Thursday, January 16

सतीश बंसल सिरसा:

गांव बाजेकां में एक दिवसीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप का समापन हुआ। चैम्पियनशिप में क्षेत्र में 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाजेकां व तलवाड़ा के बीच हुआ। तलवाड़ा टीम ने बाजेकां टीम को 18-16 के अंतर से हराकर पहला स्थान पाया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने शिरकत की और विजेता टीमों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड बाजेकां के मोहित को मिला। बाजेकां हैंडबॉल कमेटी के प्रधान दयाल कंबोज ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम आने वाली टीम को 5100 रुपये व सेकंड टीम को 3100 रुपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि खेलों में हार-जीत होती रहती है। दोनों ही एक सिक्के के पहलू है। हारने वाली टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए। खिलाडि़यों को हमेशा नशों से दूर रहना चाहिए। खेलों में नशों का कोई स्थान नहीं है। नशा खिलाड़ी ही नहीं, पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। खेलों में भाग लेने से शरीर भी स्वस्थ रहता है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को नगर पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस दौरान हैंडबॉल कमेटी सदस्यों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर बंसी लाल शर्मा, रामपाल सहारण, दयाल कंबोज, भगवती मौजूद थे।