-बदबू के कारण व पार्क की ठीक से साफ सफाई न होने के कारण लोगों ने पार्क में आना किया बंद
–पार्क के पास से बदबू आने के कारण बच्चों व बड़े बुजुर्गों को अपने ही घरों में रहना पड़ता है कैद
-पार्क के पास पूरे सेक्टर का कूड़ा इक्ट्ठा होने के कारण सेक्टरवासियों में बीमारी फैलने का बना हुआ है डर
;पंचकूला, 29 सितंबर:
सेक्टर-11 व 12 की लाईटों पर लगते पार्क के पास की जगह को डम्पिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है। इसके लिये कई बार एमसी कार्यालय में भी सूचना दी जा चुकी है लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
पार्क लोगों के लिये वाॅक, योग व टहलने के लिये होते है लेकिन सेक्टर-11 व 12 की लाईटों पर लगते पार्क का सेक्टरवासी इस तरह से प्रयोग ही नहीं कर पा रहे है। इस पार्क के समीप लगती जगह को डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है। पूरे सेक्टर का कूड़ा इसी जगह पर इक्ट्ठा किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा कूड़ा इक्ट्ठा करने के लिये लगाये गये कर्मचारी भी इसी पार्क के पास पूरे सेक्टर का कूड़ा इक्ट्ठा कर देते है, इस इक्ट्ठा किये गये कूड़े में आवारा पशु मुंह मारते रहते है, जिससे कूड़े की बंदबू दूर-दूर तक आती रहती है।
सेक्टर-11 के इस पार्क में पहले काफी लोग वाॅक करते, बड़े बुजुर्ग बैठते थे और बच्चे खेलते थे लेकिन अब ना तो वहां कोई वाॅक करता है और न ही बच्चे खेलने के लिये आते है। बड़े बुजुर्ग भी अब इस पार्क में नहीं बैठते, पार्क के पास की बंदबू के कारण उन्हें घरों में ही कैद रहना पड़ता है।
इस पार्क के पास लगते इस कूड़ादान की बंदबू केवल पार्क तक ही सीमित नहीं बल्कि पार्क के आस पास लगते क्वाटरों में भी पंहुचती है। बारिश के मौसम में तो और भी बूरा हाल होता है, जिस दिन बारिश होती है, उस दिन चारों तरफ बदबू ही बदबू फैली रहती है। इस तरह बीमारी फैलने का भी डर सेक्टरवासियोें बना हुआ है। नगर निगम द्वारा फिर भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।