सतीश बंसल, सिरसा:
आर्टेमिल अस्पताल गुरूग्राम एवं लायंस क्लब सिरसा उमंग, लायंस क्लब आस्था, लायंस क्लब सिरसा ग्रेस व लायंस क्लब सिरसा लोकक्षित द्वारा जनता भवन के प्रांगण में निःशुल्क मेगा सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें 250 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी मोहित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अपने संबोधन में कहा कि मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। समाज भलाई के कार्य करके मन को अपार शांति का अनुभव होता है। मोहित ने कहा कि उनके दादा स्व. होशियारी लाल शर्मा ने राजनीति में रहकर ताउम्र समाजहित के काम किए, वे भी अपने दादा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की भलाई के कार्यों में पीछे नहीं रहेंगे।
उन्होंने क्लबों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में पूर्व जिला गर्वनर चंद्रशेखर मेहता व हरदीप सरकारिया विशेष तौर पर मौजूद रहे। मुख्यातिथि मोहित शर्मा का लॉयन पिन लगाकर स्वागत किया गया और शिविर में पहुंचने पर आभार जताया गया। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा शुगर, हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर सहित अनेक रोगों की जांच की गई और मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। शिविर आयोजकों ने मुख्यातिथि मोहित शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। लॉयंस क्लब सिरसा उमंग के प्रधान रवि अरोडा नेे आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर रवि अरोडा, सुरेंद्र साहुवाला, संदीप गोयल, हरबंस कामरा, सर्वजीत सिंह, हंस मेहता, राकेश बजाज, प्रदीप बजाज, गुरमेज कंबोज, प्रदीप सिंगला, प्रवीन महिपाल व प्रवीण नरुला सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।