गांव केलनिया में सिलाई सैंटर का हुआ शुभारंभ

सतीश बंसल, सिरसा:

जन शिक्षण संस्थान सिरसा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांव केलनिया में एक नए सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया। संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. कुमुद बांसल के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए पूरे जिला में व्यावसायिक उपकेंद्र संचालित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि गांव केलनिया में सिलाई केंद्र का शुभारंभ प्रबंधक समिति के सदस्य एवं पार्षद प्रतिनिधि कर्मजीत सिंह ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान में महिलाएं प्रशिक्षण हासिल कर स्वावलंबी बनेंगी व स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ पाएगी। इसी कड़ी में संस्थान कटिबद्ध है। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार, प्रशिक्षिका सरोज सेठी सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।