पंचकूला 17 सितंबर:
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने आज पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करके उनसे आग्रह किया गया है कि श्री गोपाल गोलोक गऊशाला कैम्बवाला और साकेतडी़ के बीच लगभग 500 मीटर कच्चा रोड़ है जो ट्राइसिटी के उन श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन रहा है जो अपनी आस्था और विश्वास से अभिभूत हो कर कैम्बवाला स्थित गौकुल गोलोक गऊशाला में गायों को चारा खिलाने या अन्य धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने के लिए के लिए जाते हैं उनको इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
उन्होंने राज्यपाल को बताया कि चण्डीगढ़ की लगभग सभी सड़कें बेहतर किस्म की है, लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से गोकुल गोलोक गऊशाला के बार- बार चण्डीगढ़ प्रशासन से विनम्र निवेदन करने के उपरांत भी इस समस्या का निदान आज तक भी संभव नहीं हो पाया है।
चन्द्र मोहन ने श्री पुरोहित को गऊशाला की और से जो रीप्रजैन्टेशन दिया गया है उसमें बताया गया है कि इस गऊशाला में लगभग 400 देशी गाय हैं और इनकी देखभाल दान- दाताओं द्वारा दिए गए दान से की जा रही है। शास्त्रों में ऐसा उल्लेख किया गया है कि गऊ माता में 84000 देवी-देवता वास करते हैं।
चन्द्र मोहन ने राज्यपाल पुरोहित से अनुरोध किया है कि वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से इस मामले में रूचि लेकर इस अधूरे सड़क निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के अधिकारियों को आदेश देने की अनुकम्पा करें और इसके साथ ही वह स्वयं भी इस गऊशाला का दौरा करके पुण्य के भागी बने। इस उपकार के लिए गोभक्त आपके सदैव ही आभारी रहेंगे।
इस प्रतिनिधि मंडल में चन्द्र मोहन के साथ—— उपस्थित थे।हेमन्त किगंर दीवान,राजनैतिक सचिव,(चंद्रमोहन)