Gurjot Singh Malhi, IPS, former DGP, Haryana has been nominated as Ordinary Fellow

Chandigarh September 22, 2021

            Mr. Gurjot Singh Malhi, IPS, former DGP, Haryana has been nominated as Ordinary Fellow in the list of 36 Members nominated by the Vice President of India and the Chancellor of Panjab University, Shri M. Venkaiah Naidu to the Senate of PU Chandigarh.

            He is presently posted as Advisor to CEO, Tata, SIA Airlines(Vistara) and also the Chief Ethics Counsellor. He has been closely associated with all aspects of setting up this joint  venture airline right from its very inception and has been a member of the management team of the organisation throughout. He has contributed immensely to the deliberations of various university governing institutions and mechanisms.

Online Admission opens at USOL of Panjab University

Chandigarh September 22, 2021

Online Admission opens at University School of Open Learning (USOL) Panjab University, Chandigarh w.e.f. September 1st 2021 for Undergraduate programmes (BA, B.Com., B.Lis., B.Ed.) Postgraduate programmes (M.A. in English, Hindi, Punjabi, Sociology, Public Administration, Political Science, History, Economics, Education and M.Com.), eleven Advance diplomas and three Certificate Courses. USOL offers fee concessions/ freeships/ scholarships for needy students. Visit www.usoladmission.puchd.ac.in for online admission and all details. Register before October 11th 2021 for admission without late fees.

For enquiry 01722534302; 01722534308, email: usol@pu.ac.in

दलित नेता चरणजीत सिंह (चन्नी) की ताजपोशी, “ चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात” : रतनलाल कटारिया

पंचकुला 22 सितंबर:

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अखिल भारतीय महासचिव, केंद्र सरकार में जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रहे व अंबाला लोकसभा से सांसद रतनलाल कटारिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेने वाले दलित नेता चरणजीत सिंह (चन्नी) की ताजपोशी को चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात की संज्ञा दी है l

कटारिया ने कहा कि चन्नी के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के तुरंत बाद ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के इस बयान से कि विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, ऐसे बयान से तुरंत बिल्ली थैले से बाहर आ गई है l कटारिया ने श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों को इतना मूर्ख भी ना समझे कि दलितों को चुनाव के वक्त 100 दिन के मुख्यमंत्री का लालच देकर कांग्रेस पार्टी अपना राजनीतिक उल्लू सीधा कर लेगी l

आज का दलित समाज देश का एक जागरूक समाज है, वह अपने भले-बुरे को भलीभांति जानता है, दलित को चुनावी चेहरा बनाते हुए कांग्रेस पार्टी पंजाब में अपने डूबते हुए, जहाज को किसी कीमत पर नहीं बचा पाएगीl

 कौन नहीं जानता कि जिस पंजाब में पिछले  वर्षों में इतना बड़ा दलित स्कॉलरशिप का घोटाला हुआ और कांग्रेस पार्टी आंखें मूंदे बैठी रही l इसके ठीक विपरीत नरेंद्र मोदी जी ने दलित छात्रों को Committed Liability Formula से निजात दिलाते हुए 5 वर्षों के लिए दलित छात्रों के स्कॉलरशिप में 1,100 करोड़ रुपए से 59,000 करोड़ रुपए की वृद्धि कर दी, जिससे चार करोड़ दलित छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी l

कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है l नरेंद्र मोदी ने अपने 7 वर्षों के शासन काल में दलितों के उत्थान के लिए सैकड़ों योजनाये लागू की है l बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को राष्ट्रीय सम्मान देते हुए उन सभी 5 स्थलों को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है, जिन स्थानों से बाबा साहब की स्मृतियां जुड़ी हुई है l