Wednesday, January 15

पंजाब क राजनीति किस करवट बैठेगी यह तो भविष्य के गर्भ ही में है, लेकिन उस भविष्य को अपने पाक्स में करने की कवायद मेन सभी नेता गण जुटे हैं। अभी हाल ही में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे, बताया गया ई किसान आंदोलन और कृषि क़ानूनों पर चर्चा हुई। फिर उनए प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जाने की बात आने लगी, की अमरेन्द्र सिंह मोदी से मुलाक़ात करेंगे। इसका खुलासा खुद भाजपा नेता हारजीत गरेवल ने किया। लेकिन अभी अभी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के साथ दिखे। अब इसे क्या माने हैं, क्या मोदी तक पहुँचने के लिए यह सुरक्षा नियामक था??

  • शाह के बाद अब NSA अजीत डोभाल से मिले कैप्टन अमरिंदर
  • पंजाब की आंतरिक सुरक्षा पर शाह से की थी चर्चा
  • पंजाब, पाकिस्तान और राष्ट्रीय सुरक्षा पर डोभाल से भी हो सकती है बात

नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

पंजाब के साथ-साथ अब दिल्ली में भी सियासी हलचल तेज है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आज वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने पहुंच गए। कल कैप्टन ने बताया था कि गृह मंत्री अमित शाह से किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई, पर अटकलें लगाई जा रही हैं कांग्रेस से नाराज सियासत का यह मंझा हुआ खिलाड़ी अपना दांव चल सकता है।

वह पिछले तीन दिनों से दिल्ली में जमे हुए हैं। आज वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने उनके घर पहुंचे। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कैप्टन और डोभाल के बीच क्या चर्चा हुई। माना जा रहा है कि पंजाब से लगते पाकिस्तान बॉर्डर को लेकर चर्चा हो सकती है। कैप्टन पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते रहे हैं।

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे लेकिन कॉन्ग्रेस में भी नहीं रहूँगा। एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, “अभी तक मैं कॉन्ग्रेस में हूँ लेकिन कॉन्ग्रेस में नहीं रहूँगा। मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था।”

अहम मानी जा रही है दोनों के बीच यह मुलाकात

हालाँकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कैप्टन और डोभाल के बीच क्या चर्चा हुई, लेकिन अमरिंदर सिंह और अजित डोभाल की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब से लगते पाकिस्तान बॉर्डर को लेकर चर्चा हो सकती है क्योंकि पूर्व सीएम ने हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा था कि सिद्धू की इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से गहरी दोस्ती है और अगर उन्हें पंजाब में किसी भी बड़े पद पर रखा जाता है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सही नहीं होगा। वह सिद्धू को सीएम नहीं बनने देंगे।

कैप्टन अमरिंदर ने बुधवार को की थी अमित शाह से मुलाकात

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर बुधवार (सितंबर 29, 2021) को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुँचे थे। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। माना जा रहा है कि शाह ने अमरिंदर से भाजपा में शामिल होने पर चर्चा की। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि अमरिंदर सिंह दिल्ली में कॉन्ग्रेस के बागी जी-23 गुट के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

वहीं अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने बताया कि पूर्व सीएम ने अमित शाह से मिलकर किसानों से जुड़े मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कृषि कानूनों को लेकर जारी प्रदर्शन पर बात हुई। कैप्टन ने शाह से जल्द से जल्द इन कानूनों को वापस लेकर एमएसपी लागू करने की माँग उठाई। इसके अलावा पंजाब में अलग-अलग फसल उगाने पर जोर देने की भी अपील की।

उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पार्टी से अपमानित होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कॉन्ग्रेस आलाकमान से कह दिया कि वो अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने राजभवन जाकर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर भी तीखा हमला बोला था। इधर मंगलवार (28 सितम्बर, 2021) को पंजाब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिद्धू ने 72 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के इस्तीफे को नाटक करार देते हुए कहा कि सिद्धू पंजाब जैसे संवदेनशील राज्य के योग्य नहीं हैं।