- विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व सांसद रतन लाल कटारिया भी रहे बैठक में उपस्थित
- खेल मंत्री ने शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
- अधिकारी मामलों की कार्यवाही के दौरान जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को शामिल करना करें सुनिश्चित-खेल मंत्री
पंचकूला, 30 सितंबर:
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह मे आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 24 शिकायतें ली गई व उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गए।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधायक व बीजेपी महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा व उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी मामलों की कार्यवाही के दौरान जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों को शामिल करना सुनिश्चित करें। जो अधिकारी इन आदेशों की उलघंना करता पाया जाता है, उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में गांव टिपरा कालका निवासी श्री लक्षमण पांडे द्वारा एक फाईनेंस कंपनी द्वारा खाली कागज़ात, स्टांप पेपर व खाली चेक का दुरूपयोग कर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने पुलिस विभाग को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्य श्री विरेन्द्र गर्ग इस मामले में पुलिस की सहायता करेंगे। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने श्री संदीप सिंह को अवगत करवाया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बैठक में गांव माजरी के सरबण, अमर व आशू ने शिव मंदिर माजरी के दोनो तरफ खाली ज़मीन पर नाजायज कब्जा करने का मुद्दा उठाया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मंदिर के साथ लगती खाली ज़मीन पर ग्राम माजरी के ही एक निवासी द्वारा दुकानें बना कर हजारों रूपए महीना किराए के रूप में दुकानदारों से वसूले जा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने श्री संदीप सिंह को अवगत करवाया कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है। इस पर सरदार संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि ऐसी ज़मीन जो कोर्ट के स्टे से बाहर है, उस भूमि से अवैध कब्जे को शीघ्र से शीघ्र हटाया जाये और इसकी रिपोर्ट समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये।
राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी के नये महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान के उपर से 66 केवी की हाईटेंशन वायर गुजरने के मामले में श्री संदीप सिंह ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ मौके का मुयाना करें और इस संबंध में अपनी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सके।
गांव बरवाला निवासी राजा राम मोहन द्वारा गेहूं की फसल में आग लगने के कारण फसल के हुये नुकसान व मुआवजा न मिलने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह को बताया गया कि शिकायतकर्ता को चार एकड़ गेहूं की फसल के जल जाने से हुये नुकसान का 48 हजार रुपये का मुआवजा बैंक खाते में जमा करवा दिया गया है। इसके अलावा ऐसे 6 कर्मचारी, जिन्होंने एक महीने से अधिक समय तक इस मामले में फाईल को लंबित रखा, उन्हें चार्जशीट किया गया है और साथ ही मामले की जांच पूर्ण होने तक उनका सितंबर माह का वेतन जारी न करने के निर्देश दिये गए हैं।
गांव फिरोजपुर एवं पोलट्री चैकिंग कमेटी के सदस्य जरनैल सिंह द्वारा ब्लाक रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र में मक्ख्यिों की समस्या की शिकायत पर बताया गया कि पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ सभी पोल्ट्री फार्मों का दौरा किया गया। दौरे के दौरान 16 पोल्ट्री फार्मों में कमियां पाई गई हैं और इसकी रिपोर्ट हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आगामी कार्यवाही हेतु भेज दी गई है। इसके अलावा उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के आदेशानुसार एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो कमियां पाए जाने पर मौके पर ही ऐसे पोल्ट्री फार्मों का चालान करेंगी। बैठक में बताया गया कि शीघ्र ही पशु पालन विभाग के अधिकारियों व पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक टीम पंजाब की डेयरियों का दौरा करेगी जहां इलेक्ट्रिक प्रणाली की मदद से मक्खियों पर नियंत्रण पाया गया है। पायलट परियोजना के तौर पर बरवाला-रायपुररानी के कुछ पोल्ट्री फार्मों ने इस तकनीक को अपनाने के लिए अपनी सहमति दी है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे सभी पोल्ट्री फार्मों में अनिवार्य किया जायेगा।
सेक्टर 16 रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिशन ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का किया धन्यवाद
बैठक में नरेन्द्र देव शर्मा ने रेजीडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन सेक्टर 16 की ओर से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सेक्टर 16 के रिहायशी मकानों में वर्षा के दौरान पानी घुसने के मामलों में काफी हद तक कमी आई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 16 के मकानों में प्रतिवर्ष बरसात का पानी आना वर्षों पुरानी समस्या है। इस पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए शीघ्र ही एक कारगर योजना तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, कालका एसडीएम ममता शर्मा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, संबंधित विभागों के अधिकारी व जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।