Tuesday, January 28

पंचकूला 15 सितंबर:

स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के तत्वाधान में परिवर्तन एन जी ओ  ने  अधिक  से अधिक लोगों को जागरूक कर 450 से भी ज्यादा  वैक्सीनेशन लगवाए । बाल्मीकि  मंदिर इंदिरा कालोनी  सेक्टर 17 पंचकूला में तीन दिवसीय वकसीनैशन कैम्प  का  कालोनीवासियों ने भरपूर लाभ उठाया ।परिवर्तन की फाउंडर  रेणुका शर्मा ने बताया कि सभी को जागरूक करके वैक्सीनेशन के कैंप का सहयोगी बनना हमारे लिए सौभाग्यशाली रहा ।

कैंप के आखिरी दिन आशा वर्कर्स  को प्रशस्ति  सर्टिफिकेट  से समान्नित किया गया । कैम्प के दौरान ज्योति वर्मा की पुस्तक भावों की भोली रेखाएं भी रिलीज  केरके हिंदी दिवस मनाया व मंदिर के हाल के लिए एक सीलिंग फैन भी लगवाया गया ।  एनजीओ परिवर्तन में शुरू से लोक भलाई के काम में लगा हुआ है और अब क्योंकि वैक्सीन ही करोना का एकमात्र समाधान है इसलिए पूरा जोर वकसीनैशन   पर है व संस्था समय  समय  पर  जागरूकता अभियान चलाकर विश्व के सबसे बड़े  वैक्सीनेशन अभियान  को सफल बनाने में लगा हुआ है ।