इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का हुआ गठन, डॉ. रचना अग्रवाल बनी चार्टर प्रधान

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीता पूरी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
सतीश बंसल,  सिरसा:
इन्नरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 309 में एक क्लब और जुड़ गया है। इस क्लब को इन्नव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन द्वारा प्रायोजित किया गया है। क्लब गठन की औपचारिकताओं के बाद इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का गठन कर दिया गया है। क्लब की कमान डॉ. रचना अग्रवाल को सौंपी गई है। गत दिवस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की अध्यक्ष डॉ. रूपाली जिंदल, पूर्व प्रधान अनुभाअरोड़ा, कालांवाली की प्रधान गुल अरोड़ा उपस्थित हुई। क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी ने डॉ. रचना अग्रवाल को चार्टर प्रधान, निशा सर्राफ को चार्टर  सचिव, अंजु गोयल को कोषाध्यक्ष,  श्वेता गुप्ता को आईएसओ, मनीषा गुंबर को क्लब एडटिर व सीमा गोयल को प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त प्रधान डॉ. रचना अग्रवाल ने उपस्थित उनके क्लब की जननी रूपिन्द्र कंवर, क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती नीता पूरी व क्लब की जन्मदाता क्लब इन्नव्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की प्रधान डॉ. रूपाली जिंदल व उनकी पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास जताकर इन्नरव्हील क्लब सिरसा हाइट्स का गठन कर उन्हें उसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वे टीम के सभी सदस्यों को साथ लेकर बखूबी निभाने का प्रयास करेंगी और क्लब के नामकरण के अनुसार उसे समाजसेवा के अनंत कार्य करके उसे ऊंचाइयों पर लेकर जाने का प्रयास करेंगी। नवगठित क्लब ने दो सार्वजनिक पार्कों में 70 से अधिक पौधे रोपित कर अपने प्रोजेक्टों की शुरूआत भी कर दी है। क्लब द्वारा दो पार्कोंमें 35-35 पौधे लगाए। इस अवसर पर मान्या सिंघाची, नेहा गुप्ता, पारूल गुप्ता, आकांक्षा कंबोज, ईशा मेहता व डॉ. गुंजन सर्राफ मौजूद रहे।