महिला पुलिस पंचकूला नें जरुरतंमद महिलाओ को बांटे “सैनिटरी पैड” महिलाओ को किया जागरुक
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, के नेतृत्व में प्रंबधक महिला थाना पंचकूला निरिक्षक नेहा चौहान व दुर्गा शक्ति पंचकूला की टीम नें पंचकूला क्षेत्र नाडा साहिब, बीड घग्गर पंचकूला व अन्य क्षेत्र में जाकर जरुरतमंद 500 महिलाओ को “सैनिटरी पैड” महिलाओ को वितृरत किए और इसके साथ ही श्री मति रेणु माथुर काऊंसलर महिला थाना पंचकूला नें महिला को महिलाओ की सुरक्षा व हिफाजत के लिए हैल्पलाईन नम्बर 1091 व दुर्गा शक्ति एप के बारें भी जागरुक किया । और महिलाओ को इस कोविड-19 के सम्बन्ध में बचनें हेतु साफ सफाई का ध्यान ऱखनें बारें भी बताया गया । कि अपनें घर के आसपास भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे क्योकि गन्दगी कोई ना कोई बीमारी का रुप लें लेती है इसलिए खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें और किसी भी प्रकार की कोई महिला विरुद किसी प्रकार की सहायता के लिए 1091 महिला हैल्पलाईन पर सम्पर्क करें । ताकि पुलिस की टीम समयनुसार आपके पास पहुँचकर आपकी मदद कर सकें । और इसके अलावा डायल 112 पर भी काल करकें पुलिस सहायता, आगजनी , एम्बुलैस जैसी सहायता प्राप्त कर सकतें हो ।
- डीसीपी पंचकूला नें महालक्ष्मी ज्वैलर्स सैक्टर 08 पंचकूला घटनास्थल पर जाकर लिया जायाजा और किया मामला दर्ज
- डीसीपी पंचकूला नें नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 जाकर पीडित से बातचीत की औऱ अपराधियो को जल्द पकडनें का दिया आश्वान
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज सैक्टर 08 पंचकूला में महालक्ष्मी ज्वैलरी शाप लूट की वारदात के मामलें में डीसीपी पचंकूला श्री मोहित हांडा IPS, नें घटना स्थल मौका पर पहुँचकर मामलें का जायजा लिया और मौका पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र् सिह ढाण्डा मौका पर सीन आफ क्राईम टीम पंचकूला सहित मौका का मुआहना किया । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि पुलिस को अहम साक्ष्य मिले है जिनके आधार पर वारदात को अन्जाम देंनें वालें आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करकें सलाखो के पीछें भेजेगी । और इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला के द्वारा मामलें को लेकर टीम गठित की गई ताकि मामलें में वारदात का अन्जाम देनें वालें आरोपियो के खिलाफ धारा 394/398 भा.द.स व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और कहा कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, नें नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में जाकर पीडित संदीप वर्मा से बातचीत की और डाक्टर नें कहा पीडित अब जान के खतरें से बाहर है । डीसीपी नें विश्वास दिलाया जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगें ।