Wednesday, January 15

सतीश बंसल, सिरसा:

गुरुग्राम में आयोजित हरियाणा स्टेट ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जननायक चौधरी देवीलाल स्केट पार्क सिरसा के स्केटिंग खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए है। इस सिलसिले में अकादमी प्रबंधक सुमन ने बताया कि चेरी ने 500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, जबकि 1000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया है। प्रभनूर ने 500 मीटर रेस में कास्यं पदक हासिल किया है। विजेता खिलाडियों को अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सुमन, कोच मनीष व रवीना ने विजेता खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।