The other Departments of University will be opened in the coming days after reviewing the situation.

ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਸੈਕਟਰ 43 ਦੇ ਬਾਹਰ ਲਗਾਇਆ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ – 40 ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਖੂਨਦਾਨ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 9 ਸਤੰਬਰ 2021:

 ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਦੇ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਖੂਨ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਨ ਲਈ, ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਗੋਵਰਨਮੈਂਟ ਟਰਾਂਸਪੋਰਟ ਵਰਕਰਜ਼ ਯੂਨੀਅਨ ਰਜਿਸਟਰਡ ਅਤੇ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੋਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਸ਼ਾਖਾ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਵੀਰਵਾਰ ਨੂੰ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ। ਕੈਂਪ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਆਈਐਸਬੀਟੀ ਸੈਕਟਰ 43 ਦੇ ਬਾਹਰ ਲਾਇਆ ਗਿਆ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸਵੱਛਤਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ। 40 ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਪੀਜੀਆਈ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾ. ਦੀਪਿਕਾ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਂਠ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਮਾਸਕ, ਸਾਬਣ ਅਤੇ ਤੋਹਫ਼ੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਰਾਜ ਕੁਮਾਰ ਸ਼ਰਮਾ, ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਚੀਮਾ, ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਗਗਨਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਸੁਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਰਾਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰੀ, ਅਵਿਨਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਰਿੰਦਰ ਗਾਂਧੀ, ਸ਼ਤਰੂਘਨ ਕੁਮਾਰ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 09 September

‘Purnoor’ Koral, – CHANDIGARH – 09.09.2021

One arrested in snatching case

         A case FIR No. 107, U/S 379A, 34, 411 has been registered in PS-Maulijagra, Chandigarh on the complaint of Hare Ram R/o # 32, Village Raipur Kalan, Chandigarh against Deepak R/o Village Dhakoli, Mohali and other who snatched complainant purse containing cash Rs. 200/- and some documents near main road, Raipur Kalan, Chandigarh on 07.09.2021. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Shubham Choudhary r/o # 2190/D, Sector 63, Chandigarh reported that unknown person stole away complaianant’s thar No. PB29X-1500 from near his residence on the night intervening 24/25-08-2021. A case FIR No. 72, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Mohit Yadav R/o # 2195/B, Sector 41, Chandigarh reported that a juvenile who stole away complainant’s cycle near his house on the night intervening 30/31.07.2021. A case FIR No. 233, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Naresh Kumar R/o # 3248, Sector 41, Chandigarh reported that unknown pertson stole away complainant cycle near his house on the night intervening 31.08/01.09.2021. A case FIR No. 234, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस: कोविड-19 महामारी दौरान खुदकुशी सबसे बड़ी चिंता: डा. कृति आनंद


भारत में हर वर्ष सुसाइड के कारण 135000 मौतें होती हैं : डा. कृति आनंद

पंचकूला, 9 सितंबर:

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितंबर) के मौके पारस अस्पताल का उद्देश्य है कि आत्महत्या की प्रवृति रोकने के लिए विश्व भर के लोगों को एकजुट किया जाए तथा ‘कार्रवाई के माध्यम से आशा की किरण जगाना’ थीम के तहत अधिक जिंदगियां बचाई जाएं।

पारस अस्पताल के डाक्टरों ने आत्महत्या रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कौंसिल (एनसीएसपी) की मुहिम- ‘जिंदगियां’ बचाने के लिए 5 काम करो की हिमायत करते हुए लोगों को अपील की है कि 10 सितंबर को लोगों के जीवन की रक्षा के लिए 5 काम करने के लिए 5 मिनट निकालो। चेतावनी के संकेत जानें, यह जानो कि मदद कैसे की जाए, आत्म देखभाल का अभ्यास करें, पहुंच बनाओ तथा इसका प्रचार करो।

पारस अस्पताल के मानसिक रोगों के विभाग के कंस्लटेंट डा. कृति आनंद ने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौर में आत्महत्याएं लोगों की जिंदगी के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि यह मौतों का बड़ा कारण बन रही है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष आत्महत्याओं के कारण दुनिया भर में 8 लाख मौतें हो जाती हैं, जबकि भारत में करीब 1 लाख 35000 लोग खुदकुशी के कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं। यह दुनिया भर की कुल मौतों का 18 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को सुसाइड का ख्याल आना इस बात का संकेत है कि वह मानसिक रोग से पीडि़त हैं तथा उसको तुरंत इसका इलाज करवाना चाहिए। सुसाइड क्यों होते हैं इस बारे समाज में चेतना पैदा करनी चाहिए। माहिर डाक्टर ने बताया कि बहुत सारे लोगों का विश्वास है कि सुसाइड करने वाले लोग स्वार्थी होते हैं तथा सरल तरीका अपनाते हैं पर सच्चाई यह है कि ऐसे लोग मानसिक रोग से बहुत ज्यादा पीडि़त होते हैं तथा वह बेकार, निराश व असहाय महसूस करने लग जाते हैं।

डा. कृति आनंद ने बताया कि इसके अलावा बहुत सारे लोगों में मौखिक या व्यवहारिक चेतावनी के संकेत ज्यादातर आत्महत्याओं से पहले मिल जाते है। इसलिए इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सुसाइड से व्यापक कलंक जुड़ा होने के कारण बहुत सारे लोग इस बारे खुलकर बात नहीं करते।

डाक्टरों ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति में इस तरह के विचार पैदा होते हैं या महसूस होते हैं तो उनको तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसके इलाज के लिए सलाह-मश्वरा, अनुवर्ती फोन कॉलस तथा दवाई वगैरह की जरूरत भी होती है।

डा. कृति आनंद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मरने की इच्छा या खुद को मारने की बात कर रहा है, बोझ होने की बात कर रहा है, निराश है या जीने का कोई कारण नहीं है, असहनीय भावनात्मक या शारीरिक दर्द महसूस कर रहा है, अपने दोस्तों-मित्रों तथा परिवार से अपने आपको अलग-थलग करता है, तो यह भी उसके सुसाइड की तरफ जाने का गंभीर संकेत है, ऐसे व्यक्ति को तुरंत सलाह-मश्वरे की जरूरत है।

LED Installed at PU Health Centre for Educating Visitors About Ongoing Pandemic

Chandigarh September 9, 2021

Bhai Ghanaiya Ji Institute of Health, Panjab University, Chandigarh has taken several initiatives to mitigate COVID scare. Besides vaccinating about 10,000 people, the centre has stepped up the challenge of providing best possible facilities to visitors and staff alike.  CMO, Dr. Rupinder Kaur has left no stone unturned when it comes to administrative challenges. She not only buzzed official channels but welcomed the society to contribute with open hands and the results are showing up.


Centre now equipped with automatic sanitizer dispenser and air purifiers, has added a new audio video facility. A LED is installed at the centre collaborating with Social Substance to educate the visitors about the ongoing pandemic. Lectures and other information material will be displayed continuously in working hours of the institute.

Dr. Rupinder Kaur apprised that several audio-video lectures are already recorded on variety of topics including ‘how to use face mask?’ ‘How to use Glove?’ ‘How to Sanitize?’ etc. There is plan to record more of lectures for various ailments such as diabetes, hypertension and other life style related issues. She was appreciative of staff of health centre for standing to serve the humanity through thick and thin of situation. She expressed commitment towards betterment of working conditions and improvement of services wherever scope was.


Dr. Arun Bansal, Social Substance has been part of various initiatives and instrumental in recording the audio-video aids. He mentioned that there is always a scope to improve and contribute. He appealed all to visit the centre and check with CMO, Health Centre to contribute for the social cause.

#JusticeForRabiya : बदरपुर कांग्रेस कमेटी और बदरपुर महिला कॉंग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

नयी दिल्ली :

संगम विहार की बेटी राबिया सैफी को न्याय दिलाने की माँग रखते हुए, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अमृता धवन के नेतृत्व में बदरपुर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती कांता शर्मा जी एवम बदरपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बत्रा अस्पताल से संगम विहार थाने तक जोरदार प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला तथा दोषियों को फांसी देने के मांग की। इस प्रदर्शन में प्रदेश महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों तथा जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिलाध्यक्ष श्रीमती कांता शर्मा ने काफी आक्रामक रुख अपनाते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 08 September

‘Purnoor’ Korel – CHANDIGARH – 08.09.2021

Action against illicit liquor

Chandigarh police arrested Kartar Singh R/o # 1319/B, Sector 56, Chandigarh (Age-50 years) and recovered 12 bottles of country made liquor from his possession near Petrol Pump, Kacha Rasta, Sector 55, Chandigarh on 07.09.2021. A case FIR No. 232, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

         Chandigarh Police arrested Shiv Kumar R/o VPO Mirjapur Asisa Barkhin, Distt. Badaun, UP (Age 50 Years) recovered 260 gm Afeem from his possession, near Shiv Mandir, Tribune Chowk towards Sector 31, Chandigarh on 07.09.2021. A case FIR No. 124, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

          A case FIR No. 123, U/S 147, 148, 149, 341, 307 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vishal R/o # 1370, Phase-2, Ram Darabar, Chandigarh alleged that Varun, Mohit @ Noni, Rohit, Suraj and others all resident of Chandigarh attacked on complainant with swords, knife, punch and stones at Ram Darbar, Phase-1 & 2, Dividing Road, Chandigarh on 07.09.2021. Complainant got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later on two persons namely Mohit @ Mony and Deepak arrested in this case, where as 3 juvenile were also apprehended and sent to Juvenile home.   Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Jai Singh R/o # 1768, Burail, Chandigarh reported that someone stole away his Auto No. PB65AW-9352 parked in front of N.K. Rana Welding Shop, Burail, Chandigarh on the night intervening 24/25-08-2021. A case FIR No. 143, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Raipur Khurd, Chandigarh reported that his son aged about 14 years has been missing from his residence since 07.09.2021. A case FIR No. 106, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 08 सितंबर

Aries

08 सितंबर, 2021:  आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

08 सितंबर, 2021:  अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

08 सितंबर, 2021:   अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

08 सितंबर,, 2021:  अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

08 सितंबर, 2021:  आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

08 सितंबर, 2021:  आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

08 सितंबर, 2021:  अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

08 सितंबर, 2021: घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

08 सितंबर, 2021:  अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

08 सितंबर, 2021:  जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

08 सितंबर, 2021:  बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

08 सितंबर, 2021:  आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

# Justice For Rabiya

नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

संगम विहार की बेटी राबिया सैफी को न्याय दिलाने की माँग रखते हुए, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अमृता धवन के नेतृत्व में बदरपुर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती कांता शर्मा जी एवम बदरपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बत्रा अस्पताल से संगम विहार थाने तक जोरदार प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला तथा दोषियों को फांसी देने के मांग की। इस प्रदर्शन में प्रदेश महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों तथा जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिलाध्यक्ष श्रीमती कांता शर्मा ने काफी आक्रामक रुख अपनाते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की।

Panchang

पंचांग, 08 सितंबर 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 02.34 तक है। 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी अपराहन् 03.56 तक हैं, 

योगः शुभ रात्रि काल 11.36 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह  चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.07,  सूर्यास्तः 06.31 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।