चंडीगढ़ में लगाए गए दो रक्तदान शिविर 58 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
चंडीगढ़ 15 सितंबर 2021:
विश्वास फाउंडेशन व डॉक्टर कोचर हाउस ऑफ स्माइल्स उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ दंत चिकित्सालय ने मिलकर चंडीगढ़ सेक्टर 21 व सेक्टर 34 में दो रक्तदान शिविर लगाए। इन रक्तदान शिविरों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। सेक्टर 21 में लगाए गए रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया। सेक्टर 34 में लगाए गए रक्तदान शिविर में रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चले। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। कुल 58 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाने के लिए रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर का उद्घाटन डॉक्टर कोचर हाउस ऑफ स्माइल्स के निर्देशक डॉक्टर पराग कोचर व डॉक्टर मनीषा कोचर के करकमलों द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में उनकी टीम ने खून मेहनत की। डॉक्टर पराग कोचर व डॉक्टर मनीषा कोचर ने बताया कि इस दौरान महामारी के अस्पतालों में खून की कमी चल रही है और हमने ब्लड बैंकों की सहायता के लिए इस शिविर का आयोजन किया। इस महामारी के दौरान डॉ. कोचर हाउस ऑफ स्माइल्स घर पर दंत चिकित्सा उपचार प्रदान करके लोगों की मदद कर रहा है। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, समृति चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी प्रीति विश्वास, मंजुला गुलाटी, सुमन जैन, वरिंद्र गांधी, अविनाश शर्मा व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।