IPR and its applicability in Fashion Industry discussed at UIFT&VD, PU

Chandigarh September 14, 2021

Centre for Industry Institute Partnership Programme (CIIPP), Technology Enabling Centre (TEC) and University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, (UIFT & VD), Panjab University, Chandigarh in collaboration with IPloea, IP solutions firm organized a webinar titled “An Overview of IPR and its Applicability in Fashion Industry”.

Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, in his inaugural address highlighted the importance of intellectual property rights. He mentioned that it is important to work towards innovation, but at the same time, the innovator should protect the idea and patent or copyright it. He also stressed the interconnectivity amongst disciplines that should be encouraged. 

Ms. Latika Khanduja, founder of IPloea is an intellectual property consultant and provides end-to-end IP support to start-ups and SMEs. She introduced the participants to the basics of intellectual property rights. She discussed patents, their relevance, the procedure, and other details-related to patents.

Mr. Amandeep Singh, an Advocate and Intellectual Property Rights Attorney specializing in Trademark, Copyright, and Industrial Design prosecution and litigation elaborated on trademarks. Trademark is a sign, logo, tag line, expression that distinguishes goods or services. It is used to protect brand of a company. He discussed about things that can be trademarked. Design of a two dimensional and three dimensional objects can be protected in different ways. This session also  focused on what is a copyright and what are the steps to be followed to get a copyright. Specific examples were given in context with apparel designs. 

Earlier, Dr. Anu H. Gupta, Chairperson, UIFT introduced the speakers and mentioned that whether it is a new design or a new process or a new technology- it is an intellectual property and each one of these can bring a tremendous change in the fashion business. Hence, the creative expression must be safeguarded in this ever-changing apparel industry.

Prof. Sarbjeet Singh, Webinar Coordinator, UIET welcomed the speakers and the guests of the webinar. He emphasized on the use of IPR in different disciplines. 

The webinar concluded with the participants’ queries and discussions on different facets of patenting and copyright. Prof. Manu Sharma, Director, Centre for Industry Institute Partnership Programme (CIIPP) and coordinator, Technology Enabling Centre (TEC), appreciated the speakers for making the participants understand the importance of intellectual property rights in the fashion industry.  He commented that the creative sector has limitless possibilities, and future designers should be aware of the need of preserving their ideas.

Around 110 participants that included faculty members of the department and various colleges, research scholars, students, alumni of UIFT attended the webinar. 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 13 September

पंचकूला पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के मामलें में 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण वालों के खिलाफ अन्य सम्बन्धित विभागो के साथ पुलिस एक टीम के रुप में कार्य कर रहें है जिसके सन्दर्भ में कल दिनाक 11 सितम्बर को अवैध रुप सें जगह पर कब्जा करनें के मामलें में सात आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र राम दुलारी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ , आशिष गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल वासी विकाश नगर मौली जाँगरा तथा राजु पुत्र सरदारी लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.09.2021 को पुलिस थाना पंचकूला में बजरिया डाक थाना में सूचना प्राप्त हुई कि हरियाणा शहरी विकाश प्रधिकरण पंचकूला के द्वारा दी गई शिकायत पर कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए सैक्टर 07 पंचकूला में अवैध अतिक्रमण हटाया गया था । इसके बावजूद भी वहा पर फिर सें अतिक्रमण हरियाणा शहरी भुमि पर कब्जा करके कार्य किया जा रहा है । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में धारा 283 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए उपरोक्त 3 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल में लाई गई ।

कोई भी महिला व बच्चा को असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें । एसीपी पंचकूला

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में श्रीमति ममता सौदा, ह0पु0से0 के मार्गदर्शन में दुर्गा शक्ति पंचकूला के द्वारा ग्रांमीण व शहरी क्षेत्र अलग अलग क्षेत्र में जाकर महिलाओ व बच्चो को जागरुक किया जा रहा है इस श्री ममता सौदा ह0पु0से0 नें कहा कि हर महिला व बच्चो सुरक्षित महसुस कर सकें औऱ को भी महिला खुद को असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें कोई भी समस्या हो तो महिला हैल्पलाई नम्बर 1091 व डायल 112 पर भी डायल करकें सहायता ले सकते है इसके अलावा कोई भी महिला अपनें फोन में एण्ड्रायड एपिलिकेशन दुर्गा शक्ति एप को डाऊनलोड करकें इसके माध्यम से भी पुलिस की सहायता ले सकतें है ।

इसके अलावा एसीपी पंचकूला नें कहा पंचकूला पुलिस व दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला द्वारा कियें जा रहें जागरुक कार्यक्रमों का मुख्य  उद्धेश्य है कि हर महिला व बच्चा जागरुक हो सकें और किसी भी प्रकार सें असुरक्षित महसूस ना करें चाहें वह ग्रामीण क्षेत्र सें हो या शहरी क्षेत्र पर हो पुलिस आपके सहायता के लिए तत्पर तैयार करें । और इसके अलावा महिला दुर्गा शक्ति पंचकूला की टीम महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और महिला, बाल अपराध रोकने व जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति कार्यक्रम जिलेभर में चलायें जा रहे है और इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, व स्कूल में जाकर महिलाओं व बच्चो को जागरूक किया जा रहा है

सच्चे मन से मांगी हर मुराद पूरी करते है बाबा रामदेवः भूपेंद्र सिंह राठौड

सतीश बंसल, सिरसा: 

गांव बाजेकां में स्थित बाबा रामदेव मंदिर का नवनिर्माण किया गया है। ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर के हुए नव निर्माण का उद्घाटन किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह राठौड ने किया और कहा कि सिरसा धर्मनगरी है। बाबा रामदेव के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मुरादें पूर्ण होती है। मौजूदा दौर में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि धार्मिक गतिविधियों के लिए समय नहीं दे पाता। बावजूद इसके गांव बाजेकां के ग्रामवासियों ने मंदिर का नव निर्माण कर एक अच्छी पहल की है। गांव के युवा प्रवीन, अजय, राहुल, विरेंद्र, रेकमा कंग, रिंकू, राहुल कंबोज, प्रवीण सहारण, सुनील व बाजेकां हैंडबाल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि गांव में बाबा रामदेव का आशीर्वाद है और गांव हर छोटी बड़ी दुविधाओं से निकल जाता है। ग्रामवासियों के सहयोग से इस मंदिर का नव निर्माण हुआ है, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहे। बाबा रामदेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार व मंदिर के मूल स्वरूप को नहीं बदला गया, बल्कि मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया है। दर्शनार्थी खड़े रहकर भी बाबा रामदेव जी का आर्शीवाद ले सकते है। उद्घाटन मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

तेरापंथी सभा द्वारा पर्युषण महापर्व के अन्तर्गत संवत्सरी महापर्व व क्षमा दिवस आयोजित

सतीश बंसल, सिरसा 13 सितम्बर :

 महातपस्वी, शांतिदूत, आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासनश्री साध्वी मंजुप्रभा जी के सान्निध्य में आचार्य श्री के निर्देेशानुसार तेरापंथी सभा सिरसा के तत्वावधान में बीती 11 सितम्बर को संवत्सरी आराधना महापर्व एवं 12 सितम्बर को क्षमा-मैत्री पर्व मनाया गया। साध्वी मंजुलता जी ने संसार सागर के दुखों का अंत करने वाली भगवान महावीर की वाणी आगम का वाचन करते हुए कहा कि इस संसार में व्यक्ति राग-द्वेष के कारण जन्म-मरण की परम्परा में भव-भ्रमण करता रहता है। अध्यात्म की साधना व धर्म की आराधना से व्यक्ति दु:खों से छुटकारा प्राप्त कर सकता है। शासनश्री जी ने नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए ‘आयो जैन जगत को प्रमुख पर्व संवत्सरी रे’ गीत का संगान किया। उन्होंने कहा कि इस संवत्सरी महाकुंभ में स्नान करके हमें अपनी आत्मा को पवित्र, उज्ज्वल व पावन बनाना है। भीतर में राग-द्वेष, वैर-विरोध की जो गांठें पड़ी हुई हंै, उन्हें खोलना है व एक-दूसरे से क्षमा-याचना करनी है। भगवान महावीर की जीवनगाथा का वर्णन करते हुए साध्वीश्री ने कहा कि भगवान जन्म से तीन ज्ञान के धारक थे। 30 वर्ष की आयु में उन्होंने मुनि दीक्षा स्वीकार की और अनेक तपस्याओं द्वारा भगवान ने कर्मों के सघन पर्वतों को काटकर केवल ज्ञान प्राप्त किया व मानवता को जिनवाणी की देशना दी व मोक्ष प्राप्त किया। साध्वी गुरू यशा ने कहा कि यह महापर्व हमें त्याग, तपस्या द्वारा मनाना है। इन्सान गलतियों का पुतला है, उन गलतियों का पश्चाताप करना महत्वपूर्ण है और एक-दूसरे से क्षमा मांगना भी एक महान धर्म है। शाम को सभी श्रावकों-श्राविकाओं ने प्रतिक्रमण करके 84 लाख जीव योनि से क्षमा याचना की और कई श्रावकों-श्राविकाओं व बच्चों ने अष्ट प्रहरी पौषध व चार प्रहरी पौषध किए व उपवास रखे। इसके बाद कल रविवार को साध्वी श्री सान्निध्य में मैत्री दिवस व क्षमा पर्व मनाया गया। शासन श्री साध्वी मंजुप्रभा जी ठाणा-4 व पूरे जैन समाज ने आराध्य आचार्य श्री महाश्रमण जी व महाश्रमणी प्रमुखा साध्वीश्री कनकप्रभा जी से करबद्ध क्षमा-याचना की व क्षमा महापर्व पर पूरे समाज नेे आपस में एक-दूसरे से भी क्षमा-याचना की। अंत में साध्वी श्री ने कहा कि हम भगवान महावीर के अनुयायी हैं, उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करें, हम दूसरों की गलतियों को आज के दिन माफ करके अपनी भूलों के लिए क्षमा मांगें। इस कार्यक्रम में श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमानमल गुजरानी, शासनसेवी पदम जैन, सिरयारी धाम के ट्रस्टी मक्खन लाल गोयल, सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र डागा, मंत्री रणजीत गुजरानी, चम्पालाल जैन, रतनलाल बोथरा, महिला मण्डल अध्यक्षा पूजा नाहटा, तेयुप अध्यक्ष कमल सुराना, मंत्री आनन्द सुराना, राजेन्द्र गोलछा, राजेश पुगलिया, अमित सिंघी, बलवन्त राय जैन, अणुव्रत समिति अध्यक्ष रविन्द्र गोयल सहित समाज के सभी गणमान्य श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

भाविप सिरसा शाखा द्वारा परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन

सतीश बंसल सिरसा 13 सितम्बर :

 भारत विकास परिषद् सिरसा शाखा द्वारा परिवार मिलन समारोह का आयोजन अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल की अध्यक्षता में गत दिवस रॉयल हवेली में मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलित तथा वंदे मातरम् गान के शुभारम्भ के साथ किया गया। समारोह का आगाज भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा पश्चिम जियालाल बंसल, संगठन मंत्री हरियाणा पश्चिम एस.पी. जग्गा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार हरिओम भारद्वाज, जिलाध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम, मुख्य अतिथि हरदीप सरकारिया, विशिष्ट अतिथि सुनील गुप्ता विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।

स्वागत उद्बोधन आयोजक शाखा से प्रांतीय संयोजक गुरु वंदन छात्र अभिनंदन अशोक गुप्ता द्वारा किया गया और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ा कर कर किया गया। परिवार मिलन समारोह में अशोक गुप्ता ने नए बने सदस्यों का परिचय करवाया और उसके बाद समारोह की विधिवत कार्यवाही शुरू की गई। पुरानी पी.एस.टी. में पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। तदुपरानत प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार हरिओम भारद्वाज ने भारतीय विकास परिषद् परिवार की महत्व के बारे में बताया जबकि प्रमोद मोहन गौतम ने शाखा सिरसा द्वारा की जाने वाली सामाजिक तथा अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा पश्चिम जियालाल बंसल ने बताया की सिरसा शाखा अप्रैल से लेकर अब तक 53 प्रकल्प कर चुकी है। जिनमें अठाईस प्रकल्प महिला शक्ति द्वारा किए जा चुके हैं। उन्होंने शाखा सिरसा के महिला ग्रुप द्वारा दिए गए कार्यों के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित ‘रामायण को जानो’ में जीते गए 14 प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि के कर-कमलों से प्रशस्ति-पत्र व चांदी के सिक्के दिए गए। इस दौरान कस्तूरी लाल छाबड़ा द्वारा नये सदस्यों के स्वागत में बहुत ही सुंदर कविता कही गई तथा वरिष्ठ सदस्यों के बारे में भी बेहद सुन्दर कविता के माध्यम से रिटायरमेंट जीवन का वर्णन किया गया। तदुपरान्त गत वर्ष संस्था के कार्यों में विशेष रूप से रुचि लेने के लिए भगवानदास बंसल, सविता बंसल, विश्व बन्धु गुप्ता, सुशील गुप्ता और एस.पी. ग्रोवर को विशिष्ट सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया और अंत में हरदीप सिंह सरकारिया व सुनील गुप्ता ने संस्था के प्रयासों की सराहना की तथा सुनील गुप्ता ने गरीब छात्रों के लिए मुफ्त किताबें व कापियां देने का आह्वान किया। यह जानकारी देते हुए सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया हर वर्ष परिवार मिलन समारोह के माध्यम से परिषद् के परिवारों का एक-दूसरे से परिचय कराया जाता है। अंत में अध्यक्ष महोदय ने आए हुए सभी अतिथियों और परिषद् के परिवार सदस्यों का आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय गान किया गया। इसके उपरान्त सभी ने मिलकर भोजन ग्रहण किया।

आज के कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति हरियाणा पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बांसल की धर्मपत्नी वनिता बंसल को महिला ग्रुप द्वरारा समृति चिन्ह वे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गाय। आज के कार्यक्रम  में जियालाल बंसल, सचिव एस.पी. जग्गा, कोषाध्यक्ष छगन सेठी, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पाहुजा, पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश जींदगर, डी.एन. अग्रवाल, रमेश गोयल, इन्द्र गोयल, कुलवन्त राय, सुरेन्द्र जोशी, गंगाधर वर्मा, नीलकमल, मुरारी लाल बंसल, श्याम मुरारी, मदन गोयल, किशन लाल सुथार, नरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, मदन गुप्ता, सुरेश गोयल, सविता बंसल, सुमन गौतम, रितु बंसल, मीना गोयल, नीलम ग्रोवर, सुनीता सेठी उपस्थित थे।

पंचकूला: सुरेंद्र राठी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद मे सदस्य नियुक्त

पंचकूला, 13 सितम्बर:

आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है। गत शनिवार को दिल्ली के अंदर राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक हुई। राष्ट्रीय परिषद की बैठक सुरेंद्र राठी ने भाग लिया। बैठक को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया। इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए वोटिंग हुई और उसमें 34 मेंबर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नियुक्त हुए। सुरेंद्र सिंह राठी छात्र राजनीति से ही अग्रिम छात्र रहे हैं। इन्होंने एएमए की डिग्री के बाद, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। कॉलेज के दिनों में गांव- गांव में कैंप लगाकर साक्षरता अभियान चलाते थे। पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काम कर रहे है। नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) के तहत इंटर यूनिवर्सिटी कैंप में भी रोल ऑफ ऑनर और गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुके है। कला और संस्कृति के मंच पर भी हरियाणा स्टेट लेवल के प्रोग्राम में दो बार फर्स्ट पोजीशन हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया हुआ है। समाज सेवा का जज्बा इनके अंदर शुरुआत से ही है 1988 में अपने कॉलेज में रेडक्रॉस का कैंप लगवा कर लगभग डेढ़ सौ छात्रों से ब्लड डोनेट करवाया और खुद भी रक्तदान किया। राठी जीवन में अब तक 37 बार रक्तदान कर चुके हैं।

करोना काल के दौरान राठी ने आम आदमी पार्टी की टीम के साथ मिलकर पंचकूला जिले में लगभग 197 आॅक्सीजन जांच केंद्र खोले। रायपुर रानी और उसके आसपास के क्षेत्र में फ्री हेल्थ कैंप लगवाएं। सुरेंद्र राठी अन्ना आंदोलन से ही पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं इनकी पिछले 8 साल की मेहनत और योगदान को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुरेंद्र राठी को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य नियुक्त किया।

अनुभव व विनय बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव

मनिंदर सिंह को माता मनसा देवी मंडल एवं सत्येन्द्र सिंह को नाडा साहिब मंडल का मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया

पंचकुला 13 सितंबर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने आज युवा मोर्चा की टीम का विस्तार करते हुए दो ज़िला सचिव व दो मंडल अध्यक्षों की घोषणा की। भाजपा कार्यालय पंचकूला में ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा के साथ युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र लौबाना की हुई बैठक में गहन विचार विमर्श करने के बाद यह घोषणा की गई।    युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र लौबाना ने अपनी टीम  का विस्तार करते हुए अनुभव भारद्वाज एवं विनय कुमार को भाजपा युवा मोर्चा का जिला सचिव नियुक्त किया। इनके साथ दो मंडल अध्यक्षों की घोषणा करते हुए मनिंदर सिंह को माता मनसा देवी मंडल एवं सत्येन्द्र सिंह को नाडा साहिब मंडल का मंडल अध्यक्ष घोषित किया है।ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने नवनियुक पदाधिकारियों से कहा की वह युवाओं के बीच जाकर उनको पार्टी व सरकार की नीतियों से अवगत करा उनको पार्टी जोड़े।

TWO P.U. PHARMA PROFESSORS HONOURED

Chandigarh September 13, 2021

            Two professors of University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), namely, Prof Bhupinder Singh Bhoop and Prof Om Prakash Katare, of Panjab University have been felicitated with Pharma Excellence and Pharma Recognition Award, respectively, on Teacher’s Day, 5th September, 2021 by PHARMA LOK, an organization of eminent pharmaceutical professionals of India.

Prof Bhupinder Singh Bhoop
Prof. Om Prakash Katare

            Globally acclaimed for his scientific work on Pharma Quality by Design (QbD), Nanomedicine and Computational Pharmaceutics, Prof Bhoop has to his credit nearly 410 publications, including 16 books with an H-index of 52, 7 patents and 3 technology transfers. A widely travelled scientist, he has delivered over 380 talks in India and several countries abroad, and have trained thousands of industrial scientists on QbD paradigms. Former Chairperson-UIPS, Deal Alumni Relations –PU, Dean Faculty Pharm Sciences, and Member University Syndicate & Senate, Professor Bhoop’s research work has fetched him with numerous international and national awards, accolades and fellowships, including the one from the Vice-President of India.

            Prof. Om Prakash Katare is a world-renowned scientist in liposomal drug delivery technology. He has had honour of serving top positions in PU like Chairperson-UIPS, Dean-Faculty Pharm Sciences, Chairman-IAEC, and Director- Research Promotion Cell, PU. Till date, he has brought forth over 240 quality publications, 4 edited books, 10 international and national patents and commercialization of 5 industrials technology transfers of novel drug delivery systems. On the basis of his research work and technology development and transfers of several nanostructured and liposomal technologies, he has been bestowed upon with numerous awards including the unique distinction of being honoured by President of India with DBT-Tech Transfer Excellence Award.

खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह आज जिला विकास एवं निगरानी समिति की आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे

हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह  15 सितंबर को दोहपर 12.30 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
-बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी रहेंगे उपस्थित-उपायुक्त
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तुरंत बाद होगा बैठक का आयोजन-उपायुक्त

पंचकूला, 13 सितंबर:

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री और जिला विकास एवं निगरानी समिति पंचकूला के अध्यक्ष सरदार संदीप सिंह 15 सितंबर को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोहपर 12.30 बजे जिला विकास एवं निगरानी समिति की आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन इसी दिन प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तुरंत बाद किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अलावा कालका के विधायक प्रदीप चैधरी, नगर निगम के आयुक्त, एसडीएम पंचकूला व कालका, नगराधीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा जिला विकास एवं निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्य भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला योजना स्कीम 2021-22 के अंतर्गत करवाये जाने वाले विकास कार्यों को पारित किया जाएगा।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 13 September

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 13.09.2021

Missing /Abduction

A person resident of Maulijagran, Chandigarh reported that his daughter aged about 14 years has been missing from his residence since 11.09.2021. A case FIR No. 109, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maulijagra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Rachit Kumar (Age 34) R/o # 66, Astra Colony, Distt. Mohali, while he was consuming liquor at a public place near Village Dariya, Chandigarh on 12.09.2021. A case FIR No. 141, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out.

Action against illicit liquor

Chandigarh police arrested Samim Khan R/o # 6252/C, Sector 56, Chandigarh (age-56 years) and recovered 12 bottles of country made liquor  from his possession near market, Sector 40-C, Chandigarh on 12.09.2021. A case FIR No. 237, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested three ladies all resident of Chandigarh, while they were gambling on public place, Sector 25, Chandigarh on 12.09.2021. Total cash Rs. 46000/- was recovered from their possession. A case FIR No. 121, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Later, they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

  Chandigarh Police arrested Ramdev resident of Panchkula, while he was playing satta on 12.09.2021. Total cash Rs. 860/- was recovered from his possession. A case FIR No. 238, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Neel Kamal resident of Panchkula, Suraj resident of Sector 25, Chandigarh, Sunny resident of Sector-25, Chandigarh and Rajinder Kumar R/o Dhanas, Chandigarh, while they were gambling on 12.09.2021 near Mandir, Daumajra, Chandigarh. Total cash Rs. 6750/- was recovered from their possession. A case FIR No. 121, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he was released on bail. Investigation of the case is in progress.