नयी दिल्ली – 17/09/2021:
को Friends Social Workers Association (Regd.) Market No. 5 N.I.T. Faridabad के प्रांगण में तीसरा विशाल COVID टीकाकरण का निशुल्क शिविर ESIC HOSPITAL N.I.T. 3 के डाक्टरों द्वारा लगाया गया। इस शिविर में 706 लोगों का रजिस्ट्रेशन संस्था के वर्दीधारी सदस्यों द्वारा किया गया और 652 लोगों को COVISHIELD का पहला व दूसरा टीका लगाया गया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 15/09/2021 को 424 लोगों का टीकाकरण इसी संस्था में किया गया।
विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, जिनके सहयोग से यह शिविर लगाया गया ने इस शिविर का अवलोकन किया और संस्था के वर्दीधारी स्वयंसेवकों, ESIC HOSPITAL के डॉक्टर व कर्मचारियों के काम की प्रशंसा की। शिविर में अधिक संख्या मै लोगों को देखते हुए कहा कि आगे भी यहां पर टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान श्री गुलशन सहगल, महासचिव श्री मुकेश मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष श्री के एल साहनी वा श्री प्रदीप मलहोत्रा, श्री राकेश मेहरा, श्री सतीश साहनी, श्री अनिल साहनी, श्री आशीष, श्री गगन अरोड़ा, श्री सुनील अरोड़ा, श्री सुनील महाजन, श्री सुरेन्द्र जयसवाल, श्री सुरेन्द्र कौल, श्री अशोक चोपड़ा, श्री जगदीश, श्री सत्यप्रकाश, श्री ओमप्रकाश और आकाश ने अपनी वर्दी डालकर इस शिविर को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।
इसके अलावा संस्था के कंप्यूटर सेंटर की अध्यापिका कुमारी दिव्या मल्होत्रा ने अपनी टीम के साथ पूर्ण सहयोग दिया व श्री मन्नू सिंह (समाजसेवी), श्री संजय जुनेजा (समाजसेवी) और मानवी मल्होत्रा ने भी इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान श्री गुलशन सहगल जी ने सभी को उनकी उत्कृष्ठ व निर्सवर्थ सेवा के लिए अपना आभार प्रकट किया।