Wednesday, January 15

सतीश बंसल  सिरसा:

राजकीय हिंदी अध्यापक संघ-0069 द्वारा श्री युवक साहित्य सदन के सभागार में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हिंदी शिक्षकों एवं साहित्यिकारों को हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, जबकि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेेंद्र बंसल, आर्य समाज के प्रधान अशोक वर्मा, जिला प्रवक्ता सलाह शालू भारद्वाज प्राध्यापिका, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. वेदपाल आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम अध्यक्ष की जिम्मेदारी जयप्रकाश हिंदी शिक्षक ने, जबकि संयोजक की जिम्मेदारी संदीप सैनी ने संभाली। मुख्य वक्ता डॉ राजकुमार निजात रहे । मंच संचालन मदन वर्मा और संदीप सैनी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्यातिथि आत्मप्रकाश मेहरा ने हिंदी के गौरवशाली इतिहास एवं वर्तमान समय में हिंदी की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंधानुकरण करने की बजाय हमारी मूल संस्कृति और भाषा की महत्ता को समझना होगा और अपने व्यवहार में हिंदी का प्रयोग सम्मान के साथ  करना होगा तभी हम हिंदी को उसका वास्तविक स्थान दिलाने में सफल होंगे।

विशिष्ट अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में हिंदी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं संवर्धन में हिंदी का योगदान उल्लेखनीय है। अपने अध्यक्षीय भाषण में जयप्रकाश ने बताया कि हिंदी सेवियों के सम्मान में कोई भी कार्यक्रम लंबे अरसे से नहीं किया था, इसलिए राजकीय हिंदी अध्यापक संघ ने इस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई और प्रतिवर्ष हिंदी ‌सेवियों के सम्मान के साथ हिंदी दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने हिंदी और हिंदी शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय और सौतेले व्यवहार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी के ‌पद‌ समाप्त कर दिए गए हैं। 2016 से पदोन्नति ‌के‌ मामले लटके हुए हैं। नीलम रानी बनाम राज्य मामले में वेतनमान 18460/- के अनुसार  सिर्फ सिरसा जिला के ‌हिंदी अध्यापकों को छोड़कर पूरे प्रदेश भर के हिंदी अध्यापकों व समान वेतनमान और ग्रेड वाले गणित, सामाजिक, विज्ञान आदि अध्यापकों को 18460/- का लाभ मिल चुका है।

कार्यक्रम में राजेन्द्र गुप्ता, बलबीर चंद, सुभाष चंद्र, सुनीता मेहता, सरला देवी, परमजीत कौर, साहित्यकार डॉ. राजकुमार निजात व डॉ. ज्ञानप्रकाश पीयूष को  हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, मनजिंद्र कौर, सरोज देवी, सुनीता सैनी,महेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, रामजी लाल, फलकू राम,दर्शन कुमार, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, प्रहलाद राम, सोहनलाल, जोतराम, किरण कांत शर्मा, युवराज, जसवंत सिंह, सुरेश कुमार पतली डाबर सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।