आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 18 सितंबर को सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर किया जायेगा एक कार्यक्रम का आयोजन-प्रदीप कुमार

  • भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासकीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती माधवी अग्रवाल होंगी मुख्य अतिथि
  • नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
  • – फ्रीडम रन का भी किया जायेगा आयोजन

 
पंचकूला, 15 सितंबर:

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा 18 सितंबर को प्रातः 8 बजे पंचकलूा के सेक्टर -2 स्थित  मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लगभग 75-100 महिलाएं एवं पुरूष भाग लेंगे।

इस संबध में जानकारी देते हुए  नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासकीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती माधवी अग्रवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी जबकि पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  राज्य निदेशक मधु चांदनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामई उपस्थिति भी रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फ्रीडम रन का आयोजन किया जायेगा जो सेक्टर- 2 स्थित मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक से शुरू होकर नाडा साहिब गुरूद्वारा परिसर में सम्पन्न होगी।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में प्रोटोकाॅल का खास ध्यान रखा जायेगा।