Thursday, January 16

7 बॉक्सरों ने जीते गोल्ड मैडल, 23 युवाओं ने प्रतियोगिता में लिया था भाग

सतीश बंसल  सिरसा:

एसएम बॉक्सिंग क्लब सोनीपत में 10 से 13 सितंबर तक आयोजित बीडीएफआई चौथी सब जुनियर, जुनियर, यूथ, सीनियर पुरुष व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्पोट्र्स विजन एकेडमी के बॉक्सरों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम चमकाया है। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सिरसा से कुल 23 युवाओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें से 7 प्रतिभागियों ने गोल्ड मैडल हासिल किया। यूथ नैशनल बॉक्सिंग के 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले निशु को बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इनमें यूथ में 48 किलोग्राम भार वर्ग में गौतम, 57 किलोग्राम में निशु, सीनियर में 54 किलोग्राम भार वर्ग में अमन कुमार व 52 किलोग्राम में हिमानी, जूनियर में 75 किलोग्राम में जेम्स, सब जूनियर में 70 किलोग्राम भार वर्ग में हितेश व 70 किलोग्राम से अधिक में विहान ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। इसके अलावा यूथ में अमन ने 51 किलोग्राम, मनदीप ने 67 किलोग्राम, सीनियर में 51 किलोग्राम में चंदन, जूनियर में 4 किलोग्राम मेें मुकेश, 50 किलोग्राम में राहुल, पारस ने 63 किलोग्राम, सब जूनियर में  38 किलोग्राम में रेहान, देव 40 किलोग्राम में सिल्वर मैडल हासिल किया। वहीं यूथ में 75 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल, सीनियर के 60 किलोग्राम भार वर्ग में अजय कुमार, जूनियर में 66 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वदीप, सब जूनियर 43 किलोग्राम में शुभम, 55 किलोग्राम भार वर्ग में सुजल व 58 किलोग्राम भार वर्ग में दिव्यांशु ने कांस्य पदक हासिल किया। राहुल शर्मा ने सभी युवाओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शर्मा ने बताया कि वे पिछले 18 वर्षों से गरीब युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं। यहां से कोचिंग लेकर अनेकों युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।