Wednesday, January 15

पंजाब में चल ही राजनीतिक कलह के बीच राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के लिए नया संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे लेकिन अब कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे। इसके साथ ही कैप्टन ने ट्विटर के बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है।  सिंह ने कहा कि ‘मैं बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा लेकिन कांग्रेस में भी नहीं रहूंगा। ’ एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा। मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था।’

पंजाब/चंडीगढ़/नईदिल्ली :

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह अपमान नहीं सहेंगे और पार्टी में नहीं रहेंगे, क्योंकि जैसा बर्ताव उनके साथ किया गया है वह ठीक नहीं है. एक प्राइवेट टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐन मौके पर मुझे जानकारी दी गई, मैंने तभी साफ कर दिया था कि मैं पद छोड़ रहा हूं. अगर किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं है तो मेरे रहने का क्या फायदा है।’

बीजेपी में भी नहीं जाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

कांग्रेस छोड़ने को लेकर स्थिति साफ करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में भी नहीं जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी।

ट्विटर के कांग्रेस शब्द हटाया

इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द हटा दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर आर्मी वेटरन और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री लिखा है।

सिद्धू को लेकर कही ये बात

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिद्धू टीम प्लेयर नहीं हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए टीम प्लेयर की जरूरत है।