Wednesday, January 15

सतीश बंसल, सिरसा:

पीटीआई का संघर्ष लगातार जारी है और आज उन्हें धरने पर बैठे हुए 471  दिन हो गए  है पर सरकार इस मामले में अभी तक मूक दर्शक  बनी हुई है , प्रदेश के मुख्यामंत्री  कई वार आश्वासन दे चुके है पर अभी तक बर्खासित पीटीआई   की बहाली नहीं हो सकी I हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 6 अक्टूबर  2020  को पीटीआई के साथ बैठक करके   वायदा किया था कि मैं  पीटीआई  के चुल्हे ठन्डे नहीं होने दूंगा पर आज 16  महीने बीत चुके है ,मुख्यमंत्री ने जो वायदा किया था ,उस वायदे को वह भूल गए हैं I   यह बात आज लघु सचिवालय में अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 414  दिनों से धरने पर बैठे   पीटीआई को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान कुलवंत सिंह खीवा ने कहा कि अगर सरकार 29 सितम्बर  2021 को हाई कोर्ट में हमारे केस की अच्छी तरह पैरवी नहीं करती तो राज्य स्तर पर एक वड़ा आंदोलन छेड़ा  जायेगा और याद रहे कि ऐलनाबाद उपचुनाव में जो 30 अक्टूबर को होने है उसमे डटकर विरोध किया जायेगा और सरकार को आइना दिखाने का काम करेंगे और साथ ही सरकार की  जनविरोधी नीतिओं को जन- जन तक पहुंचाने का काम करेंगे 1 श्री खीवा ने कहा कि पीटीआई  को धरने पर बैठे हुए 16 महीने हो गए है ,  जो सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई थी, वह अब सबका विनाश कर रही है , सरकार प्रदेश की खुशहाली व् समृद्धि का झूठा ढिंढोरा पीटकर अपने प्रचार प्रसार के करोड़ों रुपये पानी की तरह वहा रही है , आम लोगो का रोज़गार छीना जा रहा है  इसलिए सभी वर्ग इस सरकार से तंग है , खीवा ने बताया कि पीटीआई मामले में गलती भर्ती  बोर्ड की है   लेकिन  सजा पीटीआई भुगत रहे है   I उन्होंने कहा कि  भाजपा सरकार लोगों को बड़े बड़े  सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाकर  सत्ता में आई और अपने तानाशाही रवैये अपनाकर लोगों का जीना मुहाल कर रही है I  इस मौके  पर जीवन , रमेश , सुरेंदर ,  बंटी , महेन्दर , सतपाल , यशपाल  , विनोद , जगसोहन , भूपेंदर , जगदीश , संदीप , परविंदर , नैन  ,उषा , सुमन अंजलि ,रोहित लिम्बा , रितु  ,शर्मीला  , बलजिंदर कौर ,  राधिका , रोशनी ,  सुमित्रा , संतोष  आदि  उपस्थित रहे  I