Thursday, January 16

-अगर मांगे नहीं मानी गई तो 30 सितंबर के बाद लेंगे सख्त निर्णय
सतीश बंसल सिरसा
:

फल सब्जी पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाने के विरोध में एक बार पुनः सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने चेतावनी दी है। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन व हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के एक सांझे प्रतिनिधि मंडल ने मंडी आढ़तियों की समस्याओं व मांगों को लेकर चंडीगढ़ में सब्जी मंडी बोर्ड के मुख्य प्रशासक के साथ एक विशेष बैठक की, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अगर 30 सितंबर तक मांगे पूरी न हुई तो मंडियों को बंद करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष राज कक्कड़ व राजेंद्र ठकराल ने किया।

सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव गंगाराम बजाज ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के जनरल सेक्टरी गंगाराम बजाज, युवा प्रदेश अध्यक्ष अशीष परुथी, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन जांगू,  हरीश धमीजा, अमरनाथ बिरला अंबाला, नरेश कक्कड़, ओमप्रकाश रहेजा, दीपक कालरा, परमजीत सिंह तूर, मूलचंद बत्रा, रणवीर सिंह फरीदाबाद, अवतार जींद, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शामिल रहे।

प्रतिनिधि मंडल ने बैठक में अपनी बात मुख्य प्रशासक के सामने रखी। बैठक में यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार ने फल सब्जी पर एक बार फिर से 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाकर आढ़तियों को अफसरशाही के रहमोकर्म पर छोड़ दिया। पहले ही कोरोना के कारण व्यापार करना मुश्किल हो रहा है, ऊपर से चेकिंग के नाम पर बार बार आढ़तियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन पहले भी शहरों के आधार पर एकमुश्त मार्केट फीस लेने का सुझाव सरकार को दे चुकी है, लेकिन कई अफसर सरकार को बदनाम करने के लिए इस समस्या का समाधान नहीं होने देना चाह रहे हैं।

बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि 30 सितम्बर तक मुख्यमंत्री ने यूनियन से बात करके मांगों का समाधान नहीं किया तो प्रदेशभर की मंडियां हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगी।