सतीश बंसल, सिरसा:
देशभक्त यादगार लोक केन्द्र द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का 150वां जन्मदिवस भगत सिंह पार्क में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों द्वारा ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ के साथ शहीद की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। संस्था के अध्यक्ष रमेश मेहता एडवोकेट ने युवाओं को शहीदों के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह भारत माता के सच्चे सपूत थे, अल्पायु में उनकी देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम का जज्बा दशकों बाद भी याद किया जाता है, आज के युवा शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश भक्ति को सर्वोपरि रखते हुए सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग दें। इस दौरान संस्था द्वारा एक क्विंटल लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर हैप्पी बख्शी, बलजीत ढिल्लों, सुरेन्द्र वर्मा, जगरूप चौबुर्जा, विक्की संधु, मेजर गिल, छिंदा रंधावा, सुखदीप गोला, पप्पू रांझा, अनमोल संधु, जस संधु, प्रिंस, गुग्गु गिल, प्रभ संधु, पिंका शर्मा आदि उपस्थित थे।