सतीश बंसल, सिरसा:
कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 माह से चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में भारतीय किसान एकता की टीम ने भावदीन टोल प्लाजा पर छायादार पौधे बांटे और लंगर लगाया। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि एक शहीद के नाम पर एक पौधा लगाकर हर किसान उसको उसका पालन पोषण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह बता सकें कि कैसे हमारे किसानों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए अपने हकों के लिए दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष किया। इसी कडी में पौधा वितरण किया गया है व लंगर लगाया गया है।
आगामी 27 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम व भारत बंद रहेगा, इसलिए अपील है कि देश को पंूजीपतियों के हाथ गुलाम होने से बचाने के लिए किसानों को पूरा सहयोग करें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव गुरप्रीत सिंह गिल, युवा प्रदेशाध्यक्ष मैक्स साहुवाला, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद्र भाउ रोडी, प्रदेश सचिव गुरमीत नकौडा, युवा प्रदेश महासचिव गुरी सेखों मल्लेका, बलजिंद्र सिंह वैदवाला, दलजीत यिंह चहल, मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू, नवदीप सिधू, रविंद्र गिल, हलका सिरसा प्रधान निहाल सिंह बाजेकां, कमलजीत कौर सरपंच खाजाखेड़ा, वीरेंद्र रंधावा, उदय गिल सहित अनेक किसान मौजूद थे।