आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों/गतिविधियों में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय ध्वजों की खरीद करें विभाग-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी खादी के उत्पाद खरीदने की की गई थी अपील-उपायुक्त
- इससे राष्ट्रीय ध्वज बनाने वाले कारीगरों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा और प्लास्टिक आदि से बने ध्वजों के उपयोग को रोकने मे भी मदद मिलेगी
पंचकूला, 15 सितंबर:
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों/गतिविधियों में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय ध्वजों की खरीद की जाये।
उपायुक्त ने बताया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए भारत के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 मार्च 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव को लांच किया गया था जो 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए राष्ट्रीय ध्वज की थोक में खरीद की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री द्वारा 25 जुलाई 2021 को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी खादी के उत्पाद खरीदने की अपील की गई थी और यह भी कहा गया था कि इसे ‘जन सेवा’ एवं ‘राष्ट्र सेवा’ के समान रखा जाये।
उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोदयोग आयेाग द्वारा सभी आकारों में राष्ट्रीय ध्वजो का उत्पादन किया गया है। राष्ट्रीय ध्वजों को खादी कारीगरों द्वारा अत्यंत सटीकता और बीआईएस के मानको के आधार पर बनाया गया है। यद्यपि यह राष्ट्रीय ध्वज बनाने वाले कारीगरों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचायेगा और यह प्लास्टिक आदि से बने ध्वजों के उपयोग को रोकने मे भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इन राष्ट्रीय ध्वजों को खादी भवन के अतिरिक्त खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के ई-पोर्टल www.khadiindia.gov.in और GeM portal पर भी खरीदा जा सकता है।